/mayapuri/media/media_files/eKG987QJgQ2ARWXJjKGi.png)
Chotu Panday
एंटरटेनमेंट: Singer Chotu Panday Death: भोजपुरी गायक छोटू पांडेय की 25 फरवरी 2024 की रात सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं ये हादसा बिहार के कैमूर जिले में हुआ जिसमें छोटू पांडेय समेत 9 लोगों की मौत हो गई. वहीं इस हादसे के बाद बिहार में शोक की लहर दौड़ उठी हैं.
अचानक टक्कर से हुआ हादसा
/mayapuri/media/post_attachments/46618be6c467b32e9aa8148fa1938c0310e86bab73cf2e021ce0e5ea5255e5b1.jpg?rect=0%2C0%2C1280%2C720)
आपको बता दें यह घटना बिहार के सासाराम में हुई. वहीं एनएच 2 पर देवकली गांव के पास अचानक स्कार्पियो के सामने बाइक सवार आ गया, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा और अनियंत्रित स्कार्पियो बाइक को टक्कर मारते हुए डिवाइडर पार कर हाईवे के दूसरे लेन पर पहुंच गई.
शादी समारोह में जा रहे थे सभी कलाकार
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/3-31.jpg)
वहीं कहा जा रहा हैं कि छोटू पांडेय समेत 9 लोग मिलकर किसी शादी समारोह में जा रहे थे. इस गाड़ी पर छोटू पांडे सिंगर, मिश्रा बैरागी, दो मॉडल आंचल तिवारी और सिमरन श्रीवास्तव सवार थे और इनके अलावा स्कॉर्पिया में चार लोग थे. इस गाड़ी में कुल 8 लोग सवार थे, जिनमें से बाकी 4 लोग उनके ग्रुप के थे. इन सभी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं उनके शवों को अस्पताल नहीं बल्कि उनके घर ले जाया गया.
भोजपुरी का उभरता सितारा थे छोटू पांडेय
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/bhojpuri-singer-chhotu-pandey-died-108008808.webp)
पिछले साल छोटू पांडे ने एक भोजपुरी फिल्म में भी काम किया था. ये फिल्म थी 'सबकर दुलारुआ हवान'. नीलू शंकर सिंह की इस फिल्म में छोटू पांडे ने भोजपुरी के मेगास्टार कहे जाने वाले कुणाल के साथ स्क्रीन शेयर किया था.
Chotu Panday Death, Chotu Panday
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)