/mayapuri/media/media_files/2025/04/11/81c78NdQSbyQoPk8MBja.jpg)
फिल्म ‘मिसेज’ (Mrs) के लिए न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने वाली फिल्म एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) ने हाल ही में अपनी फिल्मों के बारे में बात कीं. अपनी वीभिन्न फिल्मों के बारे में क्या कहा उन्होंने आइये जानते हैं.
Mr’s के बारे में कहा
फिल्म एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) ने अपनी फिल्म ‘मिसेज’ (Mrs) पर कहा कि इस फिल्म को देखने के बाद देशभर की महिलाओं से मुझे ढेरों संदेश मिले है , जिनमें उन्होंने बताया कि रिचा के किरदार से वे खुद को कितना जोड़ पाई है.
परदे पर निभाए अपने किरदार के बारे में बात करते हुए सान्या कहती हैं, “ये बात एक ओर मुझे खुशी देती है, लेकिन दूसरी ओर ये दुर्भाग्यपूर्ण भी है कि आज भी इतनी महिलाएं रिचा जैसे संघर्ष से गुजर रही हैं. फिल्में हमारे समाज का आईना होती हैं, और कभी-कभी हकीकत कल्पना से भी ज़्यादा कड़वी होती है. ‘Mr’s जैसी फिल्में वो हैं जिन पर मुझे पूरा भरोसा होता है. मेरे मूल्य मेरे लिए बहुत अहम हैं, और मैं वही कहानियां चुनती हूँ जो मुझे भीतर से छूती हैं. बचपन में मैंने खुद को कभी परदे पर महसूस नहीं किया. तब महिलाएं फिल्मों में अक्सर सिर्फ सजावट का हिस्सा होती थीं. लेकिन अब चीज़ें बदल रही हैं. इंडस्ट्री में अब ऐसे किरदार लिखे जा रहे हैं जो महिलाओं को सशक्त बनाते हैं, और मैं खुद को बहुत लकी मानती हूँ कि आज मैं ऐसे समय में एक एक्ट्रेस हूँ.
रिचा से शूटिंग के दौरान जुड़ाव महसूस हुआ
सान्या कहती हैं, “रिचा (मिसेज में उनके द्वारा निभाया गया किरदार) की कहानी ने मुझे शूटिंग के दौरान ही बहुत प्रभावित किया. एक सीन में उसे ‘बेटी’ कहा जाता है, लेकिन वही लोग उसे वो करने से रोकते हैं जो शायद अपनी सगी बेटी को करने देते. ये एक कड़वा सच है, जिसे मैंने बहुत करीब से महसूस किया है.”
खुद पर भरोसा नहीं था
आज बॉलीवुड में अपने बेहतरीन काम से नाम कमा चुकी एक्ट्रेस सान्या बताती हैं कि अपनी फिल्म पगलैट (Pagglait) को साइन करने से पहले वह काफ़ी असमंजस में थीं. इस बारे में उन्होंने कहा, “मैंने फिल्म की प्रोड्यूसर गुनित मोंगा (Guneet Monga) को कॉल किया और कहा कि शायद मैं ये फिल्म न करूं. मुझे लगा कि मैं अकेले फिल्म नहीं खींच पाऊंगी. लेकिन गुनित ने मुझसे कहा, “मुझे लगता है तुम्हें ये करनी चाहिए.” जब प्रोड्यूसर और डायरेक्टर उमेश बिष्ट (Umesh Bist) को मुझ पर इतना भरोसा था, तो मैंने खुद से कहा – “क्यों नहीं?”
कटहल पर सान्या ने कहा
साल 2023 में आई फिल्म ‘कटहल’ (Kathal) में अपने किरदार को लेकर सान्या कहती हैं, “महिलाएं अपने काम में संवेदनशीलता लेकर आती हैं, और यही खूबी मैं अपने किरदारों में भी लाने की कोशिश करती हूँ. शुरू में मेरा रुझान महिमा बसोर (कटहल में उनके द्वारा निभाया गया किरदार) को थोड़ा 'मर्दाना' दिखाने की ओर था, लेकिन जब मैंने यूनिफॉर्म पहनी और महिला पुलिस अफसरों को देखा – जिनके कानों में झुमके थे, माथे पर बिंदी थी, फिर भी वो बेहद मजबूत नजर आ रही थीं – तो मुझे समझ आया कि नारीत्व और ताकत दोनों साथ-साथ चल सकते हैं.”
आपको बता दें कि सान्या मल्होत्रा ने अपने करियर की शुरुआत आमिर खान के साथ ‘दंगल' से की थी. 'दंगल' में सान्या ने स्टार महिला पहलवान बबीता कुमारी फोगाट का किरदार निभाया था. अपनी डेब्यू फिल्म से ही उन्होंने लोगों को प्रशंसा करने पर मजबूर कर दिया था.
वहीँ अपने फ़िल्मी करियर में उन्होंने ‘ बधाई हो’, "शकुंतला देवी", "लव हॉस्टल", "कथाल", "सैम बहादुर”, “फ़ोटोग्राफ़”, “ जवान” ,”मीनाक्षी सुंदरेश्वर” और “लूडो” जैसी शानदार फ़िल्में की हैं.
by PRIYANKA YADAV
Read More
India's Got Talent विवाद के बाद मेडिटेशन को लेकर बोले Ranveer Allahbadia, कहा- 'जब आप जिंदगी में...'
Tags : Sanya Malhotra career | sanya malhotra boyfriend | Sanya Malhotra Film | sanya malhotra latest news | sanya malhotra latest spotted video