Advertisment

Who Is Manoj Santoshi: 'Bhabiji Ghar Par Hain' के राइटर Manoj Santoshi का लिवर कैंसर से हुआ निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर

ताजा खबर: Manoj Santoshi Death: 'भाबीजी घर पर हैं' के लेखक मनोज संतोषी का सोमवार, 24 मार्च 2025 को निधन हो गया. लेखक ने लीवर कैंसर का शिकार होकर दम तोड़ दिया.

New Update
 Manoj Santoshi Death
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

'Bhabiji Ghar Par Hai' Writer Manoj Santoshi Death: 'भाबीजी घर पर हैं' (Bhabiji Ghar Par Hai) के लेखक मनोज संतोषी का सोमवार, 24 मार्च 2025 को निधन (Manoj Santoshi Passed away) हो गया. लेखक ने लंबे समय तक बीमारी से बहादुरी से लड़ने के बाद लीवर कैंसर (liver cancer) का शिकार होकर दम तोड़ दिया. वहीं मनोज संतोषी के निधन (Manoj Santoshi Death) के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई हैं.

मनोज संतोषी का होना था लीवर ट्रांसप्लांट 

Manoj Santoshi

आपको बता दें 'भाबीजी घर पर हैं' से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि मनोज संतोषी के निधन की जानकारी दी. सूत्र ने कहा, "मनोज का आज सुबह उनके गृहनगर अलीगढ़ में निधन हो गया. उनका परिवार उनके साथ मौजूद था". मनोज संतोषी लीवर कैंसर से जूझ रहे थे और 23 मार्च को सिकंदराबाद के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. मनोज संतोषी का लीवर ट्रांसप्लांट ( liver transplant) होना था, लेकिन जटिलताओं के कारण उनकी मृत्यु हो गई.

शिल्पा शिंदे ने लगाए ये इल्जाम

Manoj Santoshi and shilpa shinde

वहीं शिल्पा शिंदे ने मनोज संतोषी की मौत के लिए अस्पताल को जिम्मेदार ठहराया है. शिल्पा ने अस्पताल पर आरोप लगाया है कि अस्पताल की लापरवाही की वजह से सबकुछ हुआ. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मनोज को बचाया जा सकता था. लेकिन डॉक्टरों और अस्पताल की तरफ से सपोर्ट न मिलने की वजह से मनोज की मौत हो गई. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वह समय आने पर मामले की पूरी जानकारी देंगी.

कविता कौशिक ने की थी मनोज संतोषी के जल्द ठीक होने की कामना

Manoj Santoshi and kavita kaushik

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि  मनोज संतोषी की बिमारी को काफी समय हो गया हैं. इससे पहले कविता कौशिक ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लोगों से संतोषी के जल्द ठीक होने की दुआ करने को कहा था. उन्होंने लिखा था, "आप उन्हें भाभी जी घर पर हैं, हप्पू पलटन, जीजा जी छत पर, मैडम मे आई कम इन, एफ.आई.आर. के आखिरी कुछ एपिसोड, ऑफिस ऑफिस और कई अन्य कॉमेडी के लेखक के रूप में जानते होंगे.... आज मैं आप सभी से मनोज संतोषी के लिए प्रार्थना करने के लिए कहती हूं... क्योंकि वह खराब लीवर के साथ अस्पताल में हैं, @binaiferkohli जैसे फ़रिश्ते और उनकी पूरी टीम उन्हें बचाने के लिए लड़ रही है, कृपया इस अद्भुत इंसान के लिए प्रार्थना करें, उनकी देखभाल करने के लिए अद्भुत @shilpa_shinde_official को बहुत-बहुत धन्यवाद."

कौन हैं मनोज संतोषी? (Who Is Manoj Santoshi) 

Manoj Santoshi
'भाभीजी घर पर हैं' के अलावा मनोज संतोषी ने कई शो के लिए गीत लिखे हैं. उन्होंने 'जीजाजी छत पर हैं', 'हप्पू की उलटन पलटन', 'एफआईआर' जैसे कई कॉमेडी सीरियल लिखे हैं. उनके लिखे सभी शो हिट रहे हैं. मनोज एक फिल्म एक्टर के साथ-साथ लेखक भी थे. उन्होंने 'होटल ब्यूटीफुल' और 'तेरा मेरा टेढ़ा मेढ़ा' जैसे टीवी शो में अभिनय किया है.

Tags : Bhabiji Ghar Par Hai Writer Manoj Santoshi | Bhabi Ji Ghar Par Hai fame Shilpa Shinde | actress Kavita Kaushik

Read More

Neha Kakkar Video: कॉन्सर्ट में 3 घंटे लेट पहुंचीं नेहा कक्कड़, गुस्से में फैंस बोले- "ड्रामा न करो, दफा हो जाओ"

Who was Shihan Hussaini? तमिल एक्टर Shihan Hussaini का ब्लड कैंसर से हुआ निधन, मरने से पहले किया था ये नेक काम

Kunal Kamra-Eknath Shinde Row: कॉमेडियन कुणाल कामरा के स्टूडियो में हुई तोड़फोड़, महाराष्ट्र डिप्टी CM शिंदे को कहा था गद्दार

Sikandar Movie Trailer Views: सिकंदर’ के ट्रेलर को 17 घंटे के अंदर मिले इतने व्यूज, ईद पर सलमान खान का एक्शन मचाएगा धमाल

Advertisment
Latest Stories