/mayapuri/media/media_files/2025/04/05/6VWvEG36sh2GFEt92a7P.jpg)
Saira Banu recalls Manoj Kumar: दिग्गज एक्टर और निर्देशक मनोज कुमार (Manoj Kumar) को अंतिम विदाई (Manoj Kumar last Rites) दी गई. शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025 की सुबह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में दिग्गज एक्टर ने अंतिम सांस (Manoj Kumar Death) ली. वहीं दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो (Saira Banu) ने मनोज कुमार (Manoj Kumar) को याद किया, जिनका 87 साल की उम्र में निधन हो गया. सायरा ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिखकर यादों को ताजा किया.
सायरा बानो ने मनोज कुमार को किया याद (Saira Banu recalls Manoj Kumar)
आपको बता दें कि सायरा बानो ने अपने पति और दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और मनोज कुमार (Manoj Kumar) की एक वीडियो कोलाज पोस्ट की. इसमें फिल्म सेट की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें थीं और साथ ही कैमरे के पीछे साथ बिताए गए समय की तस्वीरें भी थीं. दिग्गज एक्ट्रेस ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, "मेरी पहली फिल्म के तुरंत बाद, मुझे कई ऑफर मिलने लगे. उनमें से एक शादी भी थी, जो मेरे दिल में एक खास जगह रखती है. यहीं पर मुझे पहली बार मनोज जी के साथ जोड़ा गया था".
सायरा बानो ने कही ये बात
अपनी बात को जारी रखते हुए सायरा बानो ने लिखा, "मैं उस समय बहुत शर्मीली और संकोची युवती थी और सेट पर बेहद असहज महसूस करने की मेरी एक अजीब आदत थी. खासकर रोमांटिक सीन्स के दौरान. लेकिन मनोज जी अपनी शांत समझ और असीम शालीनता के साथ, जब भी मेरे सोलो शॉट फिल्माए जाते थे, तो सेट से चले जाते थे ताकि मैं सहज महसूस कर सकूं. हम दोनों ही कम बोलने वाले लोग थे, लेकिन हमारे कामकाजी रिश्ते में एक शांत सहजता थी, जिसके लिए किसी स्पष्टीकरण की आवश्यकता नहीं थी".
सायरा बानो ने मनोज कुमार और दिलीप कुमार के बारे में की बात
वहीं सायरा बानो ने दिलीप कुमार और दिलीप कुमार के बारे में खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने लिखा, "मनोज जी हमारे साहब की बहुत तारीफ करते थे. उनके बीच एक बहुत ही बढ़िया रिश्ता था, जिसमें वे साथ मिलकर खाना बनाते थे, ऑमलेट के नए-नए वर्जन आज़माते थे, पतंग उड़ाते थे और घंटों शेर-ओ-शायरी करते थे. आदमी के निर्माण के दौरान की एक बहुत ही प्यारी याद है, जिसे मैं अक्सर बड़े प्यार से याद करता हूं, मनोज जी, अनजाने में ही, साहब के तौर-तरीकों की नकल करने लगे थे. साहब ने आंखों में चमक के साथ उनसे धीरे से कहा, 'यार तू मेरी तरह शॉट कर ले, मैं कुछ और तरीका निकालता हूं' ओह, हम सब हंसे, यह एक ऐसा पल था जो बहुत गर्मजोशी और सौहार्द से भरा हुआ था."
सायरा ने शेयर किए मजेदार किस्से
सायरा ने मनोज की पत्नी शशि गोस्वामी के बारे में भी बात की और कुछ मजेदार किस्से शेयर किए. उन्होंने कहा कि, "उनकी प्यारी शशि जी भी हमारे बहुत करीब थीं. एक उत्साही, प्रतिभाशाली महिला जो हमेशा जीवन से भरपूर रहती थीं. वह अक्सर मुझे अपनी रोजमर्रा की जिंदगी के बारे में ऐसी मजेदार बातें बताती थीं. उन्होंने एक बार हंसते हुए कहा था, "सायरा, अगर कोई भौंरा कमरे में घुस जाता, तो मनोज जी चादर के नीचे छिप जाते और मुझसे उसे हटाने के लिए कहते!" उनकी मासूमियत इतनी प्यारी थी". बता दें सायरा बानो ने मनोज कुमार के साथ कृष्णन-पंजू, पूरब और पश्चिम और शादी जैसी फिल्मों में काम किया. मनोज कुमार और दिलीप कुमार ने आदमी में काम किया.
Tags : Manoj Kumar Birthday films | Manoj Kumar condolences | Manoj Kumar Death Full Video | Manoj Kumar Death News | manoj kumar news | manoj kumar granddaughter | Manoj Kumar Funeral LIV | Manoj Kumar Passes Away | Manoj Kumar dies | actor dilip kumar | article Saira Banu | dilip kumar and saira banu | dilip kumar with saira banu | saira bano instagram post | saira bano instagram | saira bano first instagram post | Saira Banu article
Read More
RJ Mahvash ने Yuzvendra Chahal के साथ डेटिंग अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोली- ‘मैं बहुत ज्यादा…’