/mayapuri/media/media_files/2025/02/06/VFuXSY7g9G1bHkW6566x.jpg)
वर्सटाइल अभिनेता अली फजल के लिए साल 2025 कुछ अलग ही तरह का साल साबित होने वाला है. कैसे? वह इसलिए कि इस वर्ष वे हर फॉर्मेट और हर तरह के जॉनर में काम कर रहे हैं. अलग जोनर की फिल्मों से लेकर विभिन्न जायके के ओटीटी शो, हॉलीवुड फिल्म और साथ ही उनका वो साउथ डेब्यू भी जिसका वे खुद बेसब्री से राह देख रहे हैं. भारत के ऑल राउंडर अभिनेताओं में से एक अली फजल 2025 में पैन इंडिया सिनेमा, बॉलीवुड, ओटीटी शो और हॉलीवुड जैसे विभिन्न प्रोजेक्ट्स के साथ पर्दे पर नजर आएंगे. किसी भी किरदार में आसानी से ढल जाने की अपनी क्षमता के साथ अली लगातार आगे बढ़कर नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं और अपनी बाउंड्री से भी आगे निकलते जा रहे हैं. खुद अली के अनुसार 2025 उनके लिए मील का पत्थर साबित होगा. वजह स्पष्ट है. वह इस साल कई रोमांचक प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे. अली अनुराग बसु की बहुप्रतीक्षित फिल्म मेट्रो इन दिनों, मणिरत्नम के साथ तमिल फिल्म ठग लाइफ में काम करेंगे, इसके अलावा वे मिर्जापुर: द मूवी में भी व्यस्त रहेंगे है. अलग अलग प्रसिद्ध निर्देशक द्वारा निर्देशित उनकी आने वाली नई परियोजनाओं में आमिर खान द्वारा निर्मित और सनी देओल द्वारा अभिनीत ऐतिहासिक पेशकष 'लाहौर 1947' भी है. इन सबके साथ अली फज़ल हॉलीवुड फिल्म रूल ब्रेकर्स में भी शामिल होने जा रही हैं. इस फ़िल्म में अली विश्व स्तर पर प्रशंसित हॉलीवुड सितारा फीबी वालर-ब्रिज के साथ भी स्क्रीन साझा करेंगे.
अपनी इन आने वाली अद्भुत परियोजनाओं के बारे में बात करते हुए, अली फज़ल ने कहा, "मेरे लिए 2025 कई मायने में की कड़ी मेहनत और कहानी कहने का परिणाम है. मैं इस साल जिन अनूठी परियोजनाओं पर काम कर रहा हूँ, उन्हें लेकर मैं बेहद उत्साहित हूँ. इन लीक से हटकर कहानियों को समझने से लेकर, मिर्जापुर की दुनिया में फिर से एक बार दोबारा प्रवेश करने और ठग लाइफ में मणिरत्नम सर जैसे महान फ़िल्म मेकर के निर्देशन में काम करने तक, यह सब एक अद्भुत रोमांचक यात्रा नहीं तो और क्या है. रक्त ब्रम्हांड जैसी पीरियड ड्रामा पर काम करना भी एक रोमांचक अनुभव है, क्योंकि भारत में ओटीटी स्पेस को नए तरीकों से परिभाषित करने वालों में से यह भी एक रहे हैं. चलते चलते बटा दूँ, रूल ब्रेकर्स अली फज़ल का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है. फीबी वालर-ब्रिज के साथ स्क्रीन पर काम करना और एक ऐसी कहानी को दिल छूने वाले अंदाज से पेश करना जो यूनिवर्सल के साथ भी हो, मेरे लिए यह एक विशेष अवसर है. प्रोजेक्ट मुझे नई चुनौतियाँ देते हैं, और मैं उन्हें वैश्विक दर्शकों के सामने लाने के लिए उत्सुक हूँ."
Read More
'दिन में हवन, रात में ताज में दो पैग', Mamta Kulkarni ने बताई संन्यास के पीछे की असल सच्चाई
Hrithik Roshan पर जल्द बनेगी डॉक्यूमेंट्री? निर्देशक शशि रंजन ने किया खुलासा
'मैं हूं ना' के सीक्वल में नजर आएंगे Shah Rukh Khan, Farah Khan करेंगी फिल्म का निर्देशन?
पीठ में असहनीय दर्द के बावजूद Sonu Nigam ने राष्ट्रपति भवन में किया परफॉर्म