/mayapuri/media/media_files/2025/04/29/ZlTlI7rpSIHck3ntizYp.jpg)
Criminal Justice - A Family Matter teaser: जियोहॉटस्टार (JioHotstar) की पॉपुलर सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' ( Criminal Justice) के पिछले तीन सीजन दर्शकों को खूब पसंद आए थे. दर्शक काफी समय से पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' के चौथे सीजन (Criminal Justice season 4) का ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब मेकर्स ने दर्शकों का इंतजार खत्म करते हुए 'क्रिमिनल जस्टिस' के चौथे सीजन यानी क्रिमिनल जस्टिस - ए फैमिली मैटर का टीजर (Criminal Justice - A Family Matter teaser) रिलीज कर दिया हैं. टीजर में पंकज त्रिपाठी एक ऐसे मर्डर केस से निपट रहे हैं जो एक उग्र प्रेम संबंध के इर्द-गिर्द घूमता है, जिसमें ज़्यादा जोखिम और दांव हैं.
क्रिमिनल जस्टिस के चौथे सीजन का टीजर आउट
आपको बता दें मेकर्स ने क्रिमिनल जस्टिस - ए फैमिली मैटर का टीजर आज, 29 अप्रैल को रिलीज कर दिया हैं. क्रिमिनल जस्टिस के चौथे सीजन का टीजर सुरवीन चावला द्वारा माधव मिश्रा की कानूनी विशेषज्ञता की तलाश करने और अपने केस में मदद के लिए उनके दरवाजे पर दस्तक देने से शुरू होता है. इसके बाद पुलिस की गिरफ्तारी, रोमांटिक अंडरटोन और घरेलू दुर्व्यवहार के संकेतों सहित गहन क्षणों का एक मनोरंजक मोंटाज है. टीजर में पंकज त्रिपाठी के मजाकिया पल भी दिखाए गए हैं, जो संकेत देते हैं कि शो के निर्माता अपने मूल स्वर और शैली के प्रति वफादार रहे हैं, जो पहले सीज़न से ही एक पहचान रही है.
22 मई को JioHotstar पर स्ट्रीम होना शुरू होगा क्रिमिनल जस्टिस का चौथा सीजन (The series will stream on May 22 on JioHotstar)
वहीं क्रिमिनल जस्टिस - ए फैमिली मैटर 22 मई को JioHotstar पर स्ट्रीम होना शुरू होगा. रोहन सिप्पी द्वारा निर्देशित, इस शो का निर्माण बीबीसी स्टूडियो के सहयोग से अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है. इस सीजन में मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, मीता वशिष्ठ, आशा नेगी, श्वेता बसु प्रसाद, खुशबू अत्रे और बरखा सिंह भी नजर आएंगे.
शो में वापसी पर बोले पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi on Criminal Justice - A Family Matter)
वहीं सीरीज क्रिमिनल जस्टिस - ए फैमिली मैटर में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा, “क्रिमिनल जस्टिस मेरे लिए घर वापसी जैसा है. जब भी मैं माधव मिश्रा के रूप में वापस आता हूं, तो यह एक पुराने दोस्त से फिर से मिलने जैसा है, जिसके पास मुझे सिखाने के लिए अभी भी कुछ नया है. उनमें एक ईमानदारी और गर्मजोशी है, जिसे दर्शकों ने हर सीजन में बनाए रखा है. वह प्यार बेहद विनम्र करने वाला है. माधव सिर्फ एक किरदार नहीं है जिसे मैं निभाता हूं- वह कोई ऐसा व्यक्ति है जिसे मैं अपने साथ लेकर चलता हूं. और प्रत्येक अध्याय के साथ, यह बंधन और भी मजबूत होता जाता है. मैं वापस आकर रोमांचित हूं और प्रशंसकों के एक बार फिर कोर्टरूम में हमारे साथ जुड़ने का इंतजार नहीं कर सकता”.
निर्देशक रोहन सिप्पी ने पंकज त्रिपाठी संग काम करने पर शेयर किए अपने विचार
वहीं निर्देशक रोहन सिप्पी ने पंकज त्रिपाठी के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए कहा, "और फिर से इस सीजन में एक शक्तिशाली नई कास्ट भी शामिल है, जो शानदार तरीके से उनका किरदार निभाते हैं और एक अनूठी कानूनी ड्रामा थ्रिलर को आकार देते हैं, जिसे दर्शक वास्तव में पसंद करेंगे. हमें उम्मीद है कि यह उस महान विरासत को आगे बढ़ाएगा जिसे हमने JioHotstar की अविश्वसनीय टीम के साथ बनाया है क्योंकि वे 4वें सीजन को व्यापक दर्शकों तक ले जा रहे हैं".
Tags : Criminal Justice 2 | Criminal Justice 4 | Criminal Justice 3
Read More: