/mayapuri/media/media_files/2025/07/17/anushka-sen-2025-07-17-10-12-55.jpg)
फोटोज़ : टीवी की मशहूर अदाकारा और सोशल मीडिया सेंसेशन अनुष्का सेन एक बार फिर से अपने बोल्ड अंदाज़ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जिनमें वह रेड स्विमसूट में पूलसाइड पर बैठी नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में अनुष्का बेहद ग्लैमरस और कॉन्फिडेंट अंदाज़ में पोज़ देती नजर आ रही हैं, जिसने फैंस का दिल एक बार फिर जीत लिया है.
पूल के किनारे एक ग्रे लाउंज चेयर पर बैठी हुई ह
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/16/anushka-sen-bold-photo-12333-2025-07-16-22-42-14.jpeg)
इन तस्वीरों में अनुष्का सेन पूल के किनारे एक ग्रे लाउंज चेयर पर बैठी हुई हैं, उनके पीछे हरे-भरे पौधे और एक बड़ी काली छतरी दिखाई दे रही है, जो इस लोकेशन को और भी सुकूनभरा बना देती है. रेड बैकलेस स्विमसूट में अनुष्का का ये स्टाइलिश अंदाज़ फैंस को काफी पसंद आ रहा है. खुले बालों की जगह उन्होंने स्लीक बन हेयरस्टाइल अपनाया है, जो उनकी लुक को और भी एलिगेंट बना रहा है. साथ ही उनकी सटल मेकअप और रेड लिपस्टिक उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/16/anushka-sen-bold-photo-12334-2025-07-16-22-42-14.jpeg)
इस पोस्ट के सामने आते ही इंस्टाग्राम पर लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. फैन्स ने कमेंट सेक्शन में फायर और हार्ट इमोजी की बरसात कर दी है. कोई उन्हें “गॉर्जियस” कह रहा है तो कोई “बॉस लेडी”. एक यूजर ने लिखा – “आप हर लुक में कमाल लगती हैं.” वहीं कई फैन्स यह भी कह रहे हैं कि अनुष्का दिन-ब-दिन और भी स्टाइलिश होती जा रही हैं.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/16/anushka-sen-bold-photo-12335-2025-07-16-22-42-14.jpeg)
गौरतलब है कि अनुष्का सेन ने बहुत कम उम्र में ही टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली थी. वह ‘बालवीर’, ‘देवों के देव महादेव’ और ‘झांसी की रानी’ जैसे कई लोकप्रिय टीवी शो में नज़र आ चुकी हैं. इसके अलावा वह रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी अपनी मौजूदगी से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं. अभिनय के साथ-साथ अनुष्का एक फैशन और ब्यूटी आइकन भी बन चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं, जहां वह अक्सर अपने फोटोशूट्स और ट्रैवल डायरीज शेयर करती रहती हैं.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/16/anushka-sen-bold-photo-12331-2025-07-16-22-42-14.jpeg)
अनुष्का सेन न केवल एक एक्ट्रेस हैं, बल्कि एक डिजिटल इंफ्लुएंसर भी हैं. वे विभिन्न ब्रांड्स के साथ कोलैबोरेशन करती हैं और अपने फैंस को फैशन, फिटनेस और स्किन केयर से जुड़े टिप्स भी देती रहती हैं. उनका आत्मविश्वास, स्टाइल और प्रोफेशनल अप्रोच उन्हें युवा पीढ़ी की रोल मॉडल बनाता है.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/16/anushka-sen-bold-photo-12336-2025-07-16-22-42-14.jpeg)
इस लेटेस्ट फोटोशूट से यह साफ हो गया है कि अनुष्का सेन सिर्फ टीवी की संस्कारी बहू ही नहीं, बल्कि फैशन की दुनिया में भी एक ट्रेंडसेटर हैं. उनके फैंस को अब उनकी अगली पोस्ट और प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार है.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/16/anushka-sen-bold-photo-12332-2025-07-16-22-42-14.jpeg)
anushka sen photo | Anushka Sen Photos | Anushka Sen | anushka sen bold photo | anushka sen latest news
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)