Advertisment

क्या 15000 करोड़ की 'शत्रु संपति' पर कब्जा होना भी Saif Ali Khan पर हमले का कारण हो सकता है?

जब सैफ अली खान अपने ऊपर छह बार चाकू से हुए हमले से लहूलुहान लीलावती हॉस्पिटल में पहुचे थे, वह लायन (शेर) की तरह अस्पताल में दाखिल हुए थे, यह बयान हॉस्पिटल के एक डॉक्टर का था...

New Update
क्या 15000 करोड़ की 'शत्रु संपति' पर कब्जा होना भी Saif Ali Khan पर हमले का कारण हो सकता है
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जब सैफ अली खान अपने ऊपर छह बार चाकू से हुए हमले से लहूलुहान लीलावती हॉस्पिटल में पहुचे थे, वह लायन (शेर) की तरह अस्पताल में दाखिल हुए थे, यह बयान हॉस्पिटल के एक डॉक्टर का था. बाद में,जब वह चार दिन बाद हॉस्पिटल से बाहर निकलते हैं, कहा जा रहा है उनको देखकर लगता ही नहीं कि उनकी हालत क्रिटिकल थी. उनकी रीढ़ की हड्डी में ढाई इंच का चाकू टूटकर रह गया था. यह मैं नहीं कह रहा, सोशल मीडिया की खबरों पर लोगों की आनेवाली तमाम प्रतिक्रियाएं कह रही हैं.

;

सैफ अली खान की दूसरी पत्नी करीना कपूर घायल हुए सैफ के साथ हॉस्पिटल नहीं गयी थी, उनके साथ छोटा सा तैमूर गया था. ऐसे हालात में करीना (जो घर मे नहीं थी, बहन करिश्मा के यहां थी) क्या वह भगकर आती और सैफ को गाड़ी में लेकर अस्पताल नहीं जा सकती थी? क्या इतने बड़े स्टार और नवाब के घर मे एक भी ड्राइवर नहीं था कि उन्हें हॉस्पिटल जाने के लिए ऑटो रिक्शे का सहारा लेना पड़ा, ऐसा क्यों? जब उसी बिल्डिंग में अठवीं मंजिल पर सैफ की पहली पत्नी के बेटे इब्राहिम को फोन जा सकता था और भाई-बहन (इब्राहिम तथा सारा अली खान) हॉस्पिटल पहुच सकते थे तो उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह क्यों चुप हैं, क्या संवेदनाएं इतनी मर जाती हैं?

'

इसबीच एक खबर सबको चौंका देती है कि मध्य प्रदेश के भोपाल में उनकी 15000 करोड़ की संपत्ति- की विरासत हाथ से निकलने की स्थिति में है. भोपाल में कोहेफिजा से चिकलोद तक कि उनकी विरासत की जमीन "शत्रु संपत्ति" घोषित हो गयी है. मध्यप्रदेश की उच्च न्यायालय जबलपुर ने सैफ अली खान, उनकी मां-शर्मिला टैगोर, बहनों- सोहा और सबा अली खान और बुआ- सबीहा सुल्तान को घोषित 'शत्रु- संपति' को बचाने के सिलसिले में अपीलीय प्राधिकरण में अपना पक्ष रखने के लिए कहा था, कोर्ट में जाने के लिए उन्हें एक महीने का समय दिया गया था, उस अवधि में पटौदी परिवार से कोई नालिस नहीं की गई, वजह?

'

आजादी के बाद भारत से पाकिस्तान गए लोगों की यहां उनके नाम की की प्रॉपर्टी को एनेमी- प्रोपर्टी यानी शत्रु- संपति कहा जाता है. ऐसा ही पाकिस्तान में भी नियम है. 1968 अधिनियम के मुताबिक ऐसी संपत्ति पर सरकार का अधिपत्य घोषित हो जाता है और सरकार उसको यथोचित उपयोग में लेती है. भारत मे ऐसी बहुत सी संपत्तियां रही हैं जो देश बटवारे के बाद पाकिस्तान जानेवालों की रही हैं. ऐसी ही एक बड़ी प्रोपर्टी पटौदी परिवार की है जो शत्रु- प्रोपर्टी घोषित हो गयी है. पटौदी परिवार के उत्तराधिकारी सैफ अलीखान ने सरकार के इस निर्देश 2014 के खिलाफ अदालत से 2015 में स्टे पा लिया था. भोपाल ऐतिहासिक संपति पर 2015 से रोक लगी हुई थी, जिसे मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने 2024 में खारिज कर दिया. रोक (स्टे) हटा दिया गया. उन्हें डिवीजन बेंच में चुनौती देने का विकल्प है. 

;

बताया जा रहा है 100 एकड़ जमीन पर जो कब्जा पटौदी परिवार का है वो सैफ की दादी और दादी की बहन के हिस्से का है. पटौदी परिवार को अफगानिस्तान से आया हुआ बताया जाता है. जो यहां भारत मे आकर बहुत बड़ी प्रोपर्टी बना लिए थे. इसीलिए उन्हें नवाब बुलाया जाता रहा है. विवाद शुरू होता है नवाब हमीदुल्ला खान की मृत्यु के बाद. उनकी बड़ी बेटी आबिदा सुल्तान उनकी वारिस थी, जो पार्टीशन के बाद पाकिस्तान जाना पसंद की. उनकी छोटी बेटी थी साजिदा सुल्तान, जो मंसूर अली खान की मां थी. बड़ी- खाला आबिदा के पार्टीशन के बाद पाकिस्तान चली जाने से पूरी प्रोपर्टी पटौदी की हो गयी. आबिदा सुल्तान के हिस्से की वही प्रोपर्टी 'शत्रु संपति' के रूप में सामने आयी है. इस जमीन पर डेढ़ लाख परिवार रहवासी हैं. जमीन सरकार अधिग्रहण करती है तो सवाल यह भी है कि वे रहने वाले कहाँ जाएंगे? उनकी समस्याओं का क्या हल है?

ल

इधर सैफ पर हमला होना एक नई कंट्रोवर्सी को जन्म दे गया है. पकड़ा गया हमलावर बंगला देश का है जो छह महीने पहले इंडिया में अवैध तरीके से आया था और 'मिस्टर इंडिया' की तरह सैफ को जख्मी करके, कैमरों और गार्डों को धता देता हुआ भाग गया था. इतनी हाई सिक्युरिटी बिल्डिंग में शरीफुल्ला कैसे घुसा? वैसे, अब वह पकड़ा गया है और पोलिस की रिमांड पर है. 

;

सैफ अली खान का हमलावर और उसका बयान, ऑटो ड्राइवर का बयान, 15000 करोड़ की भोपाल की प्रॉपर्टी का विवाद आदि कहानी को क्या क्लाइमेक्स देते हैं, यह समय बताएगा. फिलहाल सोशल मीडिया पर तर्कों और प्रतिक्रियाओं का सिलसिला जारी है. हर एंगिल पर कमेंट आरहे हैं. उनमें एक यह भी है कि सैफअली के घायल होने का संबंध 'शत्रु संपति' की वजह भी हो सकता है क्या?

;

Read More

'Chhaava' से Rashmika Mandanna का फर्स्ट लुक आउट

Saif Ali Khan को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को मिला इनाम

7 फरवरी को रिलीज नहीं होगी 'Punjab 95', Diljit Dosanjh ने किया कन्फर्म

Kartik Aaryan ने अपने बॉलीवुड सफर के बारे में की बात

Advertisment
Latest Stories