Advertisment

IPS Officers Visited Aamir Khan House: आमिर खान के घर पर पहुंचे 25 IPS ऑफिसर्स, एक्टर की टीम ने कहा- 'अभी हमें कुछ...'

ताजा खबर: Aamir Khan के बांद्रा स्थित घर का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक-दो नहीं, बल्कि 25 आईपीएस अधिकारी उनके घर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

New Update
IPS Officers Visited Aamir Khan House
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

IPS Officers Visited Aamir Khan House: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. एक्टर आए दिन अपनी डेटिंग लाइफ या फिर अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. वहीं अब एक्टर एक बार फिर चर्चा में आ गए. दरअसल, आमिर खान के बांद्रा स्थित घर का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक-दो नहीं, बल्कि 25 आईपीएस अधिकारी उनके घर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

आमिर खान की टीम ने कही ये बात

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर आमिर खान के घर के बाहर की वीडियो काफी वायरल हो रही हैं. वीडियो में, पुलिस की गाड़ियां उनके घर में जाती हुई दिखाई दे रही हैं, जिससे सोशल मीडिया यूजर्स इस अचानक दौरे के पीछे के संभावित कारण को लेकर असमंजस में हैं. कथित तौर पर, लगभग 25 आईपीएस अधिकारी आमिर खान से उनके बांद्रा स्थित घर पर मिलने गए थे. इस बीच, न्यूज़18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता की टीम को 25 आईपीएस अधिकारियों के उनके घर पहुँचने की वजह का पता नहीं है. उनका कहना है, "हम अभी आमिर से खुद इस बारे में पता लगा रहे हैं". फिलहाल एक्टर की टीम ने खुलकर इसकी वजह नहीं बताई है.

मेलबर्न भारतीय फिल्म महोत्सव में शामिल होंगे आमिर खान 

aamir khan


वहीं आमिर खान जल्द ही 14-24 अगस्त तक आयोजित होने वाले मेलबर्न भारतीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफएम) 2025 में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. महोत्सव के 16वें संस्करण में उनकी उपस्थिति में भारतीय सिनेमा में उनकी असाधारण उपलब्धियों का सम्मान करते हुए एक अनूठा पूर्वव्यापी कार्यक्रम शामिल होगा, जिसका समापन उनकी हालिया फिल्म, "सितारे जमीन पर" पर एक स्पॉटलाइट प्रस्तुति के साथ होगा. IFFM 2025 में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के बारे में बात करते हुए, आमिर खान ने एक बयान में कहा था कि, "मैं मेलबर्न भारतीय फिल्म महोत्सव का हिस्सा बनकर बेहद खुश और एक्साइटेड हूं. यह एक ऐसा महोत्सव है जो भारतीय सिनेमा की विविधता और समृद्धि का सच्चा सम्मान करता है. मैं दर्शकों से बातचीत करने, अपने कुछ सबसे मूल्यवान कामों को साझा करने और फिल्म की शक्ति का सम्मान करने वाली चर्चाओं में भाग लेने के लिए एक्साइटेड हूं. सितारे जमीन पर के साथ, हमने एक ऐसी कहानी कहने की कोशिश की है जो संवेदनशीलता और दिल से समावेशिता और तंत्रिका-विभेदन को दर्शाती है, और मैं आभारी हूँ कि फिल्म ने इतने सारे लोगों को छुआ है. मैं मेलबर्न के साथ अपने सफ़र को साझा करने और उन कहानियों पर प्रकाश डालने के लिए उत्सुक हूँ जो मायने रखती हैं".

आमिर खान का वर्कफ्रंट

aamir khan

वर्कफ्रंट की बात करें तो, आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर ने रिलीज के एक महीने बाद ही भारत में लगभग 165 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था. आरएस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जेनेलिया डिसूजा भी मुख्य भूमिका में थीं.

Tags : Aaamir khan new film | Aamir khan net worth | aamir khan new film | aamir khan new movie | aamir khan new movies | aamir khan new project | Aamir Khan next film | aamir khan new wife | Aamir khan new updates | aamir khan news update | aamir khan news | aamir khan news today | aamir khan next movie update

Read More

Bigg Boss 19 Logo Out: Salman Khan के शो ‘बिग बॉस 19’ का नया LOGO मेकर्स ने किया आउट, कहा- “काउंटडाउन हो गया है शुरू…”

Border 2: Diljit Dosanjh ने पूरी की बॉर्डर 2 की शूटिंग, सिंगर ने Varun Dhawan और Ahan Shetty समेत सभी को मिठाई खिलाकर मनाया जश्न

Kargil Vijay Diwas: कारगिल युद्ध की गाथा सुनाती बॉलीवुड की ये फिल्में

Government Bans OTT platforms: सरकार द्वारा ALTT बालाजी पर बैन लगाने पर Ekta Kapoor ने तोड़ी चुप्पी, '4 साल पहले ही...'

Advertisment
Latest Stories