Advertisment

डायरेक्टर A.R. Murugadoss ने खोला राज, कहा 'Ghajini' की तरह 'Sikandar' में भी होगा सरप्राइज एलिमेंट

साजिद नाडियाडवाला की सिकंदर, जिसे ए.आर.मुरुगादॉस डायरेक्ट कर रहे हैं, में सलमान खान और रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म का एक्शन से भरा टीजर और जबरदस्त गाने पहले ही लोगों को काफी पसंद आ चुके हैं...

New Update
डायरेक्टर A.R. Murugadoss ने खोला राज, कहा 'Ghajini' की तरह 'Sikandar' में भी होगा सरप्राइज एलिमेंट
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

साजिद नाडियाडवाला की सिकंदर (Sikandar), जिसे ए.आर.मुरुगादॉस डायरेक्ट कर रहे हैं, में सलमान खान और रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म का एक्शन से भरा टीजर और जबरदस्त गाने पहले ही लोगों को काफी पसंद आ चुके हैं. अब सबकी नजरें इसके मच अवेटेड ट्रेलर पर टिकी हैं. इसी बीच, डायरेक्टर A.R. Murugadoss ने फिल्म से जुड़ी कुछ मजेदार बातें शेयर की हैं, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है.

Director A R Murugadoss revealed the secret said like Ghajini Sikandar also have a surprise element

जब A.R. Murugadoss से पूछा गया कि जैसे गजनी में एक्शन के साथ-साथ इमोशनल कनेक्शन भी था, क्या सिकंदर (Sikandar) में भी ऐसी ही गहराई देखने को मिलेगी? इस पर डायरेक्टर A.R. Murugadoss ने कहा, "हां, बिल्कुल. ये सिर्फ एक मास एंटरटेनर फिल्म नहीं है, इसमें फैमिली इमोशन्स बहुत स्ट्रॉन्ग हैं. गजनी में बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की लव स्टोरी थी, लेकिन सिकंदर (Sikandar) पति-पत्नी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें दिखाया जाएगा कि आजकल फैमिली कैसे काम करती है, कपल्स एक-दूसरे के साथ कैसा व्यवहार करते हैं और हम अपनी रिलेशनशिप में क्या मिस कर रहे हैं. ये फिल्म का एक बड़ा हाइलाइट होगा. गजनी को लोगों ने एक साइको थ्रिलर के तौर पर देखा, लेकिन आमिर और असिन की लव स्टोरी ने सभी को सरप्राइज किया. इसी तरह, यहां भी एक लव एंगल है, जो ऑडियंस को इमोशनली टच करेगा."

Director A R Murugadoss revealed the secret said like Ghajini Sikandar also have a surprise element

आगे मुरुगादॉस ने बताया कि सिकंदर (Sikandar) को खास क्या बनाता है. उन्होंने कहा, "ये फिल्म सलमान सर के करियर की एक अहम फिल्म होगी. ये सिर्फ एक ईद एंटरटेनर नहीं है—इसमें एक्शन, इमोशन और मास अपील का जबरदस्त मिक्स है, जो हर तरह के दर्शकों से जुड़ पाएगा. हमने ऐसी फिल्म बनाई है जिसे सलमान के डाई-हार्ड फैंस से लेकर फैमिली ऑडियंस तक, हर कोई एंजॉय करेगा."

Is Sikandar a remake or an original Know what director A.R. Murugadoss said

डायरेक्टर ने ये भी कहा कि जिन्हें सलमान की मैंने प्यार किया और हम आपके हैं कौन जैसी फिल्में पसंद आई थीं, उन्हें सिकंदर (Sikandar) भी जरूर पसंद आएगी. उन्होंने कहा, "हां, बिल्कुल! ये एक मास फिल्म है, जिसमें इमोशनल बेस बहुत स्ट्रॉन्ग है, बिल्कुल गजनी की तरह. शुरू में लोगों को लगा था कि गजनी सिर्फ एक एक्शन फिल्म है, लेकिन उसकी लव स्टोरी ने उसे इमोशनल कोर दिया. इसी तरह सिकंदर (Sikandar) में भी एक सरप्राइज़ एलिमेंट है—एक इंटेंस और रिलेटेबल पति-पत्नी की कहानी, जो दर्शकों को जरूर छू जाएगी."

Sikandar

इस ईद 2025 के लिए तैयार हो जाइए, जब सलमान खान बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, उनके साथ होंगी शानदार रश्मिका मंदाना. सिकंदर (Sikandar) को प्रोड्यूस किया है विजनरी साजिद नाडियाडवाला ने और इसे डायरेक्ट कर रहे हैं A.R. Murugadoss!

Read More

Sikandar Runtime: Salman Khan स्टारर Sikandar का रनटाइम आया सामने, जानें कितने घंटे की होगी फिल्म

Jaya Bachchan mocks Akshay Kumar film: Jaya Bachchan ने Akshay Kumar की इस फिल्म का उड़ाया मजाक, बोली- 'ये तो फ्लॉप है'

Sunita Williams Return to Earth: चिरंजीवी से लेकर आर माधवन तक, सुनीता विलियम्स की वापसी पर इन स्टार्स ने दी बधाई

Rakesh Roshan News: Rakesh Roshan को अपने ही गार्ड्स से लगता था डर, फिल्म निर्देशक ने बताई वजह!

Advertisment
Latest Stories