Advertisment

Fortune India की 'Most Powerful Women’ बनी Deepika Padukone

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) आज सिर्फ एक फिल्म स्टार नहीं हैं — वो एक आइकन हैं. एक्टिंग से लेकर एंटरप्रेन्योरशिप (Entrepreneurship), मेंटल हेल्थ (Mental Health) अवेयरनेस से लेकर फैशन वर्ल्ड तक...

New Update
Deepika Padukone becomes Fortune India Most Powerful Woman
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) आज सिर्फ एक फिल्म स्टार नहीं हैं — वो एक आइकन हैं. एक्टिंग से लेकर एंटरप्रेन्योरशिप (Entrepreneurship), मेंटल हेल्थ (Mental Health) अवेयरनेस से लेकर फैशन वर्ल्ड तक, दीपिका ने हर फील्ड में अपनी अलग पहचान बनाई है. इंडियन सिनेमा की सबसे पावरफुल एक्ट्रेसेज़ में शुमार दीपिका की स्टार पावर का कोई जवाब नहीं. बॉक्स ऑफिस की क्वीन तो वो हैं ही, लेकिन अब बिज़नेस और ग्लोबल ब्रांडिंग की दुनिया में भी उनका सिक्का चल रहा है.

फॉर्च्यून इंडिया की 'मोस्ट पावरफुल वूमेन इन बिज़नेस 2025' की कवर स्टार

हाल ही में दीपिका Fortune India की ‘मोस्ट पावरफुल वूमेन इन बिज़नेस 2025’ (Most Powerful Women in Business 2025) की लिस्ट में शामिल हुईं और मैगज़ीन की कवर पर छा गईं. उन्हें ‘द मल्टीटास्कर’ (The Multitasker) का टाइटल दिया गया है — और सही भी है. वे न सिर्फ एक सक्सेसफुल एक्टर हैं, बल्कि एक प्रोड्यूसर, एंटरप्रेन्योर और मेंटल हेल्थ एडवोकेट के तौर पर भी फ्रंटफुट पर खेल रही हैं.

इस प्रतिष्ठित लिस्ट में उनका नाम ईशा अंबानी (Isha Ambani) और अनन्या बिड़ला (Ananya Birla) जैसी महिलाओं के साथ लिया गया है — जो इस बात का साफ संकेत है कि दीपिका अब सिर्फ एंटरटेनमेंट (Entertainment) की नहीं, बल्कि बिज़नेस वर्ल्ड (Business World ) की भी एक पावरफुल फेस बन चुकी हैं.

कवर पर कवर – एक के बाद एक बड़ी जीतें

ये लगातार तीसरी बार है जब दीपिका किसी टॉप बिज़नेस मैगज़ीन की कवर गर्ल (Cover Girl) बनी हैं. इससे पहले वे The CEO Magazine और Business World की ‘मोस्ट इनफ्लुएंशियल वीमेन 2025’ (Most Influential Women 2025) एडिशन का हिस्सा रह चुकी हैं. उनकी लगातार इस तरह की उपलब्धि ये दिखाती है कि दीपिका की सोच और विज़न सिर्फ कैमरे तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे हर फील्ड में बेहतर है.

ब्रांड बिल्डिंग में भी टॉप पर

Deepika Padukone Cartier Louis Vuitton Chopard

Deepika Padukone Cartier Louis Vuitton Chopard

Deepika Padukone Cartier Louis Vuitton Chopard

दीपिका के खुद के ब्रांड्स — चाहे वो स्किनकेयर हो, वेलनेस या लाइफस्टाइल — इंडस्ट्री में नई स्टैंडर्ड सेट कर रहे हैं. उनकी कंपनी 82°E ने ना सिर्फ इंडिया में बल्कि इंटरनेशनल मार्केट में भी खुद को मजबूती से स्थापित किया है.

वो सिर्फ बिज़नेसवुमन नहीं हैं, बल्कि कई इंटरनेशनल लग्ज़री ब्रांड्स की ग्लोबल एंबेसडर भी हैं. चाहे ‘कार्टियर’ (Cartier), ‘लुई वुइटन’ (Louis Vuitton) या ‘चोपार्ड’ (Chopard) — दीपिका का चेहरा अब इंडिया की ग्लोबल पहचान बन चुका है.

मदरहुड के बाद भी रुकना नहीं आता

Paris Fashion Week

मां बनने के बाद भी दीपिका की एनर्जी और ग्लोबल अपील में कोई कमी नहीं आई. Cartier की 25वीं सालगिरह में अबू धाबी में उनकी मौजूदगी हो, सब्यसाची के शो में रैंप पर उनका जलवा या फिर ‘पेरिस फैशन वीक’ (Paris Fashion Week) में ग्लोबल मीडिया की हेडलाइंस बनना — दीपिका हर जगह इंडिया को रिप्रेज़ेंट कर रही हैं. फोर्ब्स 30/50 ग्लोबल समिट (Forbes 30/50 Summit) में उनकी पैनल उपस्थिति और उनके विचारों ने फिर साबित कर दिया कि वे सिर्फ ग्लैमर नहीं, बल्कि ग्रेस और ग्रेविटी दोनों का कॉम्बिनेशन हैं.

आज दीपिका वहां खड़ी हैं जहां पहुंचने का सपना बहुत लोग देखते हैं. उन्होंने न सिर्फ ग्लास सीलिंग तोड़ी है, बल्कि खुद के लिए एक नई स्काई बना ली है. फिल्में, फैशन, बिज़नेस या सोशल अवेयरनेस – दीपिका हर जगह छाई हैं, और ये सफर अभी थमा नहीं है, क्योंकि दीपिका पादुकोण सिर्फ एक स्टार नहीं, हर मंच की क्वीन हैं.

deepika padukone upcoming movies 2025

वर्क फ्रंट

बात करे अगर उनके वर्क फ्रंट की तो आखिरी बार उन्हें रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म ‘ सिंघम अगेन’ (Singham Again) में देखा गया था. वहीँ उनके आगामी प्रोजेक्ट की बात करे तो वे ‘टाइगर बनाम पठान’, ‘द इंटर्न’, ‘कल्कि 2’ और ‘ब्रह्मास्त्र 2’ में नज़र आएँगी. 

by PRIYANKA YADAV

Read More

Raid 2 Song Nasha Out: Ajay Devgn की 'रेड 2' का पहला सॉन्ग 'Nasha' हुआ रिलीज, Tamannaah Bhatia के डांस ने मचाया बवाल

India's Got Talent विवाद के बाद मेडिटेशन को लेकर बोले Ranveer Allahbadia, कहा- 'जब आप जिंदगी में...'

Krrish 4 New Update: एक बार फिर Hrithik Roshan के साथ नजर आएंगी Priyanka Chopra, कृष 4 की शूटिंग को लेकर आया नया अपडेट

Box Office Report: Sunny Deol की 'Jaat' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, फिल्म ने पहले दिन किया कितना कलेक्शन

Tags : actress deepika padukone | about Deepika Padukone | bollywood actress deepika padukone news | Bollywood actress Deepika Padukone

Advertisment
Latest Stories