वैसे तो इस साल (2024) पुष्पा 2, स्त्री 2, कल्कि 2898 AD, फ़ाइटर, सिंघम अगेन, भूलभुलैया 3, विक्की विद्या का वो वाला वीडियो और जिगरा जैसे बड़े स्टार्स से सजी फिल्में आई. वहीँ डिजिटल प्लेटफार्म पर इस साल पहले टेलीकास्ट हुए शोज और वेब सीरीज के नए सीजन की बहार दिखने को मिली, जो हिट साबित हुए. आज हम इस आर्टिकल में 2024 में आए कुछ वेब सीरीज और शोज के बारे में जानेंगे, जिनके नए सीजन आए हैं. ताजा खबर 2 इस साल भुवन बाम, जावेद जाफरी और श्रिया पिलगांवकर की वेब सीरीज 'ताजा खबर का सीजन 2' आया. इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. हाफ लव हाफ अरेंज 2 साल 20 24 में मानवी गगरू और करण वाही की हाफ लव हाफ अरेंज का सीजन 2 आया. सीजन 2 में ऋत्विक धनजानी भी है. यह अमेजन और एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध है. मिथ्या 2 :द डार्कर चैप्टर वेब सीरीज़ 'मिथ्या' का दूसरा सीज़न, 'मिथ्या: द डार्कर चैप्टर', नवंबर, 2024 को ज़ी5 पर रिलीज़ हुआ. इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर देख सकते हैं. ये काली काली आंखें 2 इस रोमांटिक क्राइम थ्रिलर सीरीज़ में ताहिर राज भसीन, आंचल सिंह, श्वेता त्रिपाठी, सौरभ शुक्ला, गुरमीत चौधरी और अरुणोदय सिंह जैसे कलाकार हैं. यह सीरीज़ नेटफ़्लिक्स पर उपलब्ध है. बंदिश बैंडिट्स सीजन 2 संगीत पर आधारित इस वेब सीरीज़ का दूसरा सीजन भी इसी साल आया. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2 कॉमेडियन कपिल शर्मा का यह शो 21 सितंबर, 2024 को शुरू हुआ था. इसका सीज़न 2 नेटफ़्लिक्स पर उपलब्ध है. पंचायत 3 इस सीरीज़ में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फ़ैसल मलिक, और चंदन रॉय ने काम किया है. यह सीरीज़, प्रधान जी और सचिव जी के कारनामों और गैंग की मस्ती पर आधारित है. यह अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. महारानी 3 बिहार की राजनीति से जुड़ी हुमा कुरैशी की वेब सीरीज 'महारानी 3' भी इस साल मार्च में रिलीज हुई. इसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं. द लीजेंट आफ हनुमान सीजन 3 दो ब्लॉकबस्टर सीजन के बाद "द लीजेंड ऑफ हनुमान" का तीसरा सीजन भी इसी साल रिलीज हुआ. यह डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है. मिसमैच्ड 3 इस शो में प्राजक्ता कोली, रोहित सराफ, रणविजय सिंघानिया और विद्या मालवडे हैं. आप इन्हें नेटफ्लिक्स से लेकर प्राइम वीडियो और सोनी लिव तक पर देख सकते हैं. कोटा फैक्ट्री 3 कोटा फैक्ट्री सीज़न 3, नेटफ़्लिक्स पर उपलब्ध है. यह सीरीज़ 20 जून, 2024 को रिलीज़ हुई थी. गुल्लक 4 गुल्लक के तीन सक्सेसफुल सीजन के बाद इसका सीजन 4 इस साल जून में आया. इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं. वहीँ इस साल कुछ नए शो और वेब सीरीज भी रिलीज हुए, जिनके नाम हैं- हीरामंडी- द डायमंड बाजार, मामला लीगल है, त्रिभुवन मिश्रा सीए टापर, कॉल मी बे, सिटाडेल: हनी बनी, ग्यारह ग्यारह, फ्रीडम एट मिडनाइट, शोटाइम, किलर सूप, जमनापार, शेखर होम और मर्डर इन माहिम. By Priyanka Yadav Read More Influencers Awards 2024 में कार्तिक, उर्फी और शालिनी ने दिखाए जलवे आराध्या के स्कूल फंक्शन में पति अभिषेक बच्चन संग दिखीं Aishwarya Rai Diljit Dosanjh ने अपने खिलाफ जारी की गई एडवाइजरी पर दी प्रतिक्रिया Devoleena Bhattacharjee बनीं मां, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म