Advertisment

Ayushmann Khurrana Thama movie: आयुष्मान खुराना ने दी अपने करियर की पांचवीं 100 करोड़ी हिट, ‘थामा’ के साथ शुरू किया नया फ्रेंचाइजी!

आयुष्मान खुराना की नई फिल्म ‘थामा’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता दर्ज की है, 100 करोड़ क्लब में शामिल होकर यह उनके करियर की पांचवीं बड़ी हिट बन गई है। फिल्म के साथ उन्होंने एक नई फ्रेंचाइजी की शुरुआत की है,

New Update
Ayushmann Khurrana Thama movie box office collection
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना की पहली बड़ी दिवाली रिलीज़ ‘थामा’ ने 100 करोड़ क्लब में शानदार एंट्री ले ली है! इस उपलब्धि के साथ, आयुष्मान ने अपने अनोखे और हटके सिनेमा के ज़रिए अब तक पांच 100 करोड़ी हिट फिल्में दी हैं। (Ayushmann Khurrana Thama movie box office collection)

Advertisment

AK (4)

Thamma

आयुष्मान खुराना की दिवाली रिलीज़ ‘थामा’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

‘थामा’ ने भारत में ₹103.50 करोड़ (नेट बॉक्स ऑफिस) की कमाई की है, जबकि उनकी बाकी सुपरहिट 100 करोड़ी फिल्मों में शामिल हैं — (Thama enters 100 crore club Bollywood 2025)
‘ड्रीम गर्ल’ (₹142.26 करोड़), ‘ड्रीम गर्ल 2’ (₹104.90 करोड़), ‘बधाई हो’ (₹137.61 करोड़) और ‘बाला’ (₹116.81 करोड़)। (Ayushmann Khurrana fifth 100 crore hit film)

Thamma Worldwide Collection: दुनियाभर में लहराया थामा का परचम, 5 दिन में  विस्फोटक कमाई से रचा इतिहास - thamma worldwide box office collection day 5  ayushmann khurrana movie cross 100 crore gross ...

Read Also:Thamma Box Office Collection: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की थामा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

इस सफलता के साथ, आयुष्मान ने एक नया इतिहास रच दिया है  वह ऐसे युवा अभिनेता बन गए हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा सफल फ्रेंचाइजी शुरू की हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा में ‘ड्रीम गर्ल’, ‘बधाई हो’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘थामा’ और ‘अंधाधुन’ जैसी फ़्रेंचाइज़ की नींव रखी है, जिनमें से कई के सीक्वल का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है। (Thama movie franchise Ayushmann Khurrana)

Box Office: Dream Girl VS Badhaai Ho - Day To Day Comparison Of Ayushmann  Khurrana's Highest Grossers

Dream Girl 2 beats Article 15 & Shubh Mangal Zyada Saavdhan to become Ayushmann  Khurrana's fifth highest of all time – Firstpost

Read Also:‘Thamma’ Screening में दिखे Ayushmann, Varun Dhawan, Nawazuddin और Huma

आयुष्मान ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा — “किसी अभिनेता के लिए व्यावसायिक सफलता बहुत बड़ा मानदंड होती है। मेरी तरह के सिनेमा के साथ इस सफलता का स्वाद चखना बेहद खास एहसास है, क्योंकि मुझे हमेशा से नया और यूनिक कंटेंट पसंद है। बतौर दर्शक भी मैं ऐसे ही सिनेमा से सबसे ज्यादा जुड़ पाता हूं। लोगों को इस तरह के सिनेमा को अपनाते, सराहते और दूसरों को सुझाते देखना एक अभिनेता के लिए वाकई अद्भुत अनुभव है। मुझे खुशी है कि मेरी कई फिल्में सफल फ्रेंचाइजी बन चुकी हैं। मैं दर्शकों के इस प्यार और आशीर्वाद के लिए दिल से आभारी हूं।” (Ayushmann Khurrana new Bollywood franchise 2025)

Ayushmann Khurrana: 'I have managed to circle myself with family and  friends who insulate me from the world of glitz and glamour' | Life-style  News - The Indian Express

Read Also: Rashmika –Malaika का डांस जलवा, ‘Thamma’ का नया गाना ‘Poison Baby’ हुआ रिलीज

FAQ

Q1. आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘थामा’ ने कितनी कमाई की है?

A1. आयुष्मान खुराना की दिवाली रिलीज़ ‘थामा’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

Q2. यह आयुष्मान खुराना के करियर की कितनीवीं 100 करोड़ी फिल्म है?

A2. ‘थामा’ आयुष्मान खुराना के करियर की पांचवीं 100 करोड़ी हिट फिल्म है।

Q3. ‘थामा’ किस तरह की फिल्म है?

A3. ‘थामा’ एक एंटरटेनमेंट और थ्रिल से भरपूर फिल्म है, जो एक नई फ्रेंचाइजी की शुरुआत करती है।

Q4. ‘थामा’ की रिलीज़ किस मौके पर हुई?

A4. यह फिल्म दिवाली 2025 के मौके पर रिलीज़ हुई और दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली।

Q5. ‘थामा’ का निर्देशन किसने किया है?

A5. फिल्म का निर्देशन एक नए और उभरते फिल्ममेकर ने किया है, जिन्होंने आयुष्मान खुराना के साथ मिलकर एक अलग सिनेमाई अनुभव पेश किया।

Abhishek Kapoor Ayushmann Khurrana | about Ayushmann Khurrana | actor Ayushmann Khurrana | Amitabh Bachchan and Ayushmann Khurrana's Gulabo Sitabo | THAMA MOVIE REVIEW | THAMA REVIEW THAMA DAY 1 COLLECTION | Thamma | Advance Bookings For Thamma Open Now | SCREENING OF THAMMA | SHORA SIDDIQUI RECTION ON MOVIE THAMMA | Thamma Advance Booking and Day 1 Collection Prediction | bollywood news not present in content

Advertisment
Latest Stories