Advertisment

कन्नड़ फिल्म निर्माता Soundarya Jagadish ने की सुसाइड

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है. दरअसल कन्नड़ फिल्म प्रोड्यूसर सौंदर्या जगदीश  (Soundarya Jagadish) का 14 अप्रैल 2024 को निधन हो गया हैं. वहीं फिल्म निर्माता के निधन की वजह सुसाइड बताई जा रही हैं.

New Update
Soundarya Jagadish

Soundarya Jagadish

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

 ताजा खबर: Soundarya Jagadish Sucide Case: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है. दरअसल कन्नड़ फिल्म प्रोड्यूसर सौंदर्या जगदीश  (Soundarya Jagadish) का 14 अप्रैल 2024 को निधन हो गया हैं. वहीं फिल्म निर्माता के निधन की वजह सुसाइड बताई जा रही हैं. जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सौंदर्या जगदीश ने कथित तौर पर सुसाइड कर ली हैं. यहीं नहीं पुलिस अब इस पूरे मामले की छानबीन कर रही हैं.सौंदर्या जगदीश के फैंस को इस खबर के बाद से गहरा सदमा लगा है. 

सौंदर्या जगदीश के दोस्त ने इस मामले पर दिया बयान

Kannada Producer Soundarya Jagadish's Tragic Death Mourned By Industry:  Visitation And Funeral Scheduled - Filmibeat

वहीं इस मामले पर सौंदर्या जगदीश के दोस्त श्रेयस ने पुलिस  बयान देते हुए कहा, ''जगदीश की मौत सुसाइड  के बाद हुई है.हम उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने सौंदर्या  को मृत घोषित कर दिया गया.उन्हें कोई हेल्थ समस्या नहीं थी, हम आपको अचानक कारण नहीं बता सकते.यह आज सुबह हुआ''.

कई दिनों पहले सौंदर्या जगदीश को बैंक से मिला था नोटिस

कन्नड़ फिल्म निर्माता और उद्योगपति सौंदर्या जगदीश ने की खुदकुशी! - Kannada  film producer suicide

वहीं जब पुलिस ने सौंदर्या जगदीश के दोस्त श्रेयस के दोस्त से पूछा कि क्या प्रोड्यूसर सौंदर्या को कुछ दिन पहले बैंक से नोटिस मिला था.तो क्या बैंक नोटिस और आत्महत्या के बीच कोई संबंध है, तो उन्होंने इसे खारिज कर दिया.उन्होंने कहा कि नोटिस का मामला पिछले कुछ समय से चल रहा है, लेकिन व्यावसायिक मुद्दे अलग हैं.

निर्देशक थरुन सुधीर ने सौंदर्या जगदीश को दी श्रद्धांजलि 

फिल्म निर्माता और निर्देशक थरुन सुधीर ने दिवंगत फिल्म निर्माता को एक्स पर अंतिम श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "सौंदर्य जगदीश सर के अचानक निधन की खबर सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं.कन्नड़ फिल्म उद्योग में उनकी मौजूदगी की बहुत कमी खलेगी.उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं".

सौंदर्या जगदीश ने किया था कई फिल्मों का निर्माण 

बता दें कि, जगदीश ने कई लोकप्रिय कन्नड़ फिल्मों का निर्माण किया है, जिनमें अप्पू पप्पू, मस्त माजा मादी, स्नेहितरु और रामलीला आदि शामिल हैं.

Read More:

अमर सिंह चमकीला के ढोलक वादक ने चमकीला की हत्या के समय को किया याद

अरबाज ने सलमान और सोहेल संग अपने रिश्ते को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी का सीजन 3 हुआ कैंसिल, जाने वजह!

सतीश कौशिक की जयंती पर इमोशनल हुए अनुपम खेर, शेयर की अनसीन फोटोज

 

 

 

Advertisment
Latest Stories