Advertisment

Bigg Boss 19: TOP 2 का अंदाज़ा था… लेकिन असली जीत लोगों का प्यार है-- Farrhana Bhatt

फरहाना भट्ट, जो ‘बिग बॉस 19’ में अपनी बेबाक और रियल पर्सनैलिटी के लिए चर्चा में रहीं, ने फिनाले के बाद अपने शो के अनुभव और सफर के बारे में खुलकर बात की।

New Update
bigg boss farhana
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) के हालिया सीज़न ने कई कंटेस्टेंट्स को सुर्खियों में लाया, और उनमें सबसे ज़्यादा चर्चा में रहीं फरहाना भट्ट  (Farrhana Bhatt) . शो में उनकी बेबाक बातचीत, ईमानदार गेम और रियल पर्सनैलिटी ने दर्शकों का दिल जीत लिया. कभी उन्हें विलेन कहकर ट्रोल किया गया, तो कभी घरवालों ने गलत समझा—लेकिन अंत में वही फरहाना लोगों की फेवरेट बनकर उभरीं. पहले दिन ही टारगेट होने से लेकर टॉप तक पहुंचने का उनका सफ़र एक भावनात्मक रोलर-कोस्टर रहा. शो से बाहर निकलते ही मिली अपार लोकप्रियता ने साबित कर दिया कि ट्रॉफी से बड़ी जीत लोगों का प्यार होता है. आइये जानते हैं उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में क्या कहा..... 

Advertisment

शो से बाहर आने के बाद मिल रही लोकप्रियता पर क्या कहना चाहेंगी?

मुझे इस बात का अंदाज़ा ही नहीं था. जब मेरी मां ने बताया कि बहुत लोग मेरे फैन बन चुके हैं, तब समझ आया कि दिल जीतने का मेरा मकसद पूरा हुआ. मैंने कभी ट्रॉफी पर फोकस नहीं किया—बस लोगों के दिलों में जगह बनाना चाहती थी, और वो मिल गया. (Farhana Bhatt Bigg Boss 19)

Bigg Boss 19

 क्या आपको टॉप 2 तक पहुंचने का अंदाज़ा था?

हां, कहीं न कहीं मुझे लगता था कि मैं आगे जाऊंगी. लेकिन जीत–हार हमेशा दर्शकों के हाथ में होती है. ट्रॉफी मिले या न मिले, मैंने लोगों का प्यार जीत लिया—और मेरे लिए वही असली जीत है.

Also Read: Pulkit Samrat Rahu Ketu: अपनी पहली फैंटेसी फिल्म 'राहु केतु' को लेकर बेहद उत्साहित हैं पुलकित सम्राट

शो के बाद टीवी पर काम करने को लेकर आपकी क्या सोच है?

अगर मुझे टीवी पर कोई मौका मिलता है तो मैं मना नहीं करूंगी. इज़्ज़त के साथ कुछ अच्छा करने का मौका मिले तो क्यों ना! मेरा मानना है कि यह सिर्फ मेरी शुरुआत है. (Reality Show Experiences)

Kashmiri Actress Farhana Bhatt Finishes Runner-up in Bigg Boss 19 | Kashmir  Life - Latest News & Breaking News from Kashmir

बिग बॉस के आखिर में आकर आपके और तान्या के बीच रिश्ते अच्छे नहीं रहे, क्या अब  सब ठीक है?

शो में आपके रिश्ते कई बार बदलते नज़र आए.  ‘बिग बॉस’ में सुबह कुछ और होता है, शाम को कुछ और. लेकिन अभी सब ठीक है. घर से निकलते समय हम सभी अच्छे दोस्त बन चुके थे.

क्या आपको लगता है कि लोग कभी-कभी आपको विलेन समझते थे?

हाँ, मुझे पता था कि मेरे कई फैसले सभी को पसंद नहीं आएंगे. कुछ लोग चाहते थे कि मैं उनके फ़ेवर में जाऊँ, कुछ चाहते थे कि मैं पीछे हट जाऊँ. इसलिए मुझे पहले से अंदाजा था कि कई लोग मुझे ‘विलेन’ समझेंगे—लेकिन हर कहानी में एक मोड़ आता है, और वही ‘सुपर विलेन’ आखिर में सुपरहीरो भी बन सकता है. (Farhana Bhatt Interview)

घर में आपकी छवि धीरे-धीरे कैसे बदलती गई?

एक समय था जब मैं लगभग सबके लिए विलेन थी. लेकिन जैसे-जैसे घरवालों को बाहर की प्रतिक्रिया का अंदाज़ा हुआ, और उन्हें महसूस हुआ कि लोग मुझे पसंद कर रहे हैं, उनकी सोच भी बदलने लगी. उनकी यह इमेज-शिफ्ट देखकर मैं खुद भी हैरान थी.

Also Read: Dharmendra: Bobby Deol ने पिता धर्मेंद्र को दी इमोशनल श्रद्धांजलि

पहले दिन असेंबली रूम में आपका नाम लिया गया और आप तुरंत बाहर भी हो गईं—इस पूरे अनुभव को कैसे देखती हैं?

सच बताऊं तो मुझे आज तक नहीं पता कि सबने मेरा नाम क्यों लिया. मैं सभी से बिल्कुल नॉर्मल और अच्छे से बात कर रही थी, लेकिन फिर भी पहले ही दिन सबने मुझे टारगेट कर दिया. जब अपनी जर्नी देखी तो इतना समझ आया कि लोग पहले दिन ही किसी न किसी बात से ट्रिगर हो गए थे—लेकिन वो वजह मुझे आज तक समझ नहीं आई. पहले दिन बाहर होना मेरे लिए दुखद था, क्योंकि कश्मीर से आई थी, नहीं जानती थी लोग मुझे सपोर्ट करेंगे या नहीं. मन में डर था कि लोग मज़ाक उड़ाएंगे—कि मैं पहले ही दिन बिग बॉस से बाहर हो गई. बस यही बात मुझे सबसे ज़्यादा परेशान कर रही थी. (Bigg Boss 19 Highlights)

Bigg Boss 19: Farhana Bhatt Calls Gaurav Khanna an Undeserving Winner

बसीर अली (Baseer Ali) और नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) से जुड़े मुद्दों को लेकर क्या कहना चाहेंगी?

वीकेंड से ठीक पहले बसीर ने कहा था कि हम तीनों बैठकर सब साफ कर लेंगे—लेकिन वह और नेहल दोनों ही बाहर हो गए. वो मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और बाहर से भी बहुत सपोर्ट कर रहे थे. 

Bigg Boss 19: Baseer Ali's mother calls his bond with Nehal Chudasama part  of the game - India Today

बिग बॉस से मिली लोकप्रियता आपके लिए कितनी मायने रखती है, और आगे आपकी क्या प्लानिंग है?
मेरे लिए यह लोकप्रियता बहुत बड़ी है. मुझे बड़े-बड़े सपने नहीं चाहिए—बस हर हफ्ते जीतने की छोटी-छोटी खुशियाँ, परिवार का साथ और अपना असली रूप बनाए रखना. मैं खुद को बदलना नहीं चाहती, सिर्फ वही रहना चाहती हूं जो मैं हूं. जहाँ तक आगे की प्लानिंग की बात है, तो मेरी असली जर्नी तो अब शुरू हो रही है. जो भी मौका मिलेगा, मैं उसमें अपना सौ प्रतिशत दूंगी. बस दिल से मेहनत करूँगी और आगे बढ़ती रहूँगी. (Popular Bigg Boss Contestants)

Also Read: Asa Mee Ashi Mee Marathi Film: असा मी अशी मी: मराठी रोमांस की ग्लैमरस लव स्टोरी का ट्रेलर हुआ रिलीज़

: 'Bigg Boss 19 | Bigg Boss 19 Big Fight | Reality TV India | tv show | celebrity interview | Entertainment News not present in content

Advertisment
Latest Stories