/mayapuri/media/media_files/2025/03/25/5vkKtOACIB4R6JkZoORK.jpg)
हाल ही में रमजान के मौके पर बिग बॉस फेम सारा खान (Sara Khan) और अरफीन खान (Arfeen Khan) ने एक शानदार इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इस इफ्तार पार्टी में अभिनेताओं से लेकर टेलीविजन हस्तियों तक, मनोरंजन जगत की कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं. आइये जाने कि सारा-अरफीन की पार्टी में कौन- कौन किस लुक में दिखा.
सारा खान (Sara Khan) और अरफीन खान (Arfeen Khan)
सारा और अरफीन खान की इस भव्य इफ्तार पार्टी में सारा ने खूबसूरत कढ़ाई वाली ड्रेस पहनी थी, जबकि अरफीन ने पारंपरिक पोशाक में सभी का स्वागत किया. इस दौरान कपल अपने जुड़वा बच्चों के साथ दिखा.
मुस्कान बामने (Muskan Bamne)
‘अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस मुस्कान बामने ने इस इफ्तार पार्टी में पर्पल शरारा में शानदार एंट्री की. उनके आउटफिट का रिच कलर और जटिल डिटेलिंग उत्सव के अवसर के लिए बिल्कुल सटीक था.
आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka)
हाल ही में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आईं दिग्गज अभिनेत्री आयशा जुल्का इस इफ्तार पार्टी में एक शानदार लाइम ग्रीन शरारा पहनकर पहुंची. इस सॉफ्ट पेस्टल रंग ने उनकी खूबसूरती को और निखार दिया.
ईशा सिंह (Eisha Singh)
इस पार्टी में एक्ट्रेस ईशा सिंह एक खूबसूरत नीले रंग की फुल-स्लीव गाउन में पहुंची, जिस पर सजावट की गई थी. उनका यह गाउन आकर्षण लग रहा था. इसके साथ उन्होंने मिनिमल लुक लिया हुआ था.
न्यारा बनर्जी (Nyra Banerjee)
एक्ट्रेस न्यारा बनर्जी भी इस पार्टी में देखी गयी. उन्होंने नारंगी रंग का सूट पहना था, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थी.
निशा रावल (Nisha Rawa)
इस कार्यक्रम में अभिनेत्री निशा रावल अपने बेटे कविश के साथ पहुंचीं. वह सुनहरे रंग की चमकदार लाल रंग की अनारकली सूट में दिखाई दी. इस ड्रेस में वे बहुत खूबसूरत लग रही थीं.
शहजादा धामी (Shehzada Dhami)
शहजादा धामी इस इफ्तार पार्टी में काले रंग का पारंपरिक परिधान पहनकर पहुंचे.
निक्की शर्मा (Nikki Sharma)
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में दिए बयान में बुरी तरह फंसे रणवीर इलाहाबादिया के साथ लिंक-अप के लिए चर्चा में रही उनकी कथित दोस्त निक्की को भी इस पार्टी में देखा गया. वे इस पार्टी में काफी सुन्दर दिख रही थी.
एलिस कौशिक (Alice Kaushik)
पांड्या स्टोर के अभिनेता एलिस कौशिक भी इस पार्टी में नज़र आई. उन्होंने ब्लू कलर का शरारा सूट पहन था. जिसमें वे काफी सुन्दर लग रही थी.
अक्षय खरोदिया (Akshay Kharodia)
एक्टर अक्षय खरोदिया भी सारा अरफीन खान की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए.
चाहत पांडे (Chahat Pandey)
बिग बॉस फेम चाहत पांडे को सारा और अरफीन खान की इफ्तार पार्टी में सफ़ेद सूट में देखा गया.
विवियन डिसेना (Vivian Dsena)
लोकप्रिय टीवी एक्टर विवियन डिसेना इस इफ्तार पार्टी में ब्लैक कलर के कुरते- पायजामे में नज़र आए.
शिव ठाकरे (Shiv Thakare)
इस इफ्तार पार्टी में एक्टर शिव ठाकरे भी नज़र आए.
इन सभी सितारों के अलावा सारा और अरफीन खान की इफ्तार पार्टी में अनुप्रिया गोयनका (Anupriya Goenka) वैभव राज गुप्ता (Vaibhav Raj Gupta) और दिग्विजय सिंह राठी (Digvijay Singh Rathee) भी नज़र आए.
By PRIYANKA YADAV
Read More
Tags : Sara Arfeen Khan Iftar Party 2025