/mayapuri/media/media_files/2025/11/06/priya-bapat-and-mukta-barve-marathi-movies-2025-11-06-17-17-49.jpg)
मराठी फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्री प्रिया बापट और मुक्ता बर्वे बहुत बड़ा नाम हैं। दर्शक इन्हें हर फिल्म में एक साथ देखने के लिए उत्सुक रहते हैं। मगर यह दोनों कहानी, स्क्रिप्ट व किरदार के चयन में काफी चूजी हैं। आज से लगभग आठ साल पहले 18 फरवरी 2018 में मराठी भाषा की फिल्म ‘‘आम्ही दोघी’’ रिलीज हुई थी, जिसमें मुक्ता बर्वे और प्रिया बापट एक साथ नजर आई थीं। उसके बाद से मुक्ता बर्वे ‘मुंबई पुणे मुंबई 3’, ‘राणांगन’, ‘वेडिंग चा शिनेमा’, ‘बंदिशाला’, ‘स्माइल प्लीज’, ‘देवी’, ‘एकदा काय झाला’, ‘वाय’, ‘आपदी थप्पड’, ‘आलीबाबा आणि चाळीसले चोर’, ‘नाच ग घुमा’ सहित ग्यारह फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। तो वहीं प्रिया बापट भी उसके बाद से ‘नया फूल’, ‘जेहन’, ‘टाइमपास 3’, ‘चक्की’, ‘विस्फोट’, ‘कास्तव’, ‘बिन लगनाची गोष्ट’ जैसी हिंदी व मराठी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। (Priya Bapat and Mukta Barve Marathi movies)
/mayapuri/media/post_attachments/wikipedia/en/9/9e/Aamhi_Doghi_Poster-107977.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2015/02/a5-305545.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/fedfc76f-bcf.png)
मुक्ता बर्वे और प्रिया बापट की जोड़ी
हिंदी भाषा के सीरियल ‘कास्तव’ में उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई थी। मगर मुक्ता बर्वे और प्रिया बापट एक साथ ‘आम्ही दोघी’ के बाद नजर नहीं आईं। लेकिन अब लगभग आठ साल बाद मुक्ता बर्वे और प्रिया बापट एक बार फिर 21 नवंबर को रिलीज होने वाली मराठी भाषा की रहस्य प्रधान प्रेम कहानी वाली फिल्म ‘‘असंभव’’ में एक साथ नजर आने वाली हैं। मुक्ता बर्वे और प्रिया बापट के एक साथ आने की खबर से इनके फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। (Priya Bapat Mukta Barve film collaboration)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BZTliOTJjNmQtMDgzZS00YmUxLThkZWItYTZjMzM3MmNmMWZmXkEyXkFqcGc@._V1_-842507.jpg)
![]()
Delhi Crime Season 3 में खलनायिका की भूमिका में नजर आ रही है Huma Qureshi
इतना ही नहीं, फिल्म ‘असंभव’ इस वर्ष की सर्वाधिक चर्चित फिल्म बन गई है। (Priya Bapat latest Marathi and Hindi films) मजेदार बात यह है कि ‘आम्ही दोघी’ के बाद फिल्म ‘असंभव’ में मुक्ता बर्वे और प्रिया बापट की केमिस्ट्री में काफी अंतर है। प्रिया बापट तो मुक्ता बर्वे की अभिनयएक्टिंग शैली की तारीफ करते हुए नहीं थकतीं। उधर मुक्ता बर्वे का मानना है कि प्रिया बापट के साथ काम करते हुए उन्हें हमेशा ही आनंद की अनुभूति होती है। (Mukta Barve latest movies list)
/mayapuri/media/post_attachments/images/asambhav-marathi-film-sachit-patil-pushkar-shrotri-nitin-vaidya-802696.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/wikipedia/commons/3/36/Mukta_Barve_Hrudayantar-607840.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/assets/artistimage/1689779581aaaaaaaaaa-800204.jpg)
PM Narendra Modi से मिली World Champion Indian Women’s Team, नमो-1’ जर्सी की भेंट
उत्तराखंड के नैनीताल में ठंड के मौसम में फिल्माई गई रहस्य, रोमांच व डराने वाली फिल्म ‘असंभव’ के निर्देशक सचित पाटिल, सह-निर्देशक पुष्कर श्रोत्री हैं। बतौर निर्देशक सचित पाटिल की यह पहली फिल्म है। यूं तो दर्शकों के लिए सचित पाटिल का चेहरा नया नहीं है। वह इससे पहले ‘साडे माडे तीन’ और ‘क्षणभर श्रीमती’ फिल्मों में अभिनय कर काफी शोहरत बटोर चुके हैं। इतना ही नहीं, सचित पाटिल ने ‘असंभव’ में भी अभिनय करने के साथ-साथ इसका निर्माण व पटकथा भी लिखी है। जी हां! फिल्म का निर्माण नितिन प्रकाश वैद्य व सचित पाटिल कर रहे हैं। (Priya Bapat Mukta Barve upcoming projects)
/mayapuri/media/post_attachments/images/asambhav-mukta-barve-sachit-patil-160065.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/wikipedia/commons/b/b1/Pushkar_Kshotri-532518.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BY2I1NDZiYmItY2I4OC00ZTQ5LWI0MmQtN2MxOTUwNmM2YjdlXkEyXkFqcGc@._V1_-808491.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/wikipedia/en/4/47/Kshanbhar_Vishranti-852852.jpg)
Indian women’s cricket: भारत की बेटियां बनी विश्व चैम्पियन खेलो बेटियों, तुम्हारी जीत हमारा सपना है
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)