सुरक्षा हेल्थ एंड एजुकेशन एनजीओ की ओर से डॉ कृष्णा चौहान दिलीप सेन और एसीपी संजय पाटिल के हाथों सम्मानित किए गए. मलाड मालवणी के ग्रीन विलेज रिसोर्ट में 27 जनवरी को हुए कार्यक्रम में डॉ कृष्णा चौहान को नवाजा गया.
उल्लेखनीय है कि डॉ कृष्णा चौहान ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर "राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2024" के तीसरे सीज़न का आयोजन मुम्बई के मेयर हॉल में किया था. केसीएफ प्रस्तुत इस पुरस्कार समारोह में उन हस्तियों को नवाजा गया जिन्होंने समाज सेवा और मानव सेवा में सराहनीय काम किया है.
कृष्णा चौहान फाउंडेशन द्वारा आयोजित अवार्ड समारोह में कई हस्तियां मेहमान के रूप में मौजूद रहीं.
राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2024 से निर्माता निर्देशक धीरज कुमार, कुमार शानू, बॉलीवुड के महान संगीतकार इस्माइल दरबार, मेहुल कुमार, दिलीप सेन, अली खान, ऋतु पाठक, सुनील पाल, दीपा नारायण झा, एसीपी संजय पाटिल, बीएन तिवारी, अभिजीत राणे, ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड, विनायक पाटिल, गणेश पचारने, रमेश गोयल, मधु मंगल दास,रंजन कुमार सिंह, राजू टांक, कार्तिक चेट्टी, डॉ अंजली दमनगांवकर, शीरीं फरीद, डॉक्टर एम डी पुजारी, डॉ सुरेश एन मुर्की, श्याम सुंदर सोनी, डॉ. मुस्तफा युसुफली गोम, अनिल काला, आदित्य राजकुमार गुप्ता, सोनिया सोनू गुप्ता, ऎक्ट्रेस दीप्ति तिवारी, ऎक्ट्रेस कियारा रावत, ऎक्ट्रेस पूजा पाण्डेय को सम्मानित किया गया.
Tags : Dr Krishna Chauhan | Institute of Security Health and Education | dilip-sen | ACP Sanjay ACP Sanjay Patil
READ MORE:
शीना बोरा केस पर आधारित डॉक्यूमेंट्री सीरीज इस तारीख को होगी स्ट्रीम
सलमान खान ने अरबाज़ की दूसरी शादी पर कहा 'ये सुनते ही मेरी...'
Mannara ने Priyanka Chopra का समर्थन मिलने पर दिया रिएक्शन
रश्मिका ने छावा के सह-कलाकार विक्की कौशल की तारीफ पर प्रतिक्रिया दी