Advertisment

Homebound OTT Release: कब और कौन से OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ईशान खट्टर-विशाल जेठवा की होमबाउंड!

ओटीटी: Homebound OTT Release: ईशान खट्टर, विशाल जेठवा की 'होमबाउंड' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही हैं. जानिए फिल्म कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.

New Update
Homebound OTT Release
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Homebound OTT Release: ईशान खट्टर (Ishaan Khatter), विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) स्टारर 'होमबाउंड' (Homebound) 26 सितंबर को  सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म 'होमबाउंड' को क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से मिली- जुली प्रतिक्रिया (Homebound Review) मिली थी.अब सिनेमाघरों में रिलीज के लगभग दो महीने बाद 'होमबाउंड' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर (Homebound OTT Release)  रिलीज होने जा रही हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं फिल्म कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. 

Advertisment

Homebound Box Office Collection: ईशान खट्टर और जान्हवी की 'होमबाउंड' ने तोड़ा बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड?

इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी होमबाउंड? (Homebound to release on OTT on this day?)

आपको बता दें कि आज, 20 नवंबर को नेटफ्लिक्स ने अनाउंस किया कि नीरज घायवान की फिल्म होमबाउंड 21 नवंबर से उनके प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "घर का लंबा रास्ता. एक दोस्त जो घर जैसा लगता है. बचपन के दो दोस्त इज्ज़त की ज़िंदगी जीने की कोशिश करते हैं, लेकिन अभी एक लंबी लड़ाई जीतनी है. 98वें ऑस्कर में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के लिए इंडिया का ऑफिशियल सिलेक्शन, होमबाउंड, 21 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर आ रहा है."

होमबाउंड की कहानी (Homebound Plot)

होमबाउंड की कहानी दो दोस्तों चंदन कुमार (विशाल जेठवा) और मोहम्मद शोएब अली (ईशान खट्टर) की है, जो जातीय और धार्मिक असमानताओं से घिरे मापुर गांव में पले-बढ़े हैं. उनका सपना है पुलिस बल में नौकरी पाना ताकि (Homebound Movie Review)  उन्हें सम्मान मिल सके और समाज के तिरस्कार से बचा जा सके. (Homebound Movie Review) परीक्षा के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उनकी मुलाकात सुधा भारती (जाह्नवी कपूर) से होती है. परीक्षा में चंदन सफल हो जाता है जबकि शोएब असफल, और यही उनकी दोस्ती पर असर डालता है. परंतु जल्द ही परिणाम पर रोक लग जाती है. इस दौरान चंदन और सुधा का रिश्ता गहराता है. मजबूरी में चंदन और शोएब सूरत की मिल में नौकरी करने लगते हैं, तभी कोरोना और लॉकडाउन की मार उन्हें घर से दूर और संघर्षों में डाल देती है.

होमबाउंड की स्टारकास्ट

Janhvi Kapoor film Homebound

होमबाउंड में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा, जान्हवी कपूर, शालिनी वत्स, हर्षिका परमार, पंकज दुबे, श्रीदर दुबे मुख्य भूमिका में नजर आए.

Armaan Malik: अमाल–अरमान के इमोशनल मिलन पर बोले पिता डब्बू मलिक

कान्स और टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में छाई होमबाउंड (Homebound at Cannes Film Festival)

 मई में आयोजित इस फेस्टिवल में 'होमबाउंड' को अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में चुना गया था. 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में फिल्म देखने के बाद, दर्शकों ने लगभग नौ मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाईं. वहीं ईशान खट्टर ने टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में हिस्सा लिया. फिल्म रिलीज से पहले 'होमबाउंड' ने टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में पीपल्स चॉइस अवार्ड जीता था. यह टीआईएफएफ 2025 में पीपल्स चॉइस अवार्ड्स में दूसरे स्थान पर भी रही.

Family Man Season 3 Release Date: ‘द फैमिली मैन 3’ इस दिन OTT पर होगी रिलीज

Ishaan Khatter in LV at TIFF red carpet for Homebound premiere (2)

Ishaan Khatter in LV at TIFF red carpet for Homebound premiere (4)

Ishaan Khatter in LV at TIFF red carpet for Homebound premiere (3)

Ishaan Khatter in LV at TIFF red carpet for Homebound premiere (1)

Vishal Jethwa, Janhvi Kapoor, and Ishaan Khatter come to Toronto for the #TIFF50 North American

Ishaan Khatter in LV at TIFF red carpet for Homebound premiere (1)

Vishal Jethwa, Janhvi Kapoor, and Ishaan Khatter come to Toronto for the #TIFF50 North American  (1)

Frequently Asked Questions (FAQ)

1. होमबाउंड की ओटीटी रिलीज़ कब है? (When is Homebound coming to OTT?)

होमबाउंड डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 21 नवंबर 2025 से स्ट्रीम होगी. 

2. होमबाउंड कहां देखी जा सकती है? (On which platform can I watch Homebound?)

यह फिल्म Netflix पर उपलब्ध होगी. 

3. यह कब थिएटर्स में रिलीज़ हुई थी? (When was Homebound released in theatres?)

फिल्म थिएटर में 26 सितंबर 2025 को रिलीज़ हुई थी. 

4. होमबाउंड की कहानी क्या है? (What is the story of Homebound?)

फिल्म दो बचपन के दोस्तों  शोएब (ईशान खट्टर) और चंदन (विशाल जेठवा)  की कहानी है, जो पुलिस जॉब पाने का सपना देखते हैं. उनकी दोस्ती और सामाजिक असमानताओं के बीच संघर्ष दिखाया गया है.

Tags : Homebound film | Homebound Trailer | Homebound Release Date 

Advertisment
Latest Stories