ओटीटी :The Indrani Mukerjea Story Trailer: साल 2012 में शीना बोरा मर्डर केस ने पूरे देश में सनसनी मचा दी थी, जिसके आरोप में इंद्राणी मुखर्जी साल 2015 में जेल भी गईं. वहीं इंद्राणी मुखर्जी आगामी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री श्रृंखला 'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ' (The Indrani Mukerjea Story: Buried Truth) में शीना बोरा हत्याकांड के बारे में विवरण साझा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस बीच अब 'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ' का ट्रेलर मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया हैं.
डॉक्यूमेंट्री में खुलेंगे शीना बोरा हत्याकांड के कई राज
बता दे 'द इंद्राणी मुखर्जी: बरीड ट्रुथ' का ट्रेलर आज 12 फरवरी 2024 रिलीज हो गया है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज किए गए ट्रेलर में शीना बोरा की मौत से लेकर इंद्राणी की गिरफ्तारी तक हर पहलू को विस्तार से दिखाया गया है. वहीं 'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ' डॉक्यूमेंट्री इंद्राणी मुखर्जी की जिंदगी पर आधारित होगी. ये डॉक्यूमेंट्री 23 फरवरी 2024 से अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में स्ट्रीम होगी. इस डॉक्यूमेंट्री में शाना लेवी और उराज बहल अहम भूमिका निभा रहे हैं.
साल 2015 में इंद्राणी मुखर्जी को हुई थी जेल
मई 2022 में, सुप्रीम कोर्ट ने 2012 के हाई-प्रोफाइल शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी पूर्व मीडिया कार्यकारी इंद्राणी मुखर्जी को जमानत दे दी. मुंबई में स्थित मुंबई मेट्रो वन के लिए काम करने वाली एक कार्यकारी शीना बोरा के 24 अप्रैल, 2012 को लापता होने के बाद हत्या का मामला कई मौकों पर सुर्खियों में आया. अगस्त 2015 में, मुंबई पुलिस ने इंद्राणी की मां इंद्राणी, पूर्व मीडिया कार्यकारी पीटर मुखर्जी, इंद्राणी के पूर्व पति को गिरफ्तार कर लिया. पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्यामवर राय पर कथित तौर पर उसका अपहरण करने और हत्या करने और बाद में शीना की लाश को जलाने का आरोप है.
sheena bora, the indrani mukerjea story buried truth, the indrani mukerjea, indrani mukerjea, what was the sheena bora murder mystery
Read More-
शेखर कपूर ने फिल्म मिस्टर इंडिया 2 की स्क्रिप्ट को लेकर किया ये खुलासा
Mithun Chakraborty की सेहत में हुआ सुधार, एक्टर जल्द होंगे डिसचार्ज
एल्विश यादव ने रेस्टोरेंट में शख्स को मारा थप्पड़,कहा-'मैं ऐसा ही हूं'
जब करीना-सैफ की शादी पर सलमान ने दिया था रिएक्शन,कहा-'गलत खान से शादी'