/mayapuri/media/media_files/SNjrMYthAS9AkFITJEpg.jpg)
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 29 मई से शुरू हो गयी. इस ग्रैंड प्री-वेडिंग को कई बॉलीवुड सितारे और क्रिकेट सेलिब्रिटीज अटेंड कर रहे हैं. बता दें ये ग्रैंड प्री-वेडिंग एक क्रूज पर होगा जिसका नाम 'सेलिब्रिटी एसेंट' है. अनंत और राधिका की पहली प्री-वेडिंग जो कि इसी साल फरवरी में जामनगर में हुई थी उसने भी खूब सुर्खिया बटोरी थी. उस फंक्शन में देशी से लेकर विदेशी सेलिब्रिटीज और बिजनेस मैन भी शामिल हुए थे.
अनंत और राधिका की दूसरी प्री-वेडिंग भी सुर्ख़ियों का हिस्सा बनी हुई है. बता दें ये फंक्शन फ्रांस के इटली में हो रहा है, जहाँ क्रूज इटली से रवाना होकर सदर्न फ्रांस तक पहुंचेगा. फंक्शन 29 मई से 1 जून तक चलेगा जिसमें बहुत सारे इवेंट्स और लैविश पार्टीज शामिल हैं. ये पूरा प्री-वेडिंग फंक्शन काफी फ़िल्मी होने वाला है. बता दें प्री-वेडिंग का निमंत्रण कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उसके अनुसार क्रूज पर हो रहे सभी इवेंट को इटालियन तरीके से डिज़ाइन किया गया है, यहाँ तक कि कार्ड पर सभी इवेंट के नाम भी इटालियन तरीके से रखे गए हैं.
पहला दिन 29 मई दोपहर को गेस्ट के लिए एक वेलकम लंच रखा गया है जिसके बाद शाम को एक एक स्टेरी नाईट थीम पार्टी होगी. दुसरे दिन 30 मई को क्रूज रोम पहुंचेगा और इस दिन के इवेंट को ‘अ रोमन हॉलिडे’ नाम दिया गया है, नाम से ये बताया जा सकता है कि इस दिन मेहमानों को रोम घुमने का मौका मिलेगा. इस दिन दो इवेंट और हैं जिसमें एक है ‘ला डोल्से फार निएनते’ जिसका मतलब है, ‘कुछ नहीं करने का सुख’, ये इटली में एक मशहुर कहावत है जिसमें एक आराम करने वाली थीम पार्टी का आयोजन किया जाता है. इसके बाद इसी दिन रात को ‘टोगा पार्टी’ का आयोजन किया जायेगा जो कि एक रोम बेस्ड कॉस्टयूम थीम्ड पार्टी है, इस पार्टी में गेस्ट रोम के ट्रेडिशनल कपड़ों में नज़र आयेंगे. इस पार्टी में सिर्फ कपड़े हीं नहीं बल्कि गेम्स और मनोरंजन के लिए भी रोम का हीं ट्रेडिशनल तरीका इस्तेमाल किया जायेगा.
31 मई को आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की बेटी वेदा एक साल की हो रही हैं इसके उपलक्ष्य में क्रूज पर ‘वी टर्न वन अंडर द सन’ का आयोजन किया जायेगा, जहाँ वेदा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जायेगा. इस दिन शाम को क्रूज कान्स पहुंचेगा और आमतौर पर फिल्मों में देखी जानी वाली मास्क पार्टी क्रूज पर देखने को मिलेगी. इस इवेंट को ‘ला मास्करेड’ नाम दिया गया है, जिसमें हर मेहमान को अलग अलग तरह का मास्क दिया जायेगा और ये भी एक थीम बेस्ड पार्टी है.
1 जून को ‘ला डोल्से वीटा पार्टी’ के साथ ये ग्रैंड क्रूज प्री-वेडिंग इवेंट समाप्त होगा और क्रूज वापस इटली लौट आएगा.
बता दें क्रूज 'सेलिब्रिटी एसेंट' में हर तरह की लैविश फैसिलिटी उपलब्ध है. 17 डेक वाले इस क्रूज में रेस्टोरेंट, कैफ़े से लाकर बार और लाउन्ज तक की सुविधा उपलब्ध है. इस क्रूज में सनसेट और सनराइज व्यू पॉइंट भी है. एक बार जहाँ बैठ कर आप अपने कॉकटेल के साथ सनराइज और सनसेट एंजॉय कर पायें. क्रूज पर 5 पुल, 6 हॉट टब हैं जिसमें एक पुल और एक हॉट टब खासकर एडल्ट्स के लिए बनाया गया है. क्रूज पर के छत पर गार्डन भी मौजूद है और इसके साथ साथ योग क्लासेज, डांस क्लासेज, स्पा सेंटर, कसीनो, थिएटर रूम, क्लब, गेम जोन और भी कई तरह की सुविधाएँ भी मौजूद हैं. 'सेलिब्रिटी एसेंट' पर मेहमानों के लिए हर तरह के सुविधा की व्यवस्था की गयी है.
Ayushi Sinha
Read More:
आमिर खान के बेटे जुनैद की पहली फिल्म का हुआ एलान, रिलीज डेट साई सामने!
अल्लू अर्जुन और रश्मिका स्टारर पुष्पा 2 का दूसरा सॉन्ग 'अंगारों' आउट
इन पॉपुलर गानों ने Sidhu Moosewala को दिलाई थीं अलग पहचान
Imran Khan ने फिल्म जाने तू या जाने ना के सीक्वल को लेकर दिया रिएक्शन