एवरग्रीन एक्ट्रेस Rekha करेंगी IIFA 2024 में परफॉर्म इस बार सितंबर में होने वाला ‘इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्डस (आईफा)’ 2024 और भी ख़ास होने वाला है. इसकी वजह है - सीनियर और एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की परफॉर्मस... By Mayapuri Desk 18 Sep 2024 in एंटरटेनमेंट New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर इस बार सितंबर में होने वाला ‘इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्डस (आईफा)’ 2024 और भी ख़ास होने वाला है. इसकी वजह है - सीनियर और एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की परफॉर्मस. जी हाँ, आपने बिलकुल सही सुना इस बार एक्ट्रेस रेखा ‘आईफा 2024’ में परफॉर्म करने जा रही है. यह अवॉर्ड सेरेमनी अबू धाबी में तीन दिनों यानि 27 से 29 सितंबर तक चलेगी. वहीं इस इवेंट को बॉलीवुड के शाहरूख खान और फिल्ममेकर करण जौहर होस्ट करने वाले हैं. Rekha Jee Ne IIfa Stage Par Kiya Jabardast Dance.. #rekha #virals #bollywood #IIFA #IIFAAwards Posted by IIFA Awards on Thursday, September 5, 2024 इससे पहले रेखा साल 2018 के आईफा अवार्ड्स में भी अपनी परफॉर्मेंस दे चुकी है. 69 साल की रेखा ने कहा कि एक बार फिर इस प्रेस्टीजियस इवेंट का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है और मैं आईफा में परफॉर्म करने को लेकर खासी एक्साइटेड हूं. उन्होंने आगे ये कहा कि इस अवॉर्ड और इवेंट की मेरे दिल में खास जगह है. बेहतरीन फ़िल्में की लिस्ट है लंबी रेखा ने अब तक 180 से भी ज्यादा फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी दिखाई है. उनकी फिल्मों की बात करे तो उमराव जान, सिलसिला, मुकद्दर का सिकंदर, मिस्टर नटवरलाल, खूबसूरत, खून भरी मांग, फूल बने अंगारे, दो अनजाने, बीवी हो तो ऐसी, सुहाग, उत्सव, इजाजत, बुलंदी, कोई मिल गया और क्रिश उनकी कुछ बेहतरीन फ़िल्में हैं. हालांकि उनकी फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी है. मिल चुके है कई अवार्ड्स दिग्गज एक्ट्रेस रेखा ने अब तक 7 पुरस्कार जीते हैं –1981 में फिल्मफेयर पुरस्कार, 1989 में फिल्मफेयर पुरस्कार, 1997 में फिल्मफेयर पुरस्कार, 2003 में फिल्मफेयर पुरस्कार, 1981 में राष्ट्रीय पुरस्कार, 2003 में आईफा और 2012 में आईफा. इसके अलावा वह पद्मश्री पुरस्कार भी प्राप्त कर चुकी है. अमिताभ बच्चन और रेखा की लवस्टोरी भारतीय सिनेमा जगत के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन और रेखा की लवस्टोरी फिल्मी गलियारों में काफी मशहूर है. कहा जाता है कि अमिताभ-रेखा की पहली मुलाकात ‘दो अनजाने’ के सेट पर हुई थी. इस दौरान अमिताभ बच्चन की शादी जया के साथ हो चुकी थी. इसलिए रेखा और अमिताभ एक नहीं हो पायें. वहीं रेखा ने 1990 में बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी. लेकिन शादी के 7 महीने बाद ही मुकेश ने कर ली थी. इसके बाद से रेखा अकेले अपनी ज़िन्दगी बिता रही है. by PRIYANKA YADAV Read More: दिलजीत को मिला कानूनी नोटिस, टिकट की कीमतों में हेराफेरी का लगा आरोप कंगना रनौत ने की जया बच्चन की तारीफ, कहा-‘वह इंडस्ट्री की सबसे सफल...' Jigra: दिलजीत दोसांझ और आलिया भट्ट का सॉन्ग 'Chal Kudiye' आउट Junaid Khan और खुशी कपूर की अनटाइटल्ड रोमांटिक फिल्म इस दिन होगी रिलीज हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article