/mayapuri/media/media_files/2026/01/20/movie-1-2026-01-20-15-41-24.jpg)
जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही मोस्ट अवेटेड वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) को लेकर न सिर्फ दर्शकों में बल्कि फिल्म से जुड़े कलाकारों के बीच भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. देशभक्ति और जज़्बे से भरपूर इस फिल्म का इंतज़ार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. इसी बीच अभिनेता सुनील शेट्टी(Suniel Shetty) के बेटे और फिल्म ‘बॉर्डर’ से जुड़े अभिनेता अहान शेट्टी (Ahan Shetty) ने सोमवार को अपने अभिनय सफर को याद करते हुए एक भावुक पल साझा किया. (Border 2 upcoming war drama film)
अहान शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म से जुड़ा एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने किरदार, मेहनत और इस खास प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने की भावनाओं को बयां किया. पोस्ट के साथ उन्होंने कुछ तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें वह अपने सैनिक के किरदार में नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में अहान का गंभीर और समर्पित अंदाज़ साफ झलक रहा है, जो फिल्म की थीम और उसकी गहराई को दर्शाता है. (Ahan Shetty Border 2 emotional post)
अहान ने शेयर की पोस्ट
अहान शेट्टी ने जो तस्वीरें शेयर की है उनमें उनके साथ दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन भी दिख रहे हैं. इस पोस्ट में अहान ने अपनी पहली फिल्म 'तड़प' (Tadap) से लेकर अपने अब तक के सफर को याद किया. अहान ने लिखा कि 'तड़प' उनके लिए सपने की शुरुआत थी, जिसमें उम्मीद, डर और कई भावनाएं शामिल थीं. (Border 2 movie cast and updates)
अहान ने बताया कि इसके बाद की राह उनके लिए आसान नहीं था. कई बार अनिश्चितता आई, खामोश संघर्ष रहे, लेकिन इन सबने उन्हें धैर्य और सबक सिखाया. उन्होंने लिखा, 'तरक्की और अनुभव बिना दर्द के नहीं मिलते हैं. इन अनुभवों ने मुझे आज एक बेहतर इंसान बना दिया, जिसके लिए मैं दिल से आभारी हूं.'
Also Read:‘Taskaree’: Emraan Hashmi, Sharad Kelkar, Zoya और Nandish ने साझा किए अपने अनुभव
अहान ने आगे लिखा, '23 जनवरी 2026 को अब बस कुछ ही समय बचा है और मेरी दूसरी फिल्म 'बॉर्डर 2' के आने में. मेरे लिए यह एक नए अध्याय की शुरुआत है, जो धैर्य, मेहनत और विश्वास से जन्मी है. आज दिल पहले से ज्यादा मजबूत है, भरोसा गहरा है और सपना पहले से कहीं ज्यादा ताकतवर है.'
अहान ने पोस्ट के आखिरी में फैंस से अपील करते हुए लिखा, 'उम्मीद है आप हमारे साथ खड़े होंगे, इस सफर को महसूस करेंगे और इस फिल्म को दिल से अपना समर्थन देंगे. आपका साथ मेरे लिए शब्दों से कहीं ज्यादा मायने रखता है.'
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/20/krrshans_border-2_625x300_12_december_25-2026-01-20-15-38-29.webp)
'बॉर्डर 2' के बारे में
आपको बता दें कि 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी को रिलीज होगी. ये साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है, जिसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं. अभिनेत्री के रूप में आन्या सिंह (Ananya Singh), मोना सिंह (Mona Singh) और मेधा राणा (Medha Rana) हैं. फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें सेना, वायुसेना और नौसेना के जांबाज एक साथ दुश्मन से लड़ते दिखेंगे. इसे भारत की अब तक की सबसे बड़ी वॉर फिल्म बताया जा रहा है. 'बॉर्डर 2' को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता की दमदार प्रोडक्शन टीम द्वारा बनाया गया है. फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. (Border 2 patriotic Bollywood film)
Also Read:Pulkit Samrat और Varun ने अपनी कॉमेडी फिल्म ‘Rahu Ketu’ के बारे में बात की....
Border 2 Announcement video | Border 2 Cast | border 2 film hindi | border 2 film | border 2 movie news | upcoming bollywood movies not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/19/870541226526063880-2026-01-19-15-29-41.jpg)