Advertisment

डॉ. कृष्णा चौहान 5वें बॉलीवुड आइकोनिक अवार्ड 2024 का कर रहे हैं आयोजन

डॉ. कृष्णा चौहान द्वारा आगामी माह 24 जून को बॉलीवुड आइकोनिक अवार्ड 2024 का आयोजन किया जा रहा है। वह पिछले पांच वर्षों से भव्य रूप से इस समारोह का आयोजन करते आ रहे हैं...

New Update
Dr Krishna Chauhan is organizing the 5th Bollywood Iconic Awards 2024
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

डॉ.कृष्णा चौहान द्वारा आगामी माह 24 जून को बॉलीवुड आइकोनिक अवार्ड 2024 का आयोजन किया जा रहा है। वह पिछले पांच वर्षों से भव्य रूप से इस समारोह का आयोजन करते आ रहे हैं। इस बार इस समारोह में बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियाँ शिरकत करने जा रही है। कृष्णा चौहान फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. कृष्णा चौहान फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं साथ ही वह केसीएफ टाइम्स एवं केसीएफ इंटरटेनमेंट (पत्रिका) के संपादक भी हैं।

मुम्बई के अंधेरी पश्चिम स्थित मेयर हॉल में इस पुरुस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा। 

f

गौरतलब है कि डॉ कृष्णा चौहान ने अपने जन्मदिन के अवसर पर 4 मई 2024 को 'पांचवें लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2024' का आयोजन मुम्बई महानगर के प्रसिद्ध उपनगर अंधेरी पश्चिम स्थित मेयर हॉल में किया था। केसीएफ प्रस्तुत इस पुरस्कार समारोह में उन हस्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने फिल्मी दुनिया मे अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है। डॉ कृष्णा चौहान द्वारा आयोजित इस अवार्ड समारोह में कई हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमे यह नाम उल्लेखनीय हैं। मुख्य अतिथि के. सी. बोकाडिया, धीरज कुमार, दिलीप सेन, सुनील पाल, रितु पाठक, दीपक सावंत, बी.एन. तिवारी, एसीपी संजय पाटिल, मुख्य अतिथि डॉ. मुकेश साहू माहेश्वरी (राष्ट्रीय नेता भाजपा. दिल्ली (राजनीतिज्ञ), ब्राइट आउटडोर मीडिया के प्रतिनिधि, निक्की बत्रा, भारती छाबड़िया, गायक मंगेश, एंकर जयश्री पंवार, निर्देशक आनंद डी. गहतराज, आर. राजपाल,. पी. के. गुप्ता।

y

उल्लेखनीय है कि डॉ कृष्णा चौहान पिछले 22 वर्षो से फिल्म जगत में फिल्ममेकर के रूप में काम कर रहे हैं। इसके साथ ही वह सामाजिक कार्यों में भी हमेशा आगे रहते हैं। कोविड काल के दौरान उन्होंने न सिर्फ जरूरतमंदों को राशन वितरित किया बल्कि सबसे बड़ी बात यह रही कि उन्होंने भगवतगीता भी लोगों को भेंट किया।बता दें कि डॉ कृष्णा चौहान अपनी नेक्स्ट हॉरर थ्रिलर फिल्म 'आत्मा डॉट कॉम' की शूटिंग भी जल्द शुरू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में प्रसिद्ध संगीतकार दिलीप सेन का संगीत है।

Read More:

अनुपम खेर ने किरण खेर के बर्थडे पर शेयर की फोटो, इस अंदाज में किया विश

शिल्पा-राज कुंद्रा पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, कोर्ट ने दिए जांच के आदेश

जुनैद खान की फिल्म 'महाराज' की रिलीज पर गुजरात हाई कोर्ट ने लगाई रोक

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म Stree 2 की रिलीज डेट आई सामने

Advertisment
Latest Stories