Film Fighter के बाद Jr NTR के साथ इस फिल्म की तैयारी में जुटे ऋतिक

ताजा खबर: ऋतिक रोशन की फिल्म  वॉर रिलीज़ के बाद उनके फैंस फिल्म के सिक्वल का इंतज़ार कर रहे हैं. वहीं फिल्म को लेकर एक नयी अपडेट सामने आ रही है. मीडिया खबर के अनुसार ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म के सिक्वल की शूटिंग शुरू करेंगे

New Update
war 2.jpg

ताजा खबर: ऋतिक रोशन की फिल्म  वॉर रिलीज़ के बाद उनके फैंस फिल्म के सिक्वल का इंतज़ार कर रहे हैं. वहीं फिल्म को लेकर एक नयी अपडेट सामने आ रही है. मीडिया खबर के अनुसार ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म के सिक्वल की शूटिंग शुरू करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही साउथ के पॉपुलर एक्टर जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं.  बड़े पर्दे पर पहली बार दोनों कलाकार भिड़ते हुए नज़र आयेंगे. इस फिल्म में साउथ स्टार विलेन का किरदार निभाने वाले हैं.

अगले साल होगी रिलीज़

WAR के लिए बॉडी बनाने में ऋतिक रोशन की निकली चीख, Video में कहा- 'मत बताना  बॉडी कैसे बनाते हैं…' | Jansatta

जानकारी के लिए बता दें फिल्म ‘वॉर 2’ के निर्देशन का कार्यभार अयान मुखर्जी करने वाले हैं. फिल्म वॉर 2019 में रिलीज हुई थी. हालांकि उस समय फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने संभाला था. लेकिन इस बार वह फिल्म का हिस्सा नहीं बन रहे हैं. ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के अनुसार ‘वॉर 2’ साल 2025 में रिलीज़ होगी. फरवरी के सेकेंड वीक में फिल्म के रिलीज़ होने के चांस ज्यादा है. फिल्म फाईटर की रिलीज़ के बाद अब एक्टर  वॉर 2  की तैयारी में जुट चुके हैं. फिल्म का पहला शेड्यूल मुंबई में ही होने वाला है.

लोकेशन हुई फिक्स

ऋतिक-टाइगर की वॉर की नॉनस्टॉप कमाई, बॉक्स ऑफिस पर तोड़े ये 15 रिकॉर्ड - hrithik  roshan tiger shroff film war breaks these 15 box office records tmov -  AajTak

सूत्रों के अनुसार अयान मुखर्जी करीब 2 महीने का समय लेकर पहले ही विदेशी लोकेशन को फिल्म के लिए फिक्स कर चुके हैं. इसके अलावा अलग-अलग शहरों में एक सेट बनवाया जाएगा. जिसके लिए पहला सेट मुंबई में तैयार करवाया जा रहा है..खबरें यह भी सामने आ रही हैं कि जल्द ही जूनियर एनटीआर भी वॉर 2 की शूटिंग शुरू कर सकते हैं.

फाइटर ने किया कमाल 

Fighter' first look: Hrithik Roshan, Deepika Padukone, Anil Kapoor seen as  Air Force pilots | Mint

जैसा कि सभी को पता है ऋतिक रोशन इन दिनों फिल्म फाइटर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के साथ यंकी जोड़ी लकी साबित हुई. फिल्म में पहली बार दीपिका पादुकोण के साथ उनकी जोड़ी बनी थी. दोनों एक्टर के अलावा फिल्म में अनिल कपूर भी हैं. दोनों की जोड़ी ने चार दिन के अंदर ही  100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई.

War 2 , Hrithik Roshan , Jr NTR , War , Fighter , Siddharth Anand , Hrithik Roshan news , Hrithik Roshan next Movie , Hrithik Roshan Jr NTR. , Ayan Mukerji

READ MORE:

Love And War साइन करने से पहले रणबीर ने रखी थी भंसाली के सामने शर्ते 

एक्टर राजकुमार ने लिया था फिरोज खान से इस तरह दुश्मनी का बदला

फिल्म 'फाइटर' में परफेक्ट बॉडी शॉट के लिए ये नशा करते थे ऋतिक रोशन 

एक्टिंग और डायलॉग में फिसड्डी थे जैकी श्रॉफ, सुभाष घई ने किया खुलासा

Latest Stories