Advertisment

Saif Ali Khan को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को मिला इनाम

ताजा खबर: सैफ अली खान को ऑटो में बैठाकर लीलावती अस्पताल ले जाया गया था. वहीं अब सैफ अली खान को घायल हालत में अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को सम्मानित किया गया है.

New Update
Saif Ali Khan
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर 16 जनवरी की सुबह हमला हुआ था, जिसमें एक्टर को गंभीर चोटें आई थीं. खून से लथपथ सैफ को ऑटो में बैठाकर लीलावती अस्पताल ले जाया गया था. अब खबरें आ रही है कि सैफ अली खान को घायल हालत में अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को सम्मानित किया गया है.

ऑटो ड्राइवर को किया गया पुरस्कृत 

आपको बता दें सैफ अली खान को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा  को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने पुरस्कृत किया है. कथित तौर पर ऑटो ड्राइवर को अच्छे कामों के लिए 11,000 रुपये दिए गए हैं. वहीं भजन सिंह राणा ने कहा, 'मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है क्योंकि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे जीवन में ऐसा कुछ होगा. इस सम्मान से मुझे बहुत खुशी मिली है...'

ऑटो ड्राइवर को नहीं किया गया एक्टर द्वारा भुगतान

Saif Ali Khan: सैफ अली खान के लिए मसीहा बने ऑटोवाले को किया गया सम्मानित,  11 हजार का दिया इनाम | Republic Bharat

वहीं इससे पहले यह भी बताया गया था कि ऑटो ड्राइवर ने इस सेवा के लिए सैफ से कोई भी भुगतान लेने से इनकार कर दिया था. ऑटो रिक्शा चालक भजन सिंह ने एएनआई से बात करते हुए कहा, "मुझे बांद्रा पुलिस स्टेशन पूछताछ के लिए बुलाया गया था. मैंने उस रात पैसे के बारे में नहीं सोचा था. करीना कपूर या किसी और ने अभी तक मुझसे संपर्क नहीं किया है. मेरी उनसे कोई बातचीत नहीं हुई है".

ऑटो ड्राइवर ने बताई पूरी घटना

Saif Ali Khan को अस्पताल पहुंचाने के लिए Auto Driver को मिली कितनी रकम?  बताया- Kareena से बात हुई या नहींं - Saif Ali Khan Auto Driver gets this  much money as

इसके साथ- साथ ऑटो ड्राइवर ने आगे की घटनाओं का वर्णन किया और अपनी आपबीती सुनाई. उन्होंने कहा, "उनकी पीठ में चोट लगी थी. मुझे बहुत बुरा लगा क्योंकि खून बह रहा था. मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि सैफ अली खान मेरे रिक्शा में बैठे हैं. मुझे लगा कि कोई घायल व्यक्ति वहां बैठा होगा...जब सैफ और उनका बेटा लीलावती अस्पताल जाने के बाद रिक्शा से उतरे, तो मुझे एहसास हुआ कि स्टार अभिनेता रिक्शा में बैठे थे."

सैफ की पीठ से बह रहा था काफी खून

Know Your Stars: Saif Ali Khan's birth name, family to upcoming films

यही नहीं ऑटो ड्राइवर ने कहा, "जब एंबुलेंस रवाना होने वाली थी, तभी मेरा रिक्शा इमरजेंसी गेट पर पहुंचा. हंगामा देखकर अस्पताल के कर्मचारी तुरंत हमारी ओर दौड़े. तब तक उन्हें एहसास हो गया था कि यह सैफ अली खान हैं. उनकी पीठ पर लगे घाव से खून बह रहा था".

16 जनवरी 2025 की रात को हुआ था सैफ पर हमला

Saif Ali Khan: Navigating the tides of Bollywood - Harpers bazaar

सैफ अली खान (54) पर 16 जनवरी की रात करीब 2.30 बजे बांद्रा स्थित सतगुरु शरण बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर स्थित उनके घर में चाकू से हमला किया गया. एक्टर को तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई. टूटे हुए चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा उनकी रीढ़ की हड्डी से निकाला गया. डॉक्टरों ने कहा कि अगर चाकू दो मिमी और अंदर घुस जाता तो गंभीर चोट लग सकती थी. सैफ फिलहाल अस्पताल में हैं और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. वहीं एक्टर पर हमला करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.

Read More

7 फरवरी को रिलीज नहीं होगी 'Punjab 95', Diljit Dosanjh ने किया कन्फर्म

Kartik Aaryan ने अपने बॉलीवुड सफर के बारे में की बात

FWICE अध्यक्ष ने अर्जुन कपूर और जैकी भगनानी के साथ हुई दुर्घटना पर दिया बयान

कंगना की इमरजेंसी और अजय देवगन की आजाद ने वीकेंड में किया इतना कलेक्शन

Advertisment
Latest Stories