/mayapuri/media/media_files/2025/04/28/lspP2YMpWSbII60f8nB9.jpg)
दरअसल, साल 2023 से वर्तमान तक में अक्षय कुमार कई बड़े प्रोजेक्ट्स (सेल्फी, बड़े मियां छोटे मियां, सरफिरा, मिशन रानीगंज और स्काई फोर्स) में नजर आए हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में उनकी अधिकांश फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया. इसके कारण उन्हें कई बार आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा है. अब, इस स्थिति पर उन्होंने खुलकर बात की और कहा कि, कभी-कभी, जब आलोचना व्यक्तिगत तौर पर बहुत तीव्र होती है, तो वह तकलीफ देती है.
जी म्यूजिक कम्पनी को दिए हालिया इंटरव्यू में अक्षय ने आलोचनाओं और अपने डर के बारे में खुलकर बात की.
इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें आलोचनाओं से दुख पहुंचता है?
तब इसका जवाब देते हुए अक्षय ने कहा, “दर्शक ही मालिक हैं क्योंकि वे पूरी चीज के लिए पैसे देते हैं. जब वे मेरे लिए ताली बजाते हैं तो यह मुझे प्रेरित करता है और जब वे आलोचना करते हैं तो मुझे सीखने को मिलता है. मैं हमेशा अपने काम को बेहतर बनाना चाहता हूँ. जब मुझे ऑडियंस से सच्ची प्रतिक्रिया मिलती है तो मैं उसे नजरअंदाज नहीं करना चाहता, चाहे वह अभिनय को लेकर हो या स्क्रिप्ट को लेकर. कई बार दर्शकों के कहने पर मैंने कुछ अलग भी किया हैं.”
अक्षय ने आगे कहा कि आलोचना कभी-कभी तकलीफ देती है, लेकिन यदि वह दिल से निकलती है तो ये आपको बेहतर बनाती है.
इस चीज से डरते हैं खिलाड़ी कुमार
इस इंटरव्यू के दौरान खिलाड़ी कुमार उर्फ़ प्रतिभाशाली अक्षय कुमार ने यह भी बताया कि उन्हें कौन -सी चीजों से डर लगता है.
उन्होंने कहा, “हेलिकॉप्टर से गिरने के अलावा मेरा सबसे बड़ा डर यह है कि जब मैं एक दिन उठूं और कोई मैसेज न मिले. उस दिन मुझे लगेगा कि मेरी बारी खत्म हो गई. अब मेरी जरूरत नहीं है. मुझे लगता है कि यही कारण है कि मैं रुकना नहीं चाहता. मैं काम करते रहना चाहता हूँ. मैं आराम करके अपनी जिंदगी को छोटा नहीं करना चाहता. मैं चाहता हूँ कि यह बड़ी हो. मैं तब आराम करूंगा जब तक इस दुनिया में नहीं रहूंगा."
वर्कफ्रंट
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करे तो उन्हें इस महीने रिलीज हुई फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ में देखा गया. वहीँ आने वाले दिनों में वो ‘वेलकम टू द जंगल’, ‘हाउसफुल 5’ (2025), ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘हेराफेरी 3’ और ‘भूत बँगला’ में दिखाई देंगे.
by PRIYANKA YADAV
Read More