/mayapuri/media/media_files/rWJ8EtIhbU3hfKAlIzDL.webp)
द आफ्टरनून वॉयस-16वां न्यूजमेकर्स अचीवर्स अवार्ड 2024 1 मई को आयोजित किया गया था. इस मौके पर बॉलीवुड और राजनेता जगत की कई हस्तियां समारोह में शामिल हुईं.
/mayapuri/media/post_attachments/694ee8c145b4c42b322482081a8eb102b3a10734070aef45c669b5828d748ae6.jpg)
इस मौके पर महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस भी मौजूद थी. ब्लैक क्रॉप-टॉप और ब्लैक पैंट के साथ अमृता ने पिंक ब्लेजर कैरी किया था साथ हीं उन्होंने इस लुक को एंकल बूट्स के साथ कम्पलीट किया था. इस मौके अमृता कहती हैं, "चाहे बाला साहेब ठाकरे हों, लता मंगेशकर हों या आशा भोसले जी हों सभी को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. देवेंद्र जी को भी पिछले साल इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. जो लोग अपने आप को देश की सेवा के लिए समर्पित कर रहे हैं उनको सम्मान देना बहुत अच्छी बात है. इस साल मुझे भी इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है जिसकी मुझे बहुत ख़ुशी है और इससे मुझे प्रेरणा मिली है और भी बहुत कुछ करने की."
/mayapuri/media/post_attachments/31fd443920789afc13a2646be67321d5f6ac77c54c60351ed3dacf570a5041ee.jpg)
अब चूँकि अवॉर्ड मीडिया के बारे में तो मीडिया के बारे में बात करते हुए अमृता कहती हैं, "मीडिया के साथ हमेशा मेरा रिश्ता अच्छा रहा है. मुझे लगता है ये जान डालकर अपना काम करते हैं. सच्ची कहानी, सच्ची न्यूज़ ये लेकर आते हैं जो बहुत मेहनत का काम है. मेरी तरफ से सभी मीडिया वालों को बधाई."
/mayapuri/media/post_attachments/e9615080a67015bd8d2205ec6eb30a82a95195001b8aa29c405f68390e5e76a3.jpg)
फिल्म डायरेक्टर और एक्टर दीपक तिजोरी भी इस अवॉर्ड सेरेमनी के मौके थें. इस मौके के लिए दीपक तिजोरी ने आल ब्लैक अटायर कैरी किया था. इस मौके पर दीपक ने अपनी आनेवाली फिल्म 'टिप्सी' के बारे में मीडिया को बताया. उन्होंने बताया की 'टिप्सी' सिर्फ नाम अंग्रेजी है फिल्म बिल्कुल देशी है और ये एक थ्रिलर मर्डर मिस्ट्री फिल्म है जो फैमिली साथ देखी जा सकती है. दीपक ने लोगों से दरख़्वास्त की वो इस फिल्म को थिएटर में जाकर देखें.
/mayapuri/media/post_attachments/2c1b99248b42f20924e3fae19633c98121ebc9a88b3f33e1e0d37a281f22a810.jpg)
'द केरल स्टोरी' फेम अदा शर्मा भी इस अवॉर्ड फंक्शन के मौके पर मौजूद थीं. उन्हें भी इस मौके पर सम्मानित किया गया. अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए अदा कहती हैं, "यहाँ पर मौजूद सभी लोग पद्मश्री हैं और दिग्गज कलाकार हैं, और इनके बीच आकर मुझे आज बहुत अच्छा लगा." मीडिया के बारे में बात करते हुए अदा कहती हैं, "मीडिया की मैं बहुत शुक्रगुज़ार हूँ. मीडिया हीं वो माध्यम है जो ऑडियंस तक सही चीजें पहुंचाता है. मुझे जो भी सफलता मिली है इस करियर में उसका क्रेडिट आपको भी जाता है." इस मौके पर अदा ने पर्पल रंग का शरारा शूट पहना था जिसके साथ उन्होंने बालों में गजरे को स्टाइल किया था. इस अंदाज़ में अदा बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं.
/mayapuri/media/post_attachments/f5f47d18663a53fad28e0915b60836bc1a2741b983e227807d8c5710feddf824.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/745e3575f57d61226c30ac2f3c9f706bf1c3ba9dbc39833579489cb8d10775be.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b27268b54418b3a5e35390a90441cac26cf5dd2e498e6fbfc9562f1a51db1087.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/0487ecf23e0eaf80b17dbbdec1faa21b0c5525405d586a0aac7ffdc44e4be641.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c6f9833d9e36e32e9039df7ad7d347aa36a76ff6f4152c0f1aa9eb432cd84123.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c9e264de0a395f65586a268139b36bf7daca6ac6fb6c5d5d6da0793dbacdf0e5.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d7be26aa6f2c279c408b65d16b9c4df27506cfdad2f51918349e735493ab036d.jpg)
वेटेरन एक्ट्रेस मधु भी इस मौके पर मौजूद थीं. इस मौके मधु क्रीम कलर के सलवार शूट में बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं. इस मौके पर मधु कहती हैं, "हर आर्टिस्ट यही चाहता है की उसके काम की सराहना हो और उसे प्यार मिले और आज मुझे यहाँ वही मिला." मीडिया के बारे में बात करते हुए मधु कहती हैं, "मै आज भी कुछ पुराने जर्नलिस्ट को जानती हूँ. मै मीडिया से यही कहना चाहती हूँ कि जब मै 90 के दशक में फिल्मों में थी तब भी मुझे मीडिया से बहुत प्यार मिला और आज भी मिलता है और मै भी मीडिया से बहुत प्यार करती हूँ."
16th Newsmakers Achievers Award 2024
Read More:
आशुतोष राणा और विजय राज की थ्रिलर सीरीज 'मर्डर इन माहिम' का ट्रेलर आउट
Govinda की भांजी Ragini Khanna ने अपनाया ईसाई धर्म?
अंकिता ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 को रिजेक्ट करने की खबरों को किया खारिज
Sanjay Dutt ने मां Nargis की पुण्यतिथि पर शेयर किया इमोशनल नोट
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)