/mayapuri/media/media_files/2025/11/25/dharmendar-mayapuri-2025-11-25-12-24-18.jpg)
अपनी फिल्म पत्रकारिता के चार दशक के कैरियर में जितना सरल बातचीत करने का अवसर धर्मेंद्र से मिलता था, शायद ही किसी और सितारे से मिला हो। कुछ ही क्रिटिकल समय आए थे जब वह प्रेस से बातचीत करने में दाएं-बाएं किये थे जैसे- जब वह हेमा जी (हेमा मालिनी) से शादी किए थे या जब वह 'पर डे' वाले दौर में किसी भी निर्माता की फिल्म साइन कर लिया करते थे... और जिसके लिए उनके बेटे सनी और बॉबी उनपर गुस्सा किये थे। वह थोड़ी सी दूरी बरतते देखे गए थे। (Dharmendra media interaction history)
/mayapuri/media/post_attachments/media/details/ANI-20251124124044-791616.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/2024/10/Hema-Malini-Dharmendra-2-586541.jpg?w=350)
/mayapuri/media/post_attachments/736x/7f/4c/f9/7f4cf952d8ff121c4e5335f1afd25322-665067.jpg)
संयोग से मैं दोनों दौर में धरम जी से मिला था। मा यापुरी की पत्रकार छाया मेहता की हेमा जी से अच्छी जमती थी। हेमा जी शादी के बाद नटराज स्टूडियो में शूट पर थी। एक अनौपचारिक मुलाकात थी, जब हेमा जी के पास छाया ने कुर्सी खींच लिया और हम भी वहीं बैठ गए। हम कोई बातचीत नहीं किए थे जब धर्मेंद्र वहां आगए थे। धरम जी ने पूछा था- "कैसी चल रही है मायापुरी? एक घरेलू पत्रिका है... कोई गॉसिप मत लिख देना।" और हमें वहां से जाना पड़ गया था। इसीतरह की एक मुलाकात तब हो गयी थी जब चांदीवली स्टूडियो में धर्मेंद्र कांति शाह की शूटिंग पर थे। उनका फिल्म में सिर्फ दो- तीन दिन (पर- डे वाले दौर में) का ही काम था और निर्माता के पीआरओ के ए जौहर ने प्रेस को बुलवा लिया था। तब प्रिंट मीडिया ही हुआ करता था, चैनल और युट्यूबर्स की भीड़ नहीं थी। धर्मेंद्र ने किसी से बातचीत नहीं किया और चले गए थे कहीं जल्दी पहुचने के बहाने के साथ। जाते जाते उनकी नजर मुझपर पड़ी थी, बोले- " कैसी है तुम्हारी मायापुरी? कैसे हैं बजाज साहब? आजकल बम्बई आते हैं कि नहीं?" बजाज साहब से उनका मतलब मायापुरी के मालिक- संपादक पी. के. बजाज से था। उनका वह स्नेह से पूछना और एक फिल्म पत्रिका के लिए लगाव किसी और सितारे में हमने महसूस नहीं किया। जब भी कभी हमने धर्मेंद्र से मुलाकत का समय पाया उनका सवाल 'मायापुरी' को लेकर होता ही था। कोई भी पत्रकार फिल्म पत्रिका लिए जब भी कोई उनके सामने होता था वह पत्रिका के पन्ने पलटकर जरूर देखते थे। हालांकि वह उर्दू में लिखते थे और उनको शैरो-शायरी लिखने का शौक था। उनका कहना था- इन पत्रिकाओं से से ही कोई कलाकार अपने फैन्स और चाहने वालों तक पहुंचता है। (Dharmendra simple nature with journalists)
/mayapuri/media/post_attachments/media/G6gkOX1bEAAPnjU-604876.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/new-galleries/2024/12/when-dharmendra-denied-rumors-of-converting-to-islam-to-marry-hma-malini-001-657089.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/24/dharmendra-3-2025-11-24-18-51-24.jpeg)
/bollyy/media/post_attachments/51de9cfe-e32.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2019/12/08/_1575786955-524013.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=80)
पिछली मुलाकात एक फिल्म की पार्टी में हुई थी। धर्मेंद्र के साथ सब प्रेसवाले फ़ोटो खींचा रहे थे। वह अपने साथ फोटो देने के लिए किसी को मना नहीं करते थे। उसी जमघट में मुझे देखकर बोले - तुम दूर क्यों हो? और मुझे पास बैठाकर, मेरे कंधे पर हाथ रखकर फोटो दिए थे। उस समय भी उन्होंने सवाल मायापुरी को लेकर ही किया था- 'कैसी है मायापुरी, बजाज साहब कैसे हैं, (Dharmendra relationship with press) आजकल घर पर किताब आती नहीं?' उनका तापतर्य मायापुरी के online होने से था। यह जानकर वह बहुत खुश हुए कि ऑनलाइन की दौड़ में भी फिल्म पत्रिकाएं आगे चल रही हैं। "यह बदलाव है, बदलाव रुकता नहीं कभी!"- कहा था धरम जी ने। सचमुच बदलाव रुकता नहीं। बदलाव इतना तेज भाग रहा है कि अस्पताल के बेड पर अपनी ही मौत की खबर देख- सुन लिया था धर्मेंद्र ने। बदलाव रुकता नहीं, आदमी रुक जाता है और धरम जी का सफर भी अब रुक गया है सदा सदा के लिए। लेकिन, उनके सवाल मुझे याद आरहे हैं -" कैसी है मायापुरी? कैसे हैं बजाज साहब?" मीडिया और सेलेब्रिटी के संतुलन का और हालचाल पूछने का दौर समाप्त हो गया है (Dharmendra Hema Malini marriage media reaction)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/24/dharmendra-1-2025-11-24-18-51-37.jpeg)
/bollyy/media/media_files/iSoNEbgDgHbbbuYmcBUb.jpg)
/bollyy/media/post_attachments/5e25d30d-b93.jpg)
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/25/e37tz2vw5n041-2025-11-25-12-32-52.webp)
/mayapuri/media/post_attachments/newindianexpress/2025-11-24/b0ef778p/WhatsApp-Image-2025-11-24-at-1.56.26-PM-1-360371.jpeg?rect=0%2C0%2C1200%2C675&w=480&auto=format%2Ccompress&fit=max)
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/25/happy-birth-day-dharam-ji-2025-11-25-12-38-47.jpg)
FAQ
1. धर्मेंद्र को मीडिया के लिए इतना सहज सितारा क्यों माना जाता है?
धर्मेंद्र अपने प्राकृतिक, सरल और दोस्ताना स्वभाव के कारण पत्रकारों से हमेशा खुलकर बातचीत करते थे, जो उन्हें अन्य सितारों से अलग बनाता है।
2. क्या कभी धर्मेंद्र ने मीडिया से दूरी बनाई थी?
हाँ, कुछ संवेदनशील समय में जैसे हेमा मालिनी से शादी के दौरान और ‘पर डे’ वाले दौर में, जब वे कई फिल्में एक साथ साइन कर रहे थे, तब उन्होंने थोड़ी दूरी बनाए रखी थी।
3. ‘पर डे’ वाला दौर क्या था?
यह वह समय था जब धर्मेंद्र कई फिल्मों को एक ही समय पर साइन कर लेते थे, जिससे शूटिंग और शेड्यूल को लेकर उनके बेटों सनी और बॉबी भी चिंतित और नाराज़ हो जाते थे।
4. पत्रकारों के लिए धर्मेंद्र के साथ बातचीत कैसी होती थी?
उनके साथ बातचीत हमेशा सहज, ईमानदार और बिना किसी बनावट के होती थी, जिससे पत्रकार उन्हें विशेष रूप से पसंद करते थे।
5. क्या धर्मेंद्र मीडिया से जुड़े लोगों के प्रति संवेदनशील थे?
हाँ, वे पत्रकारों की इज्जत करते थे और उन्हें परिवार जैसा व्यवहार देते थे, बस कुछ निजी या जटिल परिस्थितियों में ही संयमित हो जाते थे।
about Dharmendra | anupam kher dharmendra shooting seen | Apne 2 Dharmendra Sunny Deol Bobby Deol movie | Apne 2 | Sunny Deol | Bobby Deol | Dharmendra | Karan Deol | Director Anil Sharma Confirms Apne 2 | Bollywood veteran | about hema malini | actress hema malini | sunny deol | aamir khan sunny deol | Bobby Deol not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)