/mayapuri/media/media_files/2025/09/15/love-in-vietnam-special-screening-2025-09-15-17-43-28.webp)
Love in Vietnam Screening: गुरुवार, 11 सितम्बर को मुंबई में एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ में (Gangubai Kathiawadi) नज़र आए शांतनु महेश्वरी (Shantanu Maheshwari) की रोमांटिक फिल्म 'लव इन वियतनाम' (Love in Vietnam) की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई. इस मौके पर फिल्म की स्टारकास्ट (Starcast) और मेकर्स (Makers) के अलावा फिल्म जगत के कई जाने-माने चेहरे जैसे- एल्विश यादव (Elvish Yadav), सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan), नताशा स्तांकोविक (Nataša Stanković), हेली शाह (Helly Shah), निया शर्मा (Nia sharm), ऋत्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani), ताहा शाह बदुशा (Taha Shah Badussha), नवीना बोले (Navina Bole) और रिंकू राजगुरु (Rinku Rajguru) मौजूद रहें.
फिल्म 'लव इन वियतनाम' की स्पेशल स्क्रीनिंग में सितारों के लुक
अवनीत कौर (Avneet Kaur)
अपनी फिल्म 'लव इन वियतनाम' (Love in Vietnam) की स्क्रीनिंग में एक्ट्रेस अवनीत कौर के लुक पर हर किसी की निगाहें टिक गई. अवनीत ने रेड कलर का गॉर्जियस बैकलेस गाउन पहना था. इस लुक को पूरा करने के लिए अवनीत ने ग्लोसी मेकअप और रेट्रो हेयरस्टाइल रखा. उनके लुक ने हर किसी को दीवाना बना दिया. अवनीत ने एक से बढ़कर एक पोज दिए.
शांतनु महेश्वरी (Shantanu Maheshwari)
फिल्म 'लव इन वियतनाम' की हीरो यानी शांतनु महेश्वरी ऑल व्हाइट लुक में नजर आए.
सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan)
अवनीत कौर और शांतनु महेश्वरी की रोमांटिक फिल्म 'लव इन वियतनाम' (Love in Vietnam) की स्पेशल स्क्रीनिंग में
सारा अरफीन खान अपने पति अरफीन खान के साथ पहुँची. इस मौके पर उन्होंने एक डिज़ाइनर पीस पहना था.
एल्विश यादव (Elvish Yadav)
स्क्रीनिंग के वक्त फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव भी नजर आए. इस दौरान एल्विश का लुक काफी कूल और कैजुअल था. एल्विश यादव ने अवनीत कौर के साथ पैप्स को जबरदस्त पोज दिए. आपको बता दें कि अवनीत और एल्विश काफी अच्छे दोस्त है.
नताशा स्तांकोविक (Nataša Stanković)
नताशा ने इस इवेंट में ग्लैमरस और एलीगेंट लुक अपनाया था. उन्होंने सिंपल ब्लैक शर्ट और डैनिम पहनी. इसके साथ उन्होंने सिंपल मेकअप रखा. उनका यह लुक किसी भी रेड कारपेट इवेंट के लिए एकदम उपयुक्त था.
हेली शाह (Helly Shah)
टीवी एक्ट्रेस हेली शाह इस इवेंट में व्हाइट डिज़ाइनर आउटफिट में दिखाई दी. इस मौके पर उन्होंने लाइट मेकअप किया था.
निया शर्मा (Nia sharm)
फिल्म 'लव इन वियतनाम' की स्पेशल स्क्रीनिंग में निया शर्मा ब्लैक आउटफिट में दिखाई दी. निया का यह लुक काफी ग्लैमरस था.
ताहा शाह बदुशा (Taha Shah Badussha)
लव का दी एंड (2011) और हीरामंडी में नज़र आ चुके एक्टर ताहा शाह बदुशा को भी 'लव इन वियतनाम' की स्पेशल स्क्रीनिंग में देखा गया.
रिंकू राजगुरु (Rinku Rajguru)
‘सैराट’ (Sairat) फेम एक्ट्रेस रिंकू राजगुरु ब्लैक सूट में 'लव इन वियतनाम' की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुई.
इस इवेंट में अन्य कई सेलिब्रिटीज़ भी थे, जिन्होंने अपने-अपने अंदाज में इवेंट को खास बनाया. इसमें ऋत्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani), राज बब्बर (Raj babbar), उमंग कुमार (Omung Kumar) और नवीना बोले (Navina Bole) सहित कई हस्तियों का नाम शामिल है. हर कोई अपने लुक में स्टाइलिश और आत्मविश्वासी नजर आया, जिससे स्क्रीनिंग की महफिल और भी रंगीन हो गई.
फिल्म 'लव इन वियतनाम' में नजर आ रहे हैं ये कलाकार
love in vietnam trailer
अवनीत कौर की फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ 12 सितंबर को रिलीज हो चुकी है. यह एक लव स्टोरी फिल्म है. इसकी कहानी देश की सीमाओं को पार करती है और प्यार की अलग दुनिया में दर्शकों को लेकर जाती है. फिल्म में अवनीत कौर और शांतुन महेश्वरी के अलावा वियतनामी एक्ट्रेस खा नागन भी हैं. फिल्म में लव ट्राइएंगल है, जो इन तीनों के किरदार के बीच बनता है. इस फिल्म को उमंग कुमार (Omung Kumar) और कैप्टन राहुल बाली (Rahul Bali) ने प्रोड्यूस किया है, वही राहत शाह काजमी (Rahhat Shah Kazmi) इसके डायरेक्टर है.
Love in Vietnam Special Screening Video
Read More
Karan Johar: पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे करण जौहर
Tags : Love in Vietnam | Love in Vietnam movie | Love in Vietnam movie release date | Love in Vietnam movie trailer | Love in Vietnam Special Screening | Avneet Kaur | actress avneet kaur | avneet kaur age | avneet kaur family | Avneet Kaur Film | Avneet Kaur Bollywood star | Avneet Kaur Film Soon | avneet kaur latest news | avneet kaur latest update | avneet kaur net worth | elvish yadav