Advertisment

Candid Conversation with Akshay Kumar: मैं हमेशा अपने काम को बेहतर बनाना चाहता हूँ

हाल ही में केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) में अपनी अपनी बेहतरीन परफोर्मेंस से लोगों के दिल पर छाप छोड़ने वाले बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने दिल का दर्द लोगों के सामने बयाँ किया है....

New Update
Candid Conversation with Akshay Kumar मैं हमेशा अपने काम को बेहतर बनाना चाहता हूँ
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हाल ही में केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) में अपनी अपनी बेहतरीन परफोर्मेंस से लोगों के दिल पर छाप छोड़ने वाले बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने दिल का दर्द लोगों के सामने बयाँ किया है.

Kesari Chapter 2

दरअसल, साल 2023 से वर्तमान तक में अक्षय कुमार कई बड़े प्रोजेक्ट्स (सेल्फी, बड़े मियां छोटे मियां, सरफिरा, मिशन रानीगंज और स्काई फोर्स) में नजर आए हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में उनकी अधिकांश फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया. इसके कारण उन्हें कई बार आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा है. अब, इस स्थिति पर उन्होंने खुलकर बात की और कहा कि, कभी-कभी, जब आलोचना व्यक्तिगत तौर पर बहुत तीव्र होती है, तो वह तकलीफ देती है.

akshay kumar 2023 and 2024 movies

जी म्यूजिक कम्पनी को दिए हालिया इंटरव्यू में अक्षय ने आलोचनाओं और अपने डर के बारे में खुलकर बात की.

इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें आलोचनाओं से दुख पहुंचता है?

akshay kumar talk about criticism

तब इसका जवाब देते हुए अक्षय ने कहा, “दर्शक ही मालिक हैं क्योंकि वे पूरी चीज के लिए पैसे देते हैं. जब वे मेरे लिए ताली बजाते हैं तो यह मुझे प्रेरित करता है और जब वे आलोचना करते हैं तो मुझे सीखने को मिलता है. मैं हमेशा अपने काम को बेहतर बनाना चाहता हूँ. जब मुझे ऑडियंस से सच्ची प्रतिक्रिया मिलती है तो मैं उसे नजरअंदाज नहीं करना चाहता, चाहे वह अभिनय को लेकर हो या स्क्रिप्ट को लेकर. कई बार दर्शकों के कहने पर मैंने कुछ अलग भी किया हैं.”

अक्षय ने आगे कहा कि आलोचना कभी-कभी तकलीफ देती है, लेकिन यदि वह दिल से निकलती है तो ये आपको बेहतर बनाती है.

इस चीज से डरते हैं खिलाड़ी कुमार

akshay kumar helicopter

इस इंटरव्यू के दौरान खिलाड़ी कुमार उर्फ़ प्रतिभाशाली अक्षय कुमार ने यह भी बताया कि उन्हें कौन -सी चीजों से डर लगता है.

उन्होंने कहा, “हेलिकॉप्टर से गिरने के अलावा मेरा सबसे बड़ा डर यह है कि जब मैं एक दिन उठूं और कोई मैसेज न मिले. उस दिन मुझे लगेगा कि मेरी बारी खत्म हो गई. अब मेरी जरूरत नहीं है. मुझे लगता है कि यही कारण है कि मैं रुकना नहीं चाहता. मैं काम करते रहना चाहता हूँ. मैं आराम करके अपनी जिंदगी को छोटा नहीं करना चाहता. मैं चाहता हूँ कि यह बड़ी हो. मैं तब आराम करूंगा जब तक इस दुनिया में नहीं रहूंगा."

akshay kumar helicopter

वर्कफ्रंट

अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करे तो उन्हें इस महीने रिलीज हुई फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ में देखा गया. वहीँ आने वाले दिनों में वो ‘वेलकम टू द जंगल’, ‘हाउसफुल 5’ (2025), ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘हेराफेरी 3’ और ‘भूत बँगला’ में दिखाई देंगे. 

akshay kumar housefull 5 welcome to the jungle hera pheri 3

by PRIYANKA YADAV

Read More

Janki Bodiwala joins Mardaani 3: शैतान के बाद Rani Mukerji की फिल्म Mardaani 3 में नजर आएंगी Janki Bodiwala, एक्ट्रेस निभाएंगी ये किरदार

FWICE Ban Pakistani Stars in India: भारत के टुकड़ों पर नहीं पलेंगे पाकिस्तानी स्टार्स, FWICE ने लगाया बैन

Pahalgam Terror Attack: Manoj Muntashir ने की पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने की मांग, बोेले- 'अगर भारत चुप रहा...'

Abir Gulaal Delayed: पहलगाम आतंकी हमले के बाद Fawad Khan की फिल्म 'अबीर गुलाल' हुई पोस्टपोन, एक्टर ने लिखा इमोशनल नोट

Tags : about Akshay Kumar | Actor Akshay Kumar | Actors Akshay Kumar | akshay kumar 15 unique role | Akshay kumar 20 most popular comic dialogues | akshay kumar 25 crore donation | Akshay Kumar 30 years in cinema | Akshay Kumar action-comedy film | Akshay kumar age | akshay kumar movie | Akshay Kumar Movie Fee | Akshay Kumar Meets Fans | akshay kumar movies | Akshay Kumar music video | akshay kumar movies latest movie | akshay kumar fee | Akshay Kumar Film | Akshay Kumar fee for on movie | Akshay Kumar films | Akshay Kumar flop movie | akshay kumar funny movies | akshay kumar funny prank | akshay kumar funny movies dialogues
Advertisment
Latest Stories