/mayapuri/media/media_files/2025/02/20/OFkVbAy4efo9hHYx12dB.jpg)
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म 'छावा' (Chhaava) बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन (Chhaava Collection) कर रही हैं. इसके साथ ही फिल्म को सराहा भी जा रहा है. अब महाराष्ट्र (Maharashtra) के सीएम (CM) एकनाथ शिंदे ( Eknath Shinde ) ने भी लक्ष्मन उतेकर (Laxman Utekar ) द्वारा निर्देशित और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) द्वारा अभिनीत छत्रपति संभाजी महाराज (Chhatrapati Sambhaji Maharaj) के जीवन पर आधारित इस फिल्म की सराहना की है.
Maharashtra के सीएम Eknath Shinde ने कहा
19 फरवरी को छत्रपती शिवाजी की जयंती (Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti) के अवसर पर Maharashtra के सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की स्क्रीनिंग में पहुंचे. जहाँ उन्होंने फिल्म देखने के बाद विक्की कौशल की तारीफ की. इस दौराब उन्होंने कहा, आज छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्मदिन है. न सिर्फ महाराष्ट्र में, बल्कि पूरी दुनिया में, जहां-जहां भगवान शिव के भक्त हैं, वहां शिव जयंती की खुशियाँ मनाई जा रही है और ऐसे अवसर पर छत्रपति संभाजी महाराज की महानता और शोर्यता को सिनेमा में दिखाया गया है.
मैं विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और लक्ष्मन उतेकर (Laxman Utekar) का धन्यवाद करना चाहता हूँ, जो एक महापराक्रमी योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज, जिन्हें शेर शिवा का साया भी कहा जाता है, का पराक्रम इस फिल्म के माध्यम से दिखाया जा रहा है. मुझे भी फिल्म देखने की तीव्र इच्छा थी. मैं खुशकिस्मत हूँ कि शिव जयंती के मौके पर मैं इसे देख पा रहा हूँ, तो मैं विक्की कौशल और उतेकर का धन्यवाद करना चाहूँगा. मैं चाहूँगा कि इस फिल्म को मराठी में भी बनाया जाए. मैं निश्चित रूप से इसकी कोशिश करूंगा.
टैक्स-फ्री पर Eknath Shinde ने कहा
वहीँ टैक्स-फ्री सिनेमा की मांग पर एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा, महाराष्ट्र में मराठी फिल्मों पर कोई मनोरंजन टैक्स (Tax) नहीं है, खासकर ऐसी ऐतिहासिक फिल्मों पर, और जो कुछ भी करना होगा, सरकार निश्चित रूप से करेगी.
लक्ष्मन उतेकर (Laxman Utekar) ने कहा
वहीँ छावा (Chhaava) के निर्देशक लक्ष्मन उतेकर (Laxman Utekar) ने कहा कि सभी इससे खुश हैं और मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली मानता हूँ कि मुझे "छावा" (Chhaava) बनाने का अवसर मिला. लोगों की प्रतिक्रियाएं ऐसी हैं कि जिन लोगों ने इतिहास नहीं पढ़ा था या जो छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में नहीं जानते थे, वे अब उनके बलिदान और समर्पण को जान रहे हैं. इस फिल्म का उद्देश्य यही था कि दुनिया को छत्रपति संभाजी महाराज के बलिदान और देश के प्रति समर्पण के बारे में पता चले. जब लोग उनके बलिदान को देखकर रोते हैं, तो मुझे लगता है कि हमारा लक्ष्य पूरा हो गया.
उन्होंने आगे कहा कि यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज और छत्रपति संभाजी महाराज के आशीर्वाद से बनी है. हमारे उद्योग में कई महान निर्देशक हैं और वे मुझसे कहीं ज्यादा सफल और अधिक प्रतिभाशाली हैं, तो बहुत- सी अच्छी फिल्में आएंगी और आती रहेंगी.
यहाँ से मिली प्रेरणा
वहीँ कादंबरीकार शिवाजी सावंत फिल्म की शुरुआत और विक्की को कास्ट करने पर उन्होंने कहा, “इसकी शुरुआत "छावा" कादंबरीकार शिवाजी सावंत पढ़ने के बाद हुई. इसके बाद मैंने महसूस किया कि वे एक ऐसे महान योद्धा है, जिसके द्वारा किए गए बलिदान को बहुत कम लोग ही जानते हैं, तो क्यों न हम इसे दुनिया को बताएँ. जब मैंने स्क्रिप्ट लिखना शुरू किया, तभी विक्की कौशल को इस फिल्म के लिए साइन किया गया था. वह मेरे मन में पहले से थे. इसके बाद उन्होंने कहा कि वे सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की कही गयी बात, (मराठी में छावा को बनाने) की और अग्रसर होंगे.
आपको बता दें कि 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के अलावा अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna), आशुतोष राणा (Ashutosh Rana), दिव्या दत्ता (Divya Dutta), नील भूपालम, संतोष जुवेकर और प्रदीप रावत भी हैं. वहीँ करीब 130 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का 6 दिन में 203 करोड़ नेट कलेक्शन हो चुका है.
by PRIYANKA YADAV
Read More
Shujaat Saudagar की अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगे Abhay Verma और Shanaya Kapoor?