/mayapuri/media/media_files/2025/11/20/family-man-season-3-release-2025-11-20-15-17-23.jpg)
Family Man Season 3 Release Date: मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन (Family Man Season 3) की रिलीज डेट लगभग करीब आ गई है. पहले आए सीजन देशभर में धूम मचा चुकी थी. एक अंडरकवर एजेंट की रोमांचक कहानी, जो अपने परिवार और खतरनाक मिशनों के बीच फंसा रहता है जो दर्शकों को शुरुआत से ही बांधे रखती आई है. यही कारण है कि तीसरे सीजन के लिए क्रेज़ लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि मनोज बाजपेयी की सीरीज 'द फैमिली मैन' कब और कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी.
Family Man Season 3 Release Date: ‘द फैमिली मैन 3’ को लेकर राज और डीके ने किया बड़ा खुलासा
इस दिन रिलीज होगी 'द फैमिली मैन 3'? (Family Man Season 3 Release Date)
आपको बता दें कि 'द फैमिली मैन सीजन 3' में इस बार कुछ नए चेहरे नजर आएंगे. मनोज बाजपेयी, प्रियामणि और शारिब हाशमी के अलावा, एक्टर जयदीप अहलावत और एक्ट्रेस निमरत कौर भी इस सीरीज़ में शामिल हो गए हैं. राज, डीके और सुमन कुमार ने इसे लिखा है, सुमित अरोड़ा ने डायलॉग लिखे हैं. इस सीरीज़ को राज और डीके ने डायरेक्ट किया है. इस सीज़न में सुमन कुमार और तुषार सेठी भी डायरेक्टर के तौर पर जुड़े हैं. द फैमिली मैन 3 ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 21 नवंबर को रिलीज होगी.
'द फैमिली मैन सीजन 3' की कहानी क्या हैं? (Family Man Season 3 Plot)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/20/manoj-bajpayee-2025-11-20-15-13-07.jpg)
द फैमिली मैन सीजन 3 श्रीकांत तिवारी के लिए एक नया और बहुत बड़ा खतरा लेकर आएगा. इस बार, खतरा न सिर्फ देश को टारगेट करेगा बल्कि उनके घर तक भी पहुंचेगा. श्रीकांत को हाई-स्टेक्स मिशन संभालते हुए अपने परिवार की रक्षा करनी होगी. आने वाले सीजन में दो दमदार नए विलेन आएंगे, (Family Man Season 3 Plot) जिनका रोल जयदीप अहलावत रुक्मा और निमरत कौर मीरा करेंगी. उनके किरदारों से उम्मीद है कि वे श्रीकांत के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी करेंगे, उन्हें मुश्किल फैसले लेने पर मजबूर करेंगे और कहानी को और डार्क, इमोशनल और दिलचस्प बनाएंगे.
थ्रिल और कॉमेडी का बैलेंस हैं 'द फैमिली मैन 3' (The Family Man 3 is a balance of thrill and comedy)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/20/the-family-man-season-3-series-2025-11-20-15-13-07.jpg)
'द फैमिली मैन' जासूसी पर बना एक अनोखा शो है जिसमें कॉमेडी तो है, लेकिन यह स्पूफ नहीं है. इस नाजुक बैलेंस को बनाने के बारे में बात करते हुए राज ने कहा,“यह शो जियोपॉलिटिक्स, कल्चर और अंदर के ह्यूमर का बैलेंस है. यह मुश्किल है. मुझे याद है जब हमने द फैमिली मैन बाइबिल लिखी थी. यह अमेज़न प्राइम के आने से पहले की बात है, और हम शो बनाने की कोशिश कर रहे थे. हमारे पास आने के लिए कोई प्लेटफॉर्म नहीं था. जब यह सब शुरू होने वाला था, तो US के एक क्रिएटर, जिसे वह बाइबिल चेक करने के लिए दी गई थी.‘यह शो नहीं चलेगा. इसे मत करो”.
The Family Man Season 3 Trailer Launch में Manoj Bajpai बोले, ‘श्रीकांत तिवारी हम सबके भीतर है’
राज ने कही ये बात
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/20/the-family-man-3-2025-11-20-15-13-07.jpg)
अपनी बात तो जारी रखते हुए राज ने आगे कहा कि, “उन्होंने वजह बताई कि आप दो जॉनर को इस तरह नहीं जोड़ सकते. दुनिया भर में कोई स्पाई शो या इस तरह का कोई शो नहीं आया है. वे आमतौर पर एक्शन, ड्रामा या क्राइम जॉनर में होते हैं. इस जॉनर में कोई कॉमेडी नहीं है. जब कॉमेडी होती है, तो वह स्पूफ बन जाती है और स्पूफी वाले (स्पाई शो) भी आए हैं. लेकिन हमें लगा कि यह बैलेंस हमारे लिए जरूरी है”.
Frequently Asked Questions (FAQ)
1. द फैमिली मैन सीजन 3 की रिलीज़ डेट क्या है? (What is the release date of The Family Man Season 3?)
सीजन 3 21 नवम्बर 2025 को ओटीटी पर रिलीज़ होगा.
2. यह सीरीज़ किस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी? (On which platform will it stream?)
यह सीजन Amazon Prime Video पर रिलीज़ होगा.
3. सीजन 3 में क्या नया होगा? (What’s new in Season 3?)
इस बार श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) को नए खतरों का सामना करना पड़ेगा — न सिर्फ बाहरी दुश्मनों से, बल्कि उसके अपने एजेंसी TASC के अंदर से भी.
4. नए कलाकार कौन-कौन हैं इस सीजन में? (Who are the new cast members in this season?)
– जदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) इस सीजन में मुख्य प्रतिपक्षी की भूमिका निभा रहे हैं.
– निमरत कौर (Nimrat Kaur) भी इस सीजन में शामिल हैं.
– साथ ही पिछले सीज़न के कई प्रिय पात्र लौट रहे हैं — जैसे कि Sharib Hashmi, Priyamani, Ashlesha Thakur, आदि.
Herzindagi
5. सीज़न 3 की कहानी किस पर केंद्रित है? (What is the storyline of Season 3 about?)
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सीज़न में एक बड़ी राजनीतिक-स्पायिंग कहानी है: श्रीकांत को एक नई और खतरनाक चाल से निपटना होगा, उसके जीवन को न सिर्फ खतरों में, बल्कि परिवार और देश के हितों के बीच संतुलन बनाए रखने की चुनौती मिलेगी.
Tags : Family Man | family man 3 | manoj bajpayee family man | the family man 3 | The Family Man 3 Release Date | The Family Man 3 update | The Family Man Season 3 | Manoj Bajpayee
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)