संजय दत्त की फिल्म 'खलनायक' के लिए गंजे होने के लिए तैयार थे अनिल कपूर

एंटरटेनमेंट: सुभाष घई बेहतरीन फिल्में बनाने के लिए बॉलीवुड में ख़ासा मशहूर हैं. 1993 की फिल्म खलनायक उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक हैं. अपने समय में यह फिल्म बेहद फेमस रही थी.एंटी-हीरो की इस फिल्म में हीरो के किरदार में संजय दत्त ने विशेष भूमिका निभाई थी

New Update
khalnayak movie.jpg

 

एंटरटेनमेंट: सुभाष घई बेहतरीन फिल्में बनाने के लिए बॉलीवुड में ख़ासा मशहूर हैं. 1993 की फिल्म खलनायक उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक हैं. अपने समय में यह फिल्म बेहद फेमस रही थी.एंटी-हीरो की इस फिल्म में हीरो के किरदार में संजय दत्त ने विशेष भूमिका निभाई थी. जिस समय एक्टर को यह फिल्म ऑफर हुई थी उस समय वह 1993 के मुंबई विस्फोटों  के कारनामे में शामिल नहीं थे. लेकिन फिल्म पूरी होने से पहले वह उनके खिलाफ गिरफ्तारी का पैगाम आ गया था. उस समय कई फेमस कलाकार इस भूमिका को निभाना चाहते थे लेकिन सुभाष घई ने संजय दत्त के अलावा किसी और एक्टर को न लेने का पूरा मन बना लिया था. 

अनिल कपूर चाहते थे भूमिका

anil kapoor, sanjay dutt in khalnayak

एक इंटरव्यू में सुभाष घई ने यह रिवील किया था कि इस किरदार के लिए अनिल कपूर भी आगे आए थे. फिल्म में वह बल्लू का किरदार निभाना चाहते थे साथ ही एक्टर फिल्म के लिए गंजा होने के लिए भी तैयार हो गए थे   “पांच या छह हीरो मेरे पास आए और कहा कि वे खलनायक करना चाहते हैं. अनिल कपूर आए और बोले मैं गंजा होने को तैयार हूं. मैंने कहा कि मैं केवल उसी व्यक्ति को चुनूंगा जो इस भूमिका में फिट बैठेगा और एकमात्र व्यक्ति जो इस भूमिका में फिट बैठता है वह संजय दत्त हैं.'' सुभाष का मानना था कि संजय जरुरत पड़ने पर इस किरदार को  "खतरनाक" भी दिखा सकते थे और निर्दोष किरदार भी.

कॉपी किया था फिल्म मेकर को

Sanjay Dutt Khalnayak | Sanjay Dutt On 30 Years Of Khalnayak Movie | खलनायक  को आज 30 साल पूरे: रिलीज के दो महीने बाद जेल गए थे संजय दत्त; मुंबई धमाकों  में

सुभाष घई ने बताया कि जब उन्होंने संजय दत्त को एक्टिंग करने के लिए कहा तो उन्होंने फिल्म मेकर को कहा कि वह हर सीन को करके दिखायें जिसके बाद वह डायरेक्टर को कॉपी करेंगे. कहा, 'तुम अभिनय करो और मैं तुम्हारी नकल करूंगा' और उन्होंने बिल्कुल मेरी नकल की. उन्होंने खलनायक के सभी सीन्स की नकल की.''

हुई थी जेल की सजा 

Sanjay Dutt reflects on what made Khalnayak a classic as the film completes  30 years | Filmfare.com

जानकारी के लिए बता दें फिल्म की शूटिंग करने के बाद संजय दत्त को हथियार रखने और 1993 के मुंबई बम विस्फोटों में शामिल होने के लिए गिरफ्तार किया गया था. 5 साल के लिए एक्टर को सजा सुनाई गई थी और साल 2016 में उनकी सजा पूरी हो गई थी.

sanjay dutt, anil kapoor, khalnayak, subhash ghai, sanjay dutt news, anil kapoor news, bollywood throwback

READ MORE:

Love And War साइन करने से पहले रणबीर ने रखी थी भंसाली के सामने शर्ते 

एक्टर राजकुमार ने लिया था फिरोज खान से इस तरह दुश्मनी का बदला

Film Fighter के बाद Jr NTR के साथ इस फिल्म की तैयारी में जुटे ऋतिक

एक्टिंग और डायलॉग में फिसड्डी थे जैकी श्रॉफ, सुभाष घई ने किया खुलासा

Latest Stories