Advertisment

Ek Chatur Naar: Divya Khosla, Neil Nitin Mukesh और Umesh ने बताया क्यों है फिल्म खास

हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘एक चतुर नार’ दर्शकों का दिल जीत रही है. दिव्या खोसला और डायरेक्टर उमेश शुक्ला ने मीडिया से बात की, जहाँ उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए...

New Update
Ek Chatur Naar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Ek Chatur Naar Cast Interview: हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘एक चतुर नार’ (Ek Chatur Naar) दर्शकों का दिल जीत रही है. यह फिल्म थ्रिलर और कॉमेडी का अनोखा मेल है जिसमें लखनऊ के स्लम्स की पृष्ठभूमि पर अमीर-गरीब की ज़िंदगी की टकराहट को दिलचस्प अंदाज में दिखाया गया है. फिल्म में दिव्या खोसला (Divya Khosla), नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh), सुशांत सिंह, यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma), सुशांत सिंह (Sushant Singh), छाया कदम (Chhaya Kadam) और हेली दारूवाला (Heli Daruwala) जैसे कलाकार हैं.

Ek Chatur Naar Trailer

Advertisment

दिव्या खोसला, नील नितिन मुकेश और डायरेक्टर उमेश शुक्ला ने Ek Chatur Naar के बारे में कहा 

कुछ समय पहले दिव्या खोसला और डायरेक्टर उमेश शुक्ला (Umesh Shukla director of Ek Chatur Naar) ने मीडिया से बात की, जहाँ उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए. पेश हैं उनसे बातचीत के मुख्य अंश...

इस किरदार को पर्दे पर उतारने में आपको अपने असली स्वभाव से कितनी दूरी बनानी पड़ी?

दिव्या खोसला- उमेश सर ने मुझे बार-बार याद दिलाया कि यह कमीनी लड़की है और मैं वैसी नहीं हूं. इस किरदार के लिए मैंने लखनऊ के स्लम्स का एक्सपीरियंस लिया उनका लहजा सीखा और कपड़े भी उसी हिसाब से पहने. यह काफी चुनौतीपूर्ण था लेकिन इससे सीखने को बहुत मिला. हमने इसे काफी इंट्रस्टिंग बनाने की कोशिश की है.

divya-khosla

आपके रोल में ऐसी कौन-सी चीज़ है जो दर्शकों के लिए बिल्कुल अप्रत्याशित हो सकती है?

नील नितिन मुकेश- मैंने फिल्म में अभिषेक का ग्रे शेड किरदार निभाया है, जो मेरे लिए बेहद खास और यादगार है. मैं उमेश सर का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे इस चुनौतीपूर्ण और दमदार कहानी का हिस्सा बनने का मौका दिया. मेरे किरदार में सिर्फ विलेन की नहीं बल्कि आम आदमी की कई परतें हैं, जो इसे रियल बनाती हैं. कॉमेडी और थ्रिलर का यह अनोखा मिश्रण मेरे लिए पहली बार था और सेट पर सर के मार्गदर्शन ने इसे और निखारा. इस ईमानदार परफॉर्मेंस में बिना स्लैपस्टिक के भी दर्शकों को हंसी मिलती है, और यही फिल्म की खूबसूरती है.

Neil_Nitin_Mukesh

फिल्म का नाम ‘एक चतुर नार’ (Ek Chatur Naar) रखने का आइडिया कैसे आया?

उमेश शुक्ला- हमें इस फिल्म के टाइटल का आइडिया कहानी और कैरेक्टर से आया. फिल्म का मुख्य कलाकार (दिव्या का किरदार) बेहद स्मार्ट और चतुर है. जब हमने स्क्रिप्ट लिखी तभी यह महसूस हुआ कि यह टाइटल सबसे ज्यादा सूट करेगा. कहानी के अनुसार ही कैरेक्टर और टाइटल दोनों तय हुए. आपने यह गाना सुना होगा ‘एक चतुर नार’ तो हमने भी ह्यूमर और थ्रिलर के संगम के साथ नए रूप में पेश किया है. यह कोई पुराना वर्जन नहीं है बल्कि नया और इंटरेस्टिंग अंदाज है.

Umesh Shukla

इस किरदार को निभाते समय आपको किस चीज़ ने सबसे ज्यादा चुनौती दी?

दिव्या खोसला- मेरे लिए सबसे चैलेंजिंग यही था कि जो किरदार मैंने निभाया है वो मुझसे बिल्कुल अलग था. वो चौल और बस्ती में पली-बढ़ी लड़की है और सच में मैं जाकर कुछ वक्त उस बस्ती में रही नाले के पास उसी माहौल में ताकि उस किरदार को महसूस कर सकूं. आसान नहीं था क्योंकि मैं उस बैकग्राउंड से नहीं आती. लेकिन जब फिल्म बनी और स्क्रीन पर देखा तो जो भी मेहनत और अप्स एंड डाउंस मैंने झेले सब सार्थक लगे. फिल्म वाकई अच्छी बनी है. 

film Ek Chatur Naar

आपके पिछले किरदारों की तुलना में यह रोल आपके लिए किस तरह नया या अलग है?

नील नितिन मुकेश- मुझे हमेशा से ग्रे शेड किरदारों की तरफ एक खास आकर्षण रहा है ‘जॉनी गद्दार’ (Johnny Gaddaar) से लेकर अब तक. जब मेरी पहली फिल्म आ रही थी तब दौर लव स्टोरीज़ का था लेकिन मुझे एक ही समय पर दो फिल्मों का ऑफर मिला ‘जाने तू या जाने ना’ (Jaane Tu... Ya Jaane Na) और ‘जॉनी गद्दार’. मैं जानता था कि एक ही फिल्म मिलेगी और उस वक्त मेरा आत्मविश्वास यही कह रहा था कि अगर जॉनी गद्दार करूं तो कम से कम खो नहीं जाऊंगा खुद को साबित करने का मौका मिलेगा. अब तक 30 से ज़्यादा फिल्में कर चुका हूं कई नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर्स के साथ काम किया है और हर बार मेरा झुकाव उन्हीं किरदारों की ओर रहा जो सिर्फ अच्छे या बुरे नहीं होते बल्कि जिनमें लेयर्स होती हैं जैसे सात खून माफ, न्यूयॉर्क, वज़ीर या लफंगे परिंदे में. जब उमेश सर ने ये नया किरदार ऑफर किया तो पहला रिएक्शन यही था कि ये हीरो है विलेन है या क्या है पर जैसे जैसे कहानी खुलती गई समझ आया कि यही इसकी खूबसूरती है. ये एक ऐसा किरदार है जो रियल है हालातों में फंसा हुआ है और जिन्दगी के उतार-चढ़ाव के साथ खुद भी बदलता है. इस फिल्म में बहुत सारे ट्विस्ट्स हैं. साथ ही मैं कहूँगा कि कहानी वाकई में बहुत दिलचस्प है और इसका हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद खास अनुभव रहा.

Divya Khosla Neil Nitin Mukesh and Umesh shukla (2)

आपने अब तक कई यादगार किरदार निभाए हैं, तो आगे की योजना या लक्ष्य क्या हैं?

दिव्या खोसला- मैं ये ज़रूर कहना चाहूंगी कि जब मेरी पिछली फिल्म ‘सावी’ (Savi) आई थी तब हर इंटरव्यू में मुझसे यही पूछा जा रहा था कि आपकी ड्रीम फिल्म क्या है. उस समय मेरा जवाब हर बार यही होता था मुझे एक अच्छी कॉमेडी फिल्म करनी है क्योंकि मुझे लगता है कि वो मेरा जॉनर है और मैं उसमें बहुत अच्छा कर सकती हूं. इसलिए मैं उमेश सर की बहुत शुक्रगुजार हूं जो उन्होंने मुझे ‘एक चतुर नार’ जैसी कॉमेडी फिल्म का हिस्सा बनाया. ये मेरे लिए एक नया और एक्साइटिंग जॉनर है. 

आपके अनुसार दिव्या के साथ काम करना टीम वर्क और परफॉर्मेंस के लिहाज से कैसा अनुभव रहा?

नील नितिन मुकेश- मैं दिव्या जी की खास तारीफ करना चाहूंगा. हमने उन्हें अब तक ग्लैमरस रोल्स में देखा है, लेकिन इस फिल्म में उन्होंने खुद को पूरी तरह बदल लिया. उनका लुक, बॉडी लैंग्वेज और डायलॉग डिलीवरी कमाल की रही. सच कहूं तो मॉनिटर पर उनका पहला सीन देखकर मैं हैरान रह गया. इमेज तोड़ना आसान नहीं होता, लेकिन उन्होंने इसे बखूबी निभाया और यही इस फिल्म की ताकत है. मज़ेदार बात ये है कि शूट शुरू होने से पहले ही गणपति दर्शन पर हमारी मुलाकात हुई थी और मैंने उनसे कहा था कि हम साथ काम करें, और कुछ ही समय बाद ये सपना पूरा हो गया. अब बस यही उम्मीद है कि फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो.

अभिनय और निर्देशन के लिहाज से, ‘एक चतुर नार’ आपके करियर में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है?

उमेश शुक्ला- ‘एक चतुर नार’ मेरे लिए एक खास फिल्म है क्योंकि ये अब तक की मेरी फिल्मों से जॉनर के लिहाज से काफी अलग है. मैंने पहले कभी थ्रिलर अटेम्प्ट नहीं किया था लेकिन थिएटर में ज़रूर किया है जैसे गुलाम बेगम बादशाह या शेर छेर जैसे थ्रिलर प्ले किए हैं लेकिन फिल्म में ये मेरा पहला अनुभव है इस जॉनर के साथ. अक्सर ऐसा होता है कि जब आपकी कोई फिल्म जैसे ‘ओह माय गॉड’ (OMG - Oh My God!) या ‘102 नॉट आउट’ (102 Not Out) हिट होती है तो प्रोड्यूसर्स उसी टोन की स्क्रिप्ट लेकर आते हैं. लेकिन जब ये स्क्रिप्ट आई तो मुझे लगा कि अब इस नए जॉनर को एक्सप्लोर करने का वक्त है. इस फिल्म में मुझे ह्यूमर और थ्रिल का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिला, और जब इतनी दमदार कास्ट और शानदार टीम साथ हो तो काम करना किसी आशीर्वाद से कम नहीं लगता.

Read More

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 7 साल बाद भी नहीं होगी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की एंट्री, भाई मयूर वकानी ने बताई असल वजह

Bigg Boss 19: Natalia Janoszek ने एलिमिनेशन को लेकर Mridul Tiwari पर साधा निशाना, बोली- 'मुझे धोखा मिला...'

Uttar Kumar: हरियाणवी एक्टर उत्तर कुमार रेप केस में हुए गिरफ्तार, फार्म हाउस में छुपा बैठा था आरोपी

Who Is Mahieka Sharma: कौन हैं माहिका शर्मा? नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के बाद जिसके दिवाने हुए हार्दिक पंड्या

Tags : Ek chatur naar | Ek Chatur Naar cast | Ek Chatur Naar cast and story | Ek Chatur Naar Movie Review | Ek Chatur Naar Movie Special Screening | Ek Chatur Naar release date | Ek Chatur Naar Screening | Ek Chatur Naar tagline | Ek Chatur Naar teaser | Ek Chatur Naar trailer | Many Celebs Attend Ek Chatur Naar Movie Special Screening | Ek Chatur Naar small-town setting | divya khosla | Actress Divya Khosla Kumar | Divya Khosla Kumar | divya khosla kumar family | divya khosla new movie | Neil Nitin Mukesh | Neil Nitin Mukesh 2025 film | Neil Nitin Mukesh comeback | Neil Nitin Mukesh movie | Neil Nitin Mukesh news | Neil nitin mukesh video

Advertisment
Latest Stories