Advertisment

Amhi Doghi Movie Pair: आठ वर्ष बाद मुक्ता बर्वे और प्रिया बापट की जोड़ी फिल्म ‘असंभव’ में....

आठ साल बाद मुक्ता बर्वे और प्रिया बापट की जोड़ी फिल्म ‘असंभव’ में वापसी कर रही है, जो दर्शकों को रोमांच, ड्रामा और नई कहानी का अनुभव देगी.......

New Update
Priya Bapat and Mukta Barve Marathi movies
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मराठी फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्री प्रिया बापट और मुक्ता बर्वे बहुत बड़ा नाम हैं। दर्शक इन्हें हर फिल्म में एक साथ देखने के लिए उत्सुक रहते हैं। मगर यह दोनों कहानी, स्क्रिप्ट व किरदार के चयन में काफी चूजी हैं। आज से लगभग आठ साल पहले 18 फरवरी 2018 में मराठी भाषा की फिल्म ‘‘आम्ही दोघी’’ रिलीज हुई थी, जिसमें मुक्ता बर्वे और प्रिया बापट एक साथ नजर आई थीं। उसके बाद से मुक्ता बर्वे ‘मुंबई पुणे मुंबई 3’, ‘राणांगन’, ‘वेडिंग चा शिनेमा’, ‘बंदिशाला’, ‘स्माइल प्लीज’, ‘देवी’, ‘एकदा काय झाला’, ‘वाय’, ‘आपदी थप्पड’, ‘आलीबाबा आणि चाळीसले चोर’, ‘नाच ग घुमा’ सहित ग्यारह फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। तो वहीं प्रिया बापट भी उसके बाद से ‘नया फूल’, ‘जेहन’, ‘टाइमपास 3’, ‘चक्की’, ‘विस्फोट’, ‘कास्तव’, ‘बिन लगनाची गोष्ट’ जैसी हिंदी व मराठी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। (Priya Bapat and Mukta Barve Marathi movies)

Advertisment

Aamhi Doghi

There's still so much I want to do as an actress: Mukta Barve - Tanishka  Women's Dignity Foundation

Aamhi Doghi teaser: Mukta Barve and Priya Bapat share a special bond

मुक्ता बर्वे और प्रिया बापट की जोड़ी

हिंदी भाषा के सीरियल ‘कास्तव’ में उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई थी। मगर मुक्ता बर्वे और प्रिया बापट एक साथ ‘आम्ही दोघी’ के बाद नजर नहीं आईं। लेकिन अब लगभग आठ साल बाद मुक्ता बर्वे और प्रिया बापट एक बार फिर 21 नवंबर को रिलीज होने वाली मराठी भाषा की रहस्य प्रधान प्रेम कहानी वाली फिल्म ‘‘असंभव’’ में एक साथ नजर आने वाली हैं। मुक्ता बर्वे और प्रिया बापट के एक साथ आने की खबर से इनके फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। (Priya Bapat Mukta Barve film collaboration)

Aamhi Doghi (2018)

Kaasav

Delhi Crime Season 3 में खलनायिका की भूमिका में नजर आ रही है Huma Qureshi

इतना ही नहीं, फिल्म ‘असंभव’ इस वर्ष की सर्वाधिक चर्चित फिल्म बन गई है। (Priya Bapat latest Marathi and Hindi films) मजेदार बात यह है कि ‘आम्ही दोघी’ के बाद फिल्म ‘असंभव’ में मुक्ता बर्वे और प्रिया बापट की केमिस्ट्री में काफी अंतर है। प्रिया बापट तो मुक्ता बर्वे की अभिनयएक्टिंग शैली की तारीफ करते हुए नहीं थकतीं। उधर मुक्ता बर्वे का मानना है कि प्रिया बापट के साथ काम करते हुए उन्हें हमेशा ही आनंद की अनुभूति होती है। (Mukta Barve latest movies list)

Suspense filled 'Asambhav' to release on 21st November 2025

List of awards and nominations received by Mukta Barve - Wikipedia

Book Priya Bapat for wedding, corporate event, College fest. Priya Bapat  contact, booking, charges are available on Hire4event

PM Narendra Modi से मिली World Champion Indian Women’s Team, नमो-1’ जर्सी की भेंट

उत्तराखंड के नैनीताल में ठंड के मौसम में फिल्माई गई रहस्य, रोमांच व डराने वाली फिल्म ‘असंभव’ के निर्देशक सचित पाटिल, सह-निर्देशक पुष्कर श्रोत्री हैं। बतौर निर्देशक सचित पाटिल की यह पहली फिल्म है। यूं तो दर्शकों के लिए सचित पाटिल का चेहरा नया नहीं है। वह इससे पहले ‘साडे माडे तीन’ और ‘क्षणभर श्रीमती’ फिल्मों में अभिनय कर काफी शोहरत बटोर चुके हैं। इतना ही नहीं, सचित पाटिल ने ‘असंभव’ में भी अभिनय करने के साथ-साथ इसका निर्माण व पटकथा भी लिखी है। जी हां! फिल्म का निर्माण नितिन प्रकाश वैद्य व सचित पाटिल कर रहे हैं। (Priya Bapat Mukta Barve upcoming projects)

Poster of new film 'Asambhav' generates lot of interest

Pushkar Shrotri

Saade Maade Teen (2007) 1080

Kshanbhar Vishranti

Indian women’s cricket: भारत की बेटियां बनी विश्व चैम्पियन खेलो बेटियों, तुम्हारी जीत हमारा सपना है

FAQ

1. मुक्ता बर्वे और प्रिया बापट ने साथ में कौन सी फिल्म की थी?

उन्होंने 18 फरवरी 2018 को रिलीज़ हुई मराठी फिल्म ‘आम्ही दोघी’ में साथ काम किया था।

2. मुक्ता बर्वे ने अब तक कितनी फिल्में की हैं?

उन्होंने 11 फिल्मों में काम किया है, जैसे ‘मुंबई पुणे मुंबई 3’, ‘राणांगन’, ‘वेडिंग चा शिनेमा’, ‘बंदिशाला’ आदि।

3. प्रिया बापट की प्रमुख फिल्में कौन सी हैं?

प्रिया बापट ने ‘नया फूल’, ‘जेहन’, ‘टाइमपास 3’, ‘चक्की’, ‘विस्फोट’, ‘कास्तव’ और ‘बिन लगनाची गोष्ट’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

4. यह जोड़ी क्यों लोकप्रिय है?

दोनों कहानी, स्क्रिप्ट और किरदार चुनने में चूजी हैं और दर्शक इन्हें साथ देखने के लिए उत्सुक रहते हैं।

5. क्या इनकी नई फिल्म की जानकारी है?

फिलहाल इनकी आगामी फिल्मों की जानकारी आधिकारिक घोषणा के बाद ही सामने आएगी।

Aamhi Doghi | Marathi Cinema | Marathi cinema international | upcoming movies not present in content

Advertisment
Latest Stories