Advertisment

Celebrity chef Harpal Singh Sokhi ने एक्टिंग की इच्छा जताई, बोले— “मौका मिला तो ज़रूर करूंगा”

सेलिब्रिटी शेफ हरपाल सिंह सोखी ने हाल ही में अपनी एक्टिंग की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मौका मिला, तो वह एक्टिंग जरूर करेंगे। अपने करियर में खानपान और कुकिंग की दुनिया में प्रसिद्ध हरपाल का यह बयान उनके फैंस......

New Update
हरपाल सिंह
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सेलिब्रिटी शेफ हरपाल सिंह सोखी इन दिनों लोकप्रिय शो लाफ्टर शेफ्स में नज़र आ रहे हैं और अपने अंदाज़ व ह्यूमर से लोगों का दिल जीत रहे हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि वह अच्छे अभिनेता भी हैं और पहले कुछ प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके हैं। (Laughter Chefs popular show)

Advertisment

Harpal Singh Sokhi

एक्टिंग को लेकर वह कहते हैं, “अगर मुझे एक्टिंग का मौका मिला तो मैं ज़रूर करूंगा। मैंने पहले फिक्शन शो ‘चना मेरेया’ किया था, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया। यह शो करीब आठ महीने तक चला। उस किरदार को निभाकर मुझे बहुत मज़ा आया। यह मेरे लिए बिल्कुल अलग अनुभव था। इसके अलावा मैंने ‘बैंक चोर’ और ‘लव यू लोकतंत्र’ जैसी फिल्मों में छोटे रोल भी किए हैं। बैंक चोर में मेरा स्क्रीन टाइम करीब 15 मिनट का था। अगर आगे फिक्शन शो या फिल्मों में काम करने का मौका मिला तो मैं ज़रूर करूंगा।” (Harpal Singh Sokhi acting career)

Harpal Singh Sokhi recalls shooting for Laughter Chefs while his sister  battled Stage 4 cancer; says 'I would laugh on sets and cry in my vanity' |  - The Times of India

Also Read:Sri Lanka vacation: फैंस पूछ रहे हैं कि क्या यह रश्मिका मंदाना का बैचलरेट ट्रिप है

कैमरे के सामने अपनी सहजता पर बात करते हुए शेफ हरपाल कहते हैं, “फिक्शन शो में आपको किरदार में ढलकर अभिनय करना होता है, जबकि कुकरी शो में आप खुद होते हैं और सीधे दर्शकों से बात करते हैं। यही दोनों में बड़ा फर्क है। जब मैंने चना मेरेया किया था, तब मैं एक ढाबा चलाने वाली बेटी का पिता बना था। उस किरदार में ढलना थोड़ा मुश्किल था, लेकिन समय के साथ आसान हो गया। कुकिंग शो तो मेरे लिए नेचुरल है, लेकिन एक्टिंग में अभी और सीखना है।”

ऑटोबायोग्राफी लिखने के सवाल पर वह कहते हैं, “हाँ, ज़रूर। मेरी ज़िंदगी की कहानी किसी हद तक पहले ही लिखी जा चुकी है। ‘नमक शमक’जिंगल मेरी कहानी बताता है। मैंने एक किताब भी लिखी है, लेकिन वह मैनेजमेंट और कुकिंग से जुड़ी है। अगर मैं अपनी आत्मकथा लिखूं, तो उसका नाम होगा ‘नमक, शमक और कहानियां’। यह नाम मुझे बहुत पसंद है और मैं इसे सभी कारीगरों को समर्पित करूंगा।” (Harpal Singh Sokhi TV and film roles)

Cooking with celebs is chaotic— but that's the beauty of it' | The Pioneer

Also Read: Aditya Dhar की सबसे बड़ी ताकत, प्रेरणा और सौभाग्य है  पत्नी Yami Gautam

अपनी प्रेरणा के बारे में बात करते हुए शेफ हरपाल कहते हैं, “अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुझे हैरी और लेस्ली वॉटर्स, एमेरिल लागासे जैसे शेफ्स पसंद हैं। उनका मज़ेदार अंदाज़ और हल्की कॉमेडी कुकिंग को और खास बना देती है। भारत में मैं शेफ सतीश अरोड़ा, शेफ मंजित गिल, मदन लाल जायसवाल जी, इम्तियाज़ कुरैशी जी और संजीव कपूर जी का बहुत सम्मान करता हूँ।” (Indian celebrity chefs acting opportunities)

FAQ

Q1. हरपाल सिंह सोखी ने पहले कौन-कौन से एक्टिंग प्रोजेक्ट्स किए हैं?

उन्होंने फिक्शन शो चना मेरेया और फिल्मों बैंक चोर और लव यू लोकतंत्र में काम किया है।

Q2. हरपाल ने एक्टिंग के बारे में क्या कहा है?

उन्होंने कहा कि अगर उन्हें एक्टिंग का मौका मिला तो वह जरूर करेंगे और यह उनके लिए एक अलग और मज़ेदार अनुभव होगा।

Q3. हरपाल का सबसे लंबा स्क्रीन टाइम किस प्रोजेक्ट में था?

फिल्म बैंक चोर में उनका स्क्रीन टाइम लगभग 15 मिनट का था।

Q4. वर्तमान में हरपाल किस शो में नजर आ रहे हैं?

वे लोकप्रिय शो लाफ्टर शेफ्स में अपने अंदाज़ और ह्यूमर से लोगों का दिल जीत रहे हैं।

Q5. हरपाल के लिए एक्टिंग क्यों खास है?

क्योंकि यह उनके लिए कुकिंग और टीवी प्रेजेंटेशन से अलग रचनात्मक अनुभव है और उन्हें अलग तरह से दर्शकों तक जुड़ने का मौका देता है।

Also Read:"ishq Dhishoom सिर्फ एक गाना नहीं है, यह फिल्म का वाइब है," नायरा एम बनर्जी कहती हैं।

Chef Harpal Singh Sokhi | Bharti Singh on Laughter Chefs | Celebrity Chef Acting | Bank Chor not present in content

Advertisment
Latest Stories