Advertisment

भाषा विवाद की आंधी के बीच विख्यात मराठी कवि Sant Tukaram की फिल्म हिंदी में रिलीज़

अजीब विडंबना है कि इन दिनों जब महाराष्ट्र सहित देश के कई शहरों में भाषा विवाद चरम सीमा पर है तो ऐसे में विश्व विख्यात कवि संत तुकाराम की जीवनी पर फिल्म संत तुकाराम हिंदी में बनाई गई...

New Update
Amid the storm of language controversy the film on famous Marathi poet Sant Tukaram is released in Hindi (2)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अजीब विडंबना है कि इन दिनों जब महाराष्ट्र सहित देश के कई शहरों में भाषा विवाद चरम सीमा पर है तो ऐसे में विश्व विख्यात कवि संत तुकाराम की जीवनी पर फिल्म संत तुकाराम हिंदी में बनाई गई और फिल्म के यंग निर्देशक आदित्य ओम ने अपनी इस बायोपिक फिल्म को महाराष्ट्र के सभी शहरों में यह फिल्म सिर्फ हिंदी में 18 जुलाई को रिलीज होगी. 

नई दिल्ली के बिग ओडियन मल्टीप्लेक्स में अपनी इस फिल्म को प्रमोट करने आए आदित्य ओम आए, इस ख़ास मौके पर अनेक रंगकर्मी, साहित्यकार, लेखक, और वरिष्ठ पत्रकार, उच्च अधिकारी भी फिल्म की लीड जोड़ी मराठी फिल्मों के सुपर स्टार सुबोध भावे और एक्ट्रेस शीना चौहान, शिवा सूर्यवंशी, शीशर शर्मा, विख्यात रंगकर्मी अरविंद गौड़ आदि भी निर्देशक आदित्य की इस फिल्म को प्रमोट करने की मुहिम में शामिल हुए.

Amid the storm of language controversy the film on famous Marathi poet Sant Tukaram is released in Hindi (3)

इस फिल्म के युवा निर्देशक, लेखक आदित्य ओम ने यहां मौजूद मीडिया के सवालों की बौछार के बीच बताया 17 वी सदी के संत, समाज सुधारक संत तुकाराम पर फिल्म बनाने का जुनून मैंने अपने अंदर बरसो से समा रखा था, कई वर्ष की शोध और अनेक मराठी लेखकों से मिलने और संत तुकाराम पर बनी पुरानी फिल्मों से प्रेरणा लेकर मैने इस प्रोजेक्ट पर जब काम पर शुरू किया तो मुझे धमकियां तक मिली लेकिन मैंने हार नहीं मानी और जब मराठी फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार सुबोध भावे ने इस फिल्म में संत तुकाराम के लीड किरदार निभाने के लिए हामी भर दी तो मेरी एनर्जी कई गुना बढ़ गई.

फिल्म के लीड किरदार सुबोध भावे जो मराठी की 90 से ज्यादा फिल्में कर चुके है और इन फिल्मों में से कई फिल्मों बायोपिक है यह सभी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रही, सुबोध भावे ने मीडिया कर्मियों को बताया इस किरदार के लिए मैने बहुत होम वर्क किया संत तुकाराम जी के जीवन से जुड़े कई ग्रन्थ पढ़े इस किरदार को जीवंत करने के लिए मैं संत तुकाराम के अनेकों भक्तों तक से मिला. भावे कहते है एक मराठी संत पर बनी यह फिल्म भाषा के नाम पर विवादों को जन्म देने और भाषा पर राजनीति करने वालो के  नाम पर तमाचा है ,विख्यात मराठी संत पर फिल्म को मराठी की बजाय हिंदी में बनाया जाना साबित करता है कोई भी भाषा हमे टकराव नहीं प्रेम का संदेश बताती है.

Amid the storm of language controversy the film on famous Marathi poet Sant Tukaram is released in Hindi (1)

फिल्म की लीड एक्ट्रेस शीना चौहान ने कहा मैं खुशकिस्मत हु कि करियर के शुरुआती दौर में मुझे मराठी फिल्मों के लीजेंड स्टार सुबोध जी के साथ लीड रोल करने का मौका मिला जबकि मैंने अब तक सिर्फ 9 फिल्में ही की हैं. शीना ने बताया फिल्म की शूटिंग कोल्हापुर के एक गांव में हुई और शूटिंग के दौरान सुबोध भावे जी ने निर्देशक आदित्य के साथ फिल्म की पूरी यूनिट को मराठी फूड एंजॉय कराया.

इस अवसर पर फिल्म के अन्य कलाकारों ने अपने किरदार और फिल्म के बारे में विस्तार से बताया. निर्देशक आदित्य ओम ने बताया टीवी सीरियल रामायण के राम अरुण गोविल फिल्म में प्रभु विठ्ठल के किरदार में है, आदित्य के अनुसार अरुण गोविल जी का किरदार इस फिल्म की स्टोरी का टर्निंग पॉइंट है.

पुरषोत्तम फिल्म्स और curzon फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म भाषा साबित करती है कि भाषा किसी विवाद को जन्म नहीं देती बल्कि आपसी प्रेम का संदेश देती है.

Read More

Dheeraj Kumar Death: दिग्गज प्रोड्यूसर धीरज कुमार का हुआ निधन, निमोनिया से जूझ रहे थे एक्टर

Veteran Actor Dheeraj Kumar Hospitalised: दिग्गज एक्टर- प्रोड्यूसर धीरज कुमार की अचानक बिगड़ी तबीयत, हालत गंभीर

PM Modi ने दिग्गज एक्ट्रेस B Saroja Devi को दी श्रद्धांजलि

Diljit Dosanjh और Sardaar ji 3 विवाद पर Anupam Kher ने दी प्रतिक्रिया, बोले- 'मैं अपनी बहन का सिन्दूर उजड़ते नहीं देख सकता'

Advertisment
Latest Stories