/mayapuri/media/media_files/2025/01/21/k8VkYMiNFmbvREFxk4eC.jpg)
Chhaava: साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों फिल्म 'छावा' को लेकर बिजी चल रही हैं. फिल्म में रश्मिका के साथ विक्की कौशल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. वहीं फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब मेकर्स ने फिल्म 'छावा' से रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया हैं.
'महारानी येसुबाई' की भूमिका में दिखीं एक्ट्रेस
/mayapuri/media/post_attachments/8b3762cb-493.jpg)
आपको बता दें मंगलवार, 21 जनवरी 2025 को मेकर्स ने फिल्म 'छावा' से रश्मिका मंदाना 'महारानी येसुबाई' का लुक शेयर किया हैं. पोस्टर में एक्ट्रेस पारंपरिक आभूषणों के साथ साड़ी पहने हुए शाही अंदाज में नजर आ रही हैं. एक पोस्टर में रश्मिका मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं, वहीं दूसरे लुक में वह परेशान और तनावग्रस्त नजर आ रही हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/d42c0c81-138.jpg)
फैंस ने जाहिर की अपनी प्रतिक्रिया
वहीं रश्मिका मंदाना के लुक पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, हर महान राजा के पीछे एक बेजोड़ ताकत वाली रानी होती है. महारानी येसुबाई के रूप में रश्मिका मंदाना का परिचय - स्वराज्य का गौरव.#छावा ट्रेलर कल रिलीज होगा! 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके तुरंत बाद फैंस ने फिल्म के लिए अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए कमेंट सेक्शन में बाढ़ ला दी. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "हम क्वीन को नमन करते हैं". दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,"हे भगवान रश्मिका मंदाना हमारी मराठा रानी. हमारे छावा विक्की कौशल के साथ".
फिल्म छावा को लेकर विक्की कौशल ने कही थी ये बात
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202408/vicky-kaushal-starrer-chhaava-teaser-out-191719414-16x9_0.jpg?VersionId=IVyVIMFsqNwRNLncx0XE9vpYFfG6wSVJ)
वहीं हाल ही में विक्की कौशल ने फिल्म छावा के बारे में बात की. एक्टर ने शेयर किया कि, "ईमानदारी से कहूं तो, जब आप छावा जैसे अवसर पर चर्चा करना शुरू करते हैं और जब वह आपके सामने आता है, तो लक्ष्मण उटेकर फिल्म के निर्देशक होते हैं, और दिनेश विजान फिल्म के निर्माता होते हैं, और यह वही टीम है जिसके साथ मैंने जरा हटके जरा बचके में काम किया था. इसलिए लक्ष्मण सर ने उस फिल्म की शूटिंग के दौरान मेरे साथ इस अवसर पर चर्चा की. पहली भावना बस यही थी कि क्या मैं ऐसी अविश्वसनीय विरासत के साथ न्याय कर पाऊंगा? लेकिन यही बात मुझे सबसे ज्यादा उत्साहित करती है. साथ ही, जब भी आपको छत्रपति संभाजी महाराज जैसे महान व्यक्ति मिलते हैं, तो यह उनकी संस्कृति, उनके इतिहास, उनके मूल्यों, उनकी मान्यताओं और देश के प्रति उनके प्रेम को समझने का एक सुंदर अवसर भी होता है."
14 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म छावा
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMDMyZjFmZTctNDAxYi00MWM3LWJiYmItM2VhNWZiM2IwNjNlXkEyXkFqcGc@._V1_.jpg)
छावा एक ऐतिहासिक ड्रामा है जो छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में विक्की कौशल मराठा साम्राज्य के संस्थापक के सबसे बड़े बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने वाले हैं. फिल्म में अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म छावा 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Read More
Saif Ali Khan को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को मिला इनाम
7 फरवरी को रिलीज नहीं होगी 'Punjab 95', Diljit Dosanjh ने किया कन्फर्म
Kartik Aaryan ने अपने बॉलीवुड सफर के बारे में की बात
FWICE अध्यक्ष ने अर्जुन कपूर और जैकी भगनानी के साथ हुई दुर्घटना पर दिया बयान
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)