Advertisment

Jash Vira के रेस्टोरेंट 'Sukiii Launch Party' में Alice, Edin और KhanZaadi ने बिखेरा ग्लैमर

बीती रात, शुक्रवार 25 जुलाई को मुंबई के बांद्रा में जश वीरा (Jash Vira) के रेस्टोरेंट ‘सुक्की रेस्टोरेंट एंड बार’ (Sukiii Restaurant & Bar) के लॉन्च इवेंट का भव्य आयोजन किया गया...

New Update
Sukiii Launch Party
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बीती रात, शुक्रवार 25 जुलाई को मुंबई के बांद्रा में जश वीरा (Jash Vira) के रेस्टोरेंट ‘सुक्की रेस्टोरेंट एंड बार’ (Sukiii Restaurant & Bar) के लॉन्च इवेंट का भव्य आयोजन किया गया. इस खास मौके पर फिल्म और टीवी जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की, जिनमें एडिन रोज़, दिग्विजय सिंह राठी, ऐलिस कौशिक, कन्वर ढिल्लों, सारा अरफीन खान, खानज़ादी और शरद केलकर जैसे कई नाम शामिल रहे. आइये जाने इस पार्टी में कौन किस लुक में दिखा.

एडिन रोज़ (Edin Rose)

बिग बॉस फेम एडिन रोज़’ सुक्की रेस्टोरेंट एंड बार’ लॉन्च इवेंट में ब्लैक ऑफशोल्डर टॉप और जैगिंग पहने नजर आई. इस लुक में वे कहर ढहा रही थी. 

ऐलिस कौशिक, कन्वर ढिल्लों

‘पंड्या स्टोर’ स्टारकास्ट ऐलिस कौशिक (Alice Kaushik) और कन्वर ढिल्लों को भी ‘सुक्की रेस्टोरेंट एंड बार’ लॉन्च इवेंट में देखा गया. इस दौरान ऐलिस और कन्वर ने ओरेंज कलर के कपडे स्टाइल किये थे.

सारा अरफीन खान

बिग बॉस से चर्चा में आए सारा और अरफीन खान गोल्डन शिमरी टॉप और डेनिम पहने नज़र आई. इस दौरान उन्होंने टॉप से मैचिंग शूज पहने थे. उन्होंने अपने कपड़ों को ब्लैक ब्लेजर से स्टाइल किया था. वहीं उनके पति अरफीन खान ब्लू कपड़ों में दिखाई दिए.

पूजा बनर्जी (Puja Banerjee)

टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और उनके पति कुणाल वर्मा ब्लैक कपड़ों में ‘सुक्की रेस्टोरेंट एंड बार’ लॉन्च इवेंट दिखाई दिए. 

अर्जुन कंधारी (Arjun Kandhari)

महाराष्ट के शिव सेना लीडर अर्जुन कंधारी को भी इस पार्टी में शिरकत लेते देखा गया. 

शरद केलकर (Sharad Kelkar)

इन दिनों ‘तुम से तुम तक’ में नज़र आ रहे शरद केलकर ने भी ‘सुक्की रेस्टोरेंट एंड बार’ लॉन्च इवेंट में शिरकत की. इस दौरान वे कैजुअल लुक में दिखाई दिए. 

खानजादी (KhanZaadi)

‘सुक्की रेस्टोरेंट एंड बार’ लॉन्च इवेंट में खानजादी वाइट टॉप और डैनिम मिनी स्कर्ट में पहुंची. इस दौरान वे काफी खुश नज़र आई. उन्होंने सारा अरफीन के साथ फोटो भी क्लिक करवाई.

दिग्विजय सिंह राठी (Digvijay Singh Rathee)

दिग्विजय सिंह राठी को भी इस पार्टी में देखा गया. पार्टी में वे स्टाइलिश लुक में दिखे.

शाइनी दोशी और सिमरन बुधरूप (Shiny Doshi and Simran Budharup)

कुमकुम भाग्य' और 'पंड्या स्टोर' की एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप और शाइनी दोशी भी ‘सुक्की रेस्टोरेंट एंड बार’ लॉन्च इवेंट में शामिल हुई. इस दौरान दोनों एक्ट्रेसेस ने स्टाइलिश लुक लिया हुआ था.

इन सेलेब्स के अलावा जश वीरा (Jash Vira) के रेस्टोरेंट ‘सुक्की रेस्टोरेंट एंड बार’ (Sukiii Restaurant & Bar) के लॉन्च इवेंट में हुनर अली, एजाज़ ख़ान और हृतु ज़ी (Hritu Zee) समेत कई अन्य हस्तियों को भी देखा गया. 

Read More

Medha Rana joins Border 2: बॉर्डर 2 में वरुण धवन की गर्लफ्रेंड बनेंगी मेधा राणा, मेकर्स ने किया एलान

Sunny Deol ने की दलाई लामा से मुलाकात, कहा-'आशीर्वाद ने मेरे हृदय को शांति से भर दिया'

Laughter Chefs Season 2 Winner: लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के विनर बने Karan Kundrra और Elvish Yadav

IPS Officers Visited Aamir Khan House: आमिर खान के घर पर पहुंचे 25 IPS ऑफिसर्स, एक्टर की टीम ने कहा- 'अभी हमें कुछ...'

Advertisment
Latest Stories