Advertisment

Abhishek Banerjee: Paatal Lok 2 को मैंने नहीं लिखा है, लिखना मेरे बस में होता तो...

अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने दी सफाई, कहा- सोशल मीडिया पर उन्हें गलत तरीके से 'पाताल लोक 2' का लेखक बताया जा रहा है, काश उनके पास ऐसी लेखन प्रतिभा होती...

New Update
g
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने दी सफाई, कहा- सोशल मीडिया पर उन्हें गलत तरीके से 'पाताल लोक 2' का लेखक बताया जा रहा है, काश उनके पास ऐसी लेखन प्रतिभा होती!

अभिनेता अभिषेक बनर्जी, जो अपनी शानदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं, इन दिनों एक अनोखी पहचान की गड़बड़ी का सामना कर रहे हैं. वजह? उनका नाम उनके करीबी दोस्त और टैलेंटेड लेखक अभिषेक बनर्जी से मिलता है. इसी नाम की समानता के कारण, सोशल मीडिया पर लोग गलती से उन्हें पाताल लोक सीजन 2 के कुछ शानदार एपिसोड्स का लेखक समझ रहे हैं.  

;

अभिनेता ने इस गलतफहमी पर मज़किया अंदाज़ में प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बताया कि अपने संघर्ष के दिनों में उन्होंने अपने लेखक दोस्त से मज़ाक में कहा था, "तुम्हें सच में अपना नाम बदलने के बारे में सोचना चाहिए. जिस दिन मैं फेमस हो गया, लोग तुम्हारी लिखी हुई चीजों का क्रेडिट मुझे देने लगेंगे." लेकिन उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि यह सच हो जाएगा.

अब सच्चाई ये है कि अभिनेता अभिषेक बनर्जी बेहतरीन अदाकारी कर सकते हैं, लेकिन लेखन उनके बस की बात नहीं. उन्होंने हंसते हुए कहा, "अगर मैंने कभी कुछ लिखा होता, तो वह शायद मेरी पहली ऑडिशन रिजेक्शन से भी जल्दी रिजेक्ट हो जाता."

;

वहीं, लेखक अभिषेक बनर्जी एक क्रिएटिव जीनियस हैं, जो शानदार कहानियां लिखते हैं और दर्शकों को पसंद भी आती हैं. अभिनेता ने साफ कहा कि उनके दोस्त को उनके काम का पूरा श्रेय मिलना चाहिए, और सिर्फ इसलिए नहीं कि उनके नाम एक जैसे हैं, बल्कि इसलिए कि "अगर कोई स्क्रिप्ट बेहतरीन लिखी हुई है, तो यकीन मानिए, वो मेरे दोस्त की ही होगी."

अंत में, अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने मज़किया लहजे में कहा, "बॉलीवुड में दो अभिषेक बनर्जी हैं—एक लिखता है और दूसरा एक्टिंग करता है. कृपया इन्हें लेकर कंफ्यूज मत होइए. और हां, लेखक अभिषेक को उनके काम का सही क्रेडिट दीजिए, उन्होंने इसे पूरी मेहनत से कमाया है."

'

अब उम्मीद है कि अगली बार मीडिया और दर्शक सही नाम को सही काम से जोड़ेंगे. तब तक, दोनों अभिषेक अपने-अपने रास्ते पर आगे बढ़ते रहेंगे.

ReadMore

Bobby Deol की सीरीज 'Ashram 3' का धमाकेदार टीजर आउट

क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को डेट कर रही हैं Mahira Sharma, एक्ट्रेस की मां ने तोड़ी चुप्पी

Sonakshi Sinha ने शादी के बाद भी काम जारी रखने पर दी प्रतिक्रिया

Kartik Aaryan की 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में नजर आएंगी Ananya Panday?

Advertisment
Latest Stories