Advertisment

Grazia Fashion Awards 2025 में बॉलीवुड सितारों ने लगाई रौनक...

बुधवार, 19 मार्च को मुंबई के जोलीज़, वर्ली में ग्राजिया फैशन अवॉर्ड 2025 (Grazia Fashion Awards) का आयोजन किया गया. इस फैशन अवॉर्ड का टाइटल पार्टनर Tira Beauty था...

New Update
Grazia Fashion Awards 2025
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बुधवार, 19 मार्च को मुंबई के जोलीज़, वर्ली में ग्राजिया फैशन अवॉर्ड 2025 (Grazia Fashion Awards) का आयोजन किया गया. इस फैशन अवॉर्ड का टाइटल पार्टनर Tira Beauty था. वहीँ ये ब्लेंडर्स प्राइड पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर द्वारा और विव्ज़ फैशन स्कूल के सहयोग से आयोजित किया गया था. हर साल आयोजित होने वाले इस अवॉर्ड शो में उन सितारों को सम्मानित किया जाता है, जो अपने स्टाइल से फैशन इंडस्ट्री में नई मिसाल कायम कर रहे हैं.

बात करे अगर इस इवेंट की तो अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) ने इसे होस्ट किया. इवेंट में बॉलीवुड- टीवी, फैशन जगत और साउथ के कई जाने-माने सितारे अपनी स्टाइल और अनोखे फैशन सेंस के साथ नजर आए. कौन- कौन इस फैशन इवेंट में किस लुक में नज़र आया, आइये जानें.

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)

ग्राजिया फैशन अवार्ड्स 2025 में मलाइका अरोड़ा ने अपनी खूबसूरती ब्लैक डीप नेक ड्रेस में फ्लौन्ट की. इस ड्रेस में मलाइका का लुक काफी बोल्ड एंड एलीगेंट लग रहा था.

सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu)

साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने भी ग्राजिया फैशन अवार्ड्स 2025 में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. इस इवेंट में सामंथा ब्लैक आउटफिट में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थी. अपने लुक में वे काफी कॉन्फिडेंट दिख रही थी. 

तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia)

फिल्म एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ग्रेज़िया फैशन अवार्ड्स में हाई-राइज वाइड-लेग्ड पैंट्स के साथ ओवरसाइज़ कोट और सेमी-शीयर शर्ट पहने नज़र आई. इस लुक में वे बेहतरीन लग रही थी.

खुशी कपूर (Khushi Kapoor)

‘लवयापा’ की एक्ट्रेस खुशी कपूर ने ग्राजिया फैशन अवार्ड्स 2025 में शिमरी ऑफ-शोल्डर गाउन पहना, जिसमें थाई-हाई स्लिट और ड्रेप डिटेलिंग थी. उनके वेवी हेयर स्‍टाइल, मिनिमल ज्वेलरी और मैचिंग सिल्वर बैग ने उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना दिया.

अबू जानी और संदीप खोसला (Abu Jani And Sandeep Khosla)

अबू जानी और संदीप खोसला भी ग्राजिया फैशन अवार्ड्स 2025 में नज़र आए. 

जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin)

टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने भी इस फैशन अवार्ड्स में अपना जलवा बिखेरा. इस इवेंट में जैस्मिन ब्लैक गाउन पहने नज़र आई. उनके गाउन में सिक्विन वर्क और मरमेड फिट था. जैस्मिन ने सिंपल मेकअप और सॉफ्ट वेवी हेयरस्टाइल से इसे पूरा किया.

उर्फी जावेद (Uorfi Javed)

अपने अतरंगी फैशन सेन्स के लिए जाने जाने वाली उर्फी जावेद ने भी इस इवेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. इस इवेंट में वे कस्टम स्ट्रक्चर्ड ड्रेस में दिखी. उनका यह आउटफिट फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन के साथ ड्रामेटिक लुक दे रहा था. 

तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri)

बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी भी ग्रेजिया फैशन अवॉर्ड्स 2025 में देखी गयी. इस इवेंट में तृप्ति ब्लैक ड्रेस में काफी सुन्दर लग रही थी.

तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash)

‘बिग बॉस 15’ की विनर और टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने ग्राजिया फैशन अवार्ड्स 2025 में किलर लुक लिया. इस इवेंट में वे ब्लैक एंड रेड आउटफिट में दिखी.

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर टाइगर श्रॉफ भी इस अवार्ड शो में नजर आए. उन्होंने ऑल व्हाइट आउटफिट पहना था.

बरखा सिंह (Barkha Singh)

इस इवेंट में ott एक्ट्रेस बरखा सिंह ने एलेना ड्रेस पहनी, जो ब्लैक स्ट्रैपलेस डिज़ाइन और शीयर पैनलिंग के वजह से बेहद एलिगेंट और स्टाइलिश लग रही थी. इसके साथ उन्होंने dior बैग और मिनिमल एक्सेसरीज़ कैरी की. उनका यह लुक काफी ग्रेसफुल था.

अहसास चन्ना (Ahsaas Channa)

अहसास चन्ना ने ग्राज़िया फैशन अवॉर्ड्स 2025 में ग्रेनवर्ल्ड (graineworld) का मेटल फायर ड्रेस पहना. शीशे और मेटल से बनी ये स्टनिंग ड्रेस उन्हें एक बोल्ड और ग्लैमरस लुक दे रही थी. अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने zara की बरगंडी हील्स पहनी.

नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha)

फिल्म एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ब्लैक एंड वाइट ड्रेस में जलवा दिखाती दिखी. इस लुक में वे बेहद सुन्दर लग रही थी.

वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi)

एक्ट्रेस वामिका गब्बी इस अवॉर्ड्स शो में ब्लैक ड्रेस में नकाबपोश में नज़र आई. उनका यह लुक काफी हटकर था.

शालिनी पासी (Shalini Passi)

लोकप्रिय सेलेब्रिटी शालिनी पासी इस फैशन अवॉर्ड्स में जेडब्ल्यू एंडरसन की बो मैक्सी ड्रेस ड्रेस में देखी गयी. उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए एक पर्ल डक बैग भी लिया हुआ था.

नेहा शर्मा (Neha Sharma)

इस अवार्ड इवेंट में एक्ट्रेस नेहा शर्मा वाइट डिज़ाइनर कोट- सेट में दिखी.

आयशा शर्मा (Aisha Sharma)

नेहा शर्मा की बहन और एक्ट्रेस आयशा शर्मा भी इस इवेंट में नजर आई. उन्होंने ऑफ शोल्डर बॉडीफिट ड्रेस कैरी की थी. 

नायरा बनर्जी (Nyra Banerjee)

नायरा बनर्जी इस इवेंट में सफेद डिज़ाइनर शोर्ट ड्रेस में देखी गयी. इस लुक के साथ उन्होंने लॉन्ग चोटी बनाई थी.

शालिनी पांडे (Shalini Pandey)

‘डब्बा कार्टेल’ की एक्ट्रेस शालिनी पांडे ने ग्राज़िया फैशन अवॉर्ड्स 2025 में ब्लैक शोर्ट ड्रेस पहनी थी.

निकिता दत्ता (Nikita Dutta)

एक्ट्रेस निकिता दत्ता इस फैशन अवॉर्ड्स में डिज़ाइनर गाउन में नज़र आई.

वेदांग रैना (Vedang Raina)

वेदांग रैना ग्राज़िया फैशन अवॉर्ड्स 2025 में ब्लैक कोट-सूट में दिखे.

निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia)

एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया सफ़ेद डिज़ाइनर गाउन में जलवा दिखाती दिखी.

इस सितारों के अलावा ग्रेज़िया फैशन अवार्ड्स 2025 में एक्टर ताहा शाह बदुशा (Taha Shah Badussha), बाबिल खान (Babil Khan) और करण टैकर (Karan Tacker) सहित फैशन जगत के कई लोकप्रिय चेहरे नजर आए. 

Read More

Sikandar Runtime: Salman Khan स्टारर Sikandar का रनटाइम आया सामने, जानें कितने घंटे की होगी फिल्म

Jaya Bachchan mocks Akshay Kumar film: Jaya Bachchan ने Akshay Kumar की इस फिल्म का उड़ाया मजाक, बोली- 'ये तो फ्लॉप है'

Sunita Williams Return to Earth: चिरंजीवी से लेकर आर माधवन तक, सुनीता विलियम्स की वापसी पर इन स्टार्स ने दी बधाई

Rakesh Roshan News: Rakesh Roshan को अपने ही गार्ड्स से लगता था डर, फिल्म निर्देशक ने बताई वजह!

Tags : Celebrities Arrive At Grazia Fashion Awards 2025 | STAR STUDDED PINK CARPET OF THE GRAZIA FASHION AWARDS 2025 | tira beauty suhana khan

Advertisment
Latest Stories