Advertisment

धार्मिक यात्रा पर निकले Anant Ambani, 10 अप्रैल को करेंगे द्वारकाधीश के दर्शन

इसी साल 2025 की शुरुआत में हमारे देश में महाकुंभ जैसा एक बड़ा और विशाल धार्मिक आयोजन आयोजित किया. जहाँ रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)...

New Update
Anant Ambani set out on a religious trip, will visit Dwarkadheesh on April 10
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इसी साल 2025 की शुरुआत में हमारे देश में महाकुंभ जैसा एक बड़ा और विशाल धार्मिक आयोजन आयोजित किया. जहाँ रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपने पूरे परिवार के साथ श्रधा की डुबकी लगाई. अब मुकेश अंबानी के बेटे और रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक अनंत अंबानी (Anant Ambani) धार्मिक यात्रा यानी पदयात्रा पर निकले हैं.

FD

अनंत जामनगर के मोती खावड़ी से द्वारका तक 170 किलोमीटर की पदयात्रा पर हैं. शनिवार, 29 मार्च को पदयात्रा शुरू करने के बाद से वे हर रोज लगभग 20 किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हैं, जिसमें हर रात लगभग सात घंटे पैदल चलते हैं. इस दौरान वे हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और देवी का पाठ भी करते हैं. वे नौ दिनों से चल रहे हैं. अब बाबा बागेश्वर भी उनके साथ इस यात्रा में शामिल हो गए है. बता दें कि 10 अप्रैल को वे अपने 30वें जन्मदिवस से एक दिन पहले द्वारका पहुंचेंगे. जहाँ वे द्वारकाधीश के दर्शन करेंगे.

जनता का भी मिल रहा भरपूर प्यार

अपनी यात्रा के दौरान वे लोगों से मिल रहे हैं, उनकी समस्याएं सुन रहे हैं और धर्म गुरुओं का आशीर्वाद ले रहे हैं. इस यात्रा में अनंत को जनता का भी खूब प्यार मिल रहा है. लोग अनंत के साथ एकजुटता से चल रहे हैं. कुछ ने उन्हें भगवान द्वारकाधीश की तस्वीरें भेंट कर रहे हैं.

शारीरिक परेशानियों के बावजूद कर रहे है धार्मिक यात्रा

अंबानी की यह यात्रा शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि उन्हें कशिंग्स सिंड्रोम (एक दुर्लभ हार्मोनल विकार), मोटापा, अस्थमा और फेफड़े की गंभीर बीमारी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद इसके, उन्होंने इस यात्रा को पूरा करने का संकल्प लिया है. अनंत की ये यात्रा इसलिए भी अहम है क्योंकि वह अपनी तमाम शारीरिक परेशानियों के बावजूद इस यात्रा को पूरे उत्साह के साथ कर रहे हैं. उनका यह कदम सिर्फ धार्मिक यात्रा नहीं है, बल्कि एक प्रेरणादायक उदाहरण भी है कि संकल्प और आस्था के साथ किसी भी कठिनाई को पार किया जा सकता है.

अनंत सनातनी हैं और आध्यात्म की तरफ उनका विशेष झुकाव है. उनका धार्मिक जीवन हमेशा से ही चर्चाओं में रहा है. वे नियमित रूप से भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों का दौरा करते हैं, जैसे बद्रीनाथ, केदारनाथ, कामाख्या, नाथद्वारा और कालीघाट. इसके अलावा, वे इन धार्मिक स्थलों पर दान भी करते हैं. अब अनंत अपनी इस यात्रा से दिखा रहे हैं कि वे एक पवित्र आध्यात्मिक परंपरा के पदचिन्हों पर चल सकते हैं.

DS

व्यावसायिक दृष्टिकोण से भी, अनंत अंबानी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. वे रिलायंस इंडस्ट्रीज की दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी का संचालन करते हैं और देश के सबसे बड़े नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं की देखरेख भी करते हैं. इसके साथ ही, उन्होंने ‘वनतारा’ पशु आश्रय की स्थापना भी की है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.

by PRIYANKA YADAV

Read More

Manoj Kumar last Rites: Dilip Kumar के साथ कैसा था Manoj Kumar का रिश्ता, Saira Banu ने शेयर किए दिवंगत एक्टर से जुड़े दिलचस्प किस्से

Sara Ali Khan Troll: कामख्या देवी मंदिर में दर्शन करने पहुंची Sara Ali Khan, गुस्से में फैंस बोले- 'मुस्लिम के नाम पर धब्बा'

Bajrangi Bhaijaan 2 Latest Update: Sikandar के बाद बजरंगी भाईजान 2 पर शुरु होने जा रहा हैं काम, Salman Khan ने उठाया ये कदम

Saif Ali Khan Stabbing Case: जमानत मिलते ही Saif Ali Khan को चाकू मारने वाला आरोपी भाग जाएगा बांग्लादेश, मुंबई पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Advertisment
Latest Stories