Advertisment

"हार नहीं मानूंगा रार नहीं ठानूंगा..." के सिद्धांत पर अडिग अक्षय कुमार

वह भारत के पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बड़े भक्त रहे हैं और वही आस्था उन्हें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के करीब लायी है. अक्षय ने एकबार इंटरव्यू में इस बात को स्वीकार भी किया था और गाकर अटलजी की लिखी लाइनें सुनाया था...

author-image
By Sharad Rai
New Update
Another film of Akshay Kumar on the path of big disaster
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

वह भारत के पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बड़े भक्त रहे हैं और वही आस्था उन्हें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के करीब लायी है. अक्षय ने एकबार इंटरव्यू में इस बात को स्वीकार भी किया था और गाकर अटलजी की लिखी लाइनें सुनाया था. आज जब उनकी एक पर एक फिल्में फ्लॉप हो रही हैं और वे उसी ऊर्जा से अपने स्टारडम को बनाए रखने की दिशा में सक्रिय हैं,

Another film of Akshay Kumar on the path of big disaster

अटल बिहारी वाजपेयी की लिखी एक कविता याद आरही है-

"हार नहीं मानूंगा,
 रार नहीं ठानूंगा,
काल के कपाल पर लिखता मिटाता हूं,
गीत नया गाता हूं."

Jackky Bhagnani talks about shooting BMCM in Jordanian area

बताने वाली बात है कि अक्षय कुमार की एक और फिल्म तबाही के रास्ते पर जाती लग रही है. 'बड़े मियां छोटे मियां' (अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ) की कलेक्शन रिपोर्ट बॉक्स ऑफिस पर हिल गयी है और इस फिल्म को लेकर पहले हफ्ते में ही कहा जाना शुरू हो गया है कि यह फिल्म डिसेस्टर (बड़ा नुकशान देने वाली नाकामी) की ओर बढ़ रही है. यह फिल्म वैसे ही कलेक्शन देने में लुढ़क रही है जैसे उनकी पिछली 11 फ्लॉप फिल्मों का ग्राफ गिरा था. और, मजेदार बात तो यह है कि ख़बरों के मुताबिक अक्षय को दो फिल्मों के अनुबंध इनदिनों में मिले हैं. यानी- लाइन से फ्लॉप फिल्में देने के वावजूद उनके स्टारडम पर असर नहीं पड़ा है.

k

jku

बताने वाली बात है कि कोविड के पहले से अक्षय कुमार के पास फ्लॉप फिल्मों की लाइन है. पिछले साल 2023 में जहां कई स्टार (शाहरुख, सलमान, रणबीर कपूर, अजय देवगन) ने कामयाब फिल्में दिया था और बॉलीवुड में कामयाबी का जयकारा चल रहा था, उन कामयाब फिल्मों में अक्षय की कोई फिल्म नहीं थी. अब 2024 में 'बड़े मियां...' की पतली होती हालात की खबरों के साथ अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्मों की चर्चा चल पड़ी है. पिछले चार सालों में उनकी ये नाकाम कही जानेवाली फिल्में हैं- 'लक्ष्मी' (ओटीटी पर फ्लॉप), 'बेलबॉटम', सूर्यवंशी (निर्देशक रोहित शेट्टी की यह फिल्म थोड़ा चली थी), 'अतरंगी रे' (ओटीटी पर). इनके अलावा 'बच्चन पांडे', 'सम्राट पृथ्वीराज', 'रक्षाबंधन', 'रामसेतु', 'सेल्फी', ' मिसन रानीगंज' और 'omg2' (यह भी औसत बिजनेस फि थी) आदि.अब इस लिस्ट में नाम जुड़ने जा रहा है 'बड़े मियां छोटे मियां' का. 300 करोड़ की लागत से बनी फिल्म (11 अप्रैल को ईद रिलीज फिल्म) ने 100 करोड़ का आंकड़ा भी टच नहीं किया. अगर दूसरे हफ्ते 'बड़े मियां...' ने चमत्कारिक कलेक्शन नहीं दिखाया तो यह फिल्म अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्मों की श्रृंखला में 12वीं फिल्म हो जाएगी.

y7iu

ताज्जुब की बात है की अक्षय कुमार से निर्माता नई फिल्म के लिए अनुबंध साइन करने की चर्चा में हैं. इतने फ्लॉप के वावजूद उनके पास फ्लोर पर 10 फिल्में हैं. वह 2 नई फिल्में साइन कर लेते हैं तो उनके पास -12 (फ्लॉप) के जवाब में +12 (फ्लोर पर) फिल्में होंगी. यानी- अक्षय कुमार की जमीनी स्टैंडिंग मजबूत है. शायद यह स्वर्गीय अटल जी की कविताओं का ही असर है- "हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा...गीत नया गाता हूं" का ही असर अक्षय पर है जो स्टारडम में वह जहां खड़े हैं, वहीं खड़े हैं.

Tags : Akshay Kumar | akshay kumar controversy | akshay kumar bollywood movies | Akshay Kumar bmcm flop | Akshay Kumar flop movie

Read More:

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले हमलावरों के नाम आए सामने

मंदिरा बेदी का टीवी की एक्ट्रेस से लेकर स्पोर्ट्स होस्ट बनने तक का सफर

कन्नड़ फिल्म निर्माता Soundarya Jagadish ने की सुसाइड

Birthday Special Hasrat Jaipuri: एक सच्चे शायर की हसरते कभी मरती नहीं

Advertisment
Latest Stories