Advertisment

इस साल OTT पर छाए इन वेब सीरीज़ के नए सीजन

ओटीटी: डिजिटल प्लेटफार्म पर इस साल पहले टेलीकास्ट हुए शोज और वेब सीरीज के नए सीजन की बहार दिखने को मिली. आज हम यहां 2024 में आए कुछ वेब सीरीज और शोज के बारे में जानेंगे.

New Update
ott-series
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00
वैसे तो इस साल (2024)  पुष्पा 2, स्त्री 2, कल्कि 2898 AD, फ़ाइटर, सिंघम अगेन, भूलभुलैया 3, विक्की विद्या का वो वाला वीडियो और जिगरा जैसे बड़े स्टार्स से सजी फिल्में आई. वहीँ डिजिटल प्लेटफार्म पर इस साल पहले टेलीकास्ट हुए शोज और वेब सीरीज के नए सीजन की बहार दिखने को मिली, जो हिट साबित हुए. 
आज हम इस आर्टिकल में 2024 में आए कुछ वेब सीरीज और शोज के बारे में जानेंगे, जिनके नए सीजन आए हैं. 

ताजा खबर 2

Taaza Khabar Season 2 Release Date: Bhuvan Bam starrer Taaza Khabar 2 to  release on Disney+ Hotstar on September 27, 2024, Entertainment News |  Times Now Navbharat
इस साल भुवन बाम, जावेद जाफरी और श्रिया पिलगांवकर की वेब सीरीज 'ताजा खबर का सीजन 2' आया. इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. 

हाफ लव हाफ अरेंज 2

Half Love Half Arranged Season 2 Review:वेद,जोगी और लंदन के बीच किसे सुनेगी  रिया

साल 20 24 में मानवी गगरू और करण वाही की हाफ लव हाफ अरेंज का सीजन 2 आया. सीजन 2 में ऋत्विक धनजानी भी है. यह अमेजन और  एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध है. 

मिथ्या 2 :द डार्कर चैप्टर

Mithya-2 Release Date In Hindi: मिथ्या का दूसरा सीजन, 'मिथ्या: द डार्कर  चैप्टर' जल्द होगा रिलीज़, जानिए क्या है प्लेटफार्म और रिलीज डेट?

वेब सीरीज़ 'मिथ्या'  का दूसरा सीज़न, 'मिथ्या: द डार्कर चैप्टर', नवंबर, 2024 को ज़ी5 पर रिलीज़ हुआ.  इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर देख सकते हैं. 

ये काली काली आंखें 2 

Watch ये काली काली आंखें | Netflix Official Site
इस रोमांटिक क्राइम थ्रिलर सीरीज़ में ताहिर राज भसीन, आंचल सिंह, श्वेता त्रिपाठी, सौरभ शुक्ला, गुरमीत चौधरी और अरुणोदय सिंह जैसे कलाकार हैं. यह सीरीज़ नेटफ़्लिक्स पर उपलब्ध है.   

बंदिश बैंडिट्स सीजन 2

बंदिश बैंडिट्स सीजन 2 के साथ दस्तक देने को तैयार, रिलीज हुआ शो का पहला गाना  'घर आ माही' - Bandish Bandits Season 2 Ghar Aa Maahi Song Ritwik Bhowmik  Shreya amazon

संगीत पर आधारित इस वेब सीरीज़ का दूसरा सीजन भी इसी साल आया.  इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 

द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2 

The Great Indian Kapil Show 2 Review: ऊंची दुकान, फीका पकवान...कपिल शर्मा  जी, मजा नहीं आया | The great indian kapil show 2 review patriotism to  boring comedy what works or boring

कॉमेडियन कपिल शर्मा का यह शो 21 सितंबर, 2024 को शुरू हुआ था. इसका सीज़न 2  नेटफ़्लिक्स पर उपलब्ध है.

पंचायत 3 

Panchayat Season 3: 'पंचायत 3' में 5 तगड़े ट्विस्ट, इन्हें जान आप सीरीज  देखने को हो जाएंगे मजबूर | Panchayat Season 3 release date 28 may on amazon  prime Video ott web
इस सीरीज़ में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फ़ैसल मलिक, और चंदन रॉय ने काम किया है. यह सीरीज़, प्रधान जी और सचिव जी के कारनामों और गैंग की मस्ती पर आधारित है. यह अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.

महारानी 3

Maharani 3 Review: सियासी जंग के बीच रानी के बदले की रोमांचक कहानी, हुमा  कुरैशी और अमित सियाल की दमदार अदाकारी - Maharani 3 Review SonyLIV Web  Series Staring Huma Qureshi Amit
बिहार की राजनीति से जुड़ी हुमा कुरैशी की वेब सीरीज 'महारानी 3' भी इस साल मार्च में रिलीज हुई. इसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं. 

द लीजेंट आफ हनुमान सीजन 3 

The Legend Of Hanuman Will Return For Third Season On Disney Plus Hotstar  Know Release Date Of Animated Series - Amar Ujala Hindi News Live - The  Legend Of Hanuman:'द लीजेंड ऑफ

दो ब्लॉकबस्टर सीजन के बाद ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ का तीसरा सीजन भी इसी साल रिलीज हुआ. यह डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है. 

मिसमैच्ड 3

नया सीज़न नए ट्विस्ट; Mismatched Season 3 आज हो रहा रिलीज़, देखें प्लॉट,  कास्ट और अन्य
इस शो में प्राजक्ता कोली, रोहित सराफ, रणविजय सिंघानिया और विद्या मालवडे हैं. आप इन्हें नेटफ्लिक्स से लेकर प्राइम वीडियो और सोनी लिव तक पर देख सकते हैं.

कोटा फैक्ट्री 3

कोटा फैक्ट्री सीजन 3 : जितेंद्र कुमार की वापसी, जानिए कब और कहां देख सकेंगे  - Kota Factory Season 3 Release Date
कोटा फैक्ट्री सीज़न 3, नेटफ़्लिक्स पर उपलब्ध है. यह सीरीज़ 20 जून, 2024 को रिलीज़ हुई थी.

गुल्लक 4 

गुल्लक के तीन सक्सेसफुल सीजन के बाद इसका सीजन 4 इस साल जून में आया. इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं. 
वहीँ इस साल कुछ नए शो और वेब सीरीज भी रिलीज हुए, जिनके नाम हैं- हीरामंडी- द डायमंड बाजार, मामला लीगल है, त्रिभुवन मिश्रा सीए टापर, कॉल मी बे, सिटाडेल: हनी बनी, ग्यारह ग्यारह,  फ्रीडम एट मिडनाइट, शोटाइम, किलर सूप, जमनापार, शेखर होम और मर्डर इन माहिम. 
By Priyanka Yadav
          
Advertisment
Latest Stories