Advertisment

Search The Naina Murder Case की Konkona Sen Sharma ने कहा, हर दिन नई चुनौती होती है

हिंदी सिनेमा की प्रतिभाशाली कलाकारों में से एक कोंकणा सेन शर्मा ने अपनी प्रतिभा से दर्शकों का दिल जीता है. हाल ही में आई एक्ट्रेस की वेब सीरीज ‘सर्च- द नैना मर्डर केस’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है...

author-image
By Priyanka Yadav
New Update
Every day is a new challenge says Konkona Sen Sharma of The Naina Murder Case
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Konkona Sen Sharma Interview: हिंदी सिनेमा की प्रतिभाशाली कलाकारों में से एक कोंकणा सेन शर्मा ने अपनी प्रतिभा से दर्शकों का दिल जीता है. हाल ही में आई एक्ट्रेस की वेब सीरीज ‘सर्च- द नैना मर्डर केस’ (Search: The Naina Murder Case) को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. रोहन सिप्पी (Rohan Sippy) के निर्देशन में बनी इस सीरीज में कोंकणा सेन शर्मा, सूर्या शर्मा, शिव पंडित, श्रद्धा दास अहम भूमिकाओं में हैं. हाल ही में कोंकणा सेन शर्मा ने सीरीज के बारे में बात की. पेश है उनसे बातचीत के कुछ अंश...

Advertisment

search the naina murder case (1)

शो में आपका किरदार अपनी निजी और पेशेवर ज़िंदगी के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करता है, क्या असल ज़िंदगी में आप भी ऐसा कर पाती हैं?

असल जिंदगी में मैं भी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करती हूं. मेरे डायरेक्टर रोहन और मैं अक्सर मजाक में कहते हैं हर दिन कोशिश करते हैं, और हर दिन थोड़ा कम असफल होते हैं. मेरा मानना है कि वर्क-लाइफ बैलेंस कोई परफेक्ट चीज नहीं होती. हर दिन नई चुनौती होती है कुछ दिन बेहतर निकलते हैं, कुछ दिन नहीं. लेकिन ज़रूरी यह है कि खुद को परफेक्ट बनने का दबाव न दें और बस ईमानदारी से कोशिश करते रहें.

konkona sen sharma death in the gunj

‘डेथ इन द गंज’ से आपने बतौर निर्देशक अपनी अलग पहचान बनाई थी, क्या अब दोबारा डायरेक्शन में लौटने का विचार है?

हां, कह सकते है कि मैं उस दिशा के आसपास हूं. लेकिन डायरेक्शन एक बहुत बड़ा और सोच-समझकर लिया जाने वाला निर्णय होता है, जिसे हल्के में नहीं लिया जा सकता. फिलहाल मैं अपनी एक्टिंग में काफी बीजी हूं और शुक्र है कि मुझे अच्छा काम मिल रहा है. इसलिए फिलहाल डायरेक्शन बैकबर्नर पर है, लेकिन मन में हमेशा यह इच्छा रहती है कि जब कुछ अच्छा लिख पाऊं, तभी उसे खुद डायरेक्ट करूं. आजकल जो फिल्में चल रही हैं, वे ज्यादातर बड़े स्केल और हाइपर-मस्क्युलिन फिल्मों की तरफ झुकी हैं, जबकि मेरी सेंसिबिलिटी थोड़ी अलग है. मुझे सेंसिबल, मिड-बजट और ह्यूमन-ड्रिवन फिल्में पसंद हैं, जो आज के दौर में बहुत कम बन रही हैं. लेकिन अगर मैंने कुछ ऐसा लिखा जो दिल से जुड़ जाए और मुझे सही लगे, तो मैं जरूर फिर से डायरेक्शन करने के बारे में सोचूंगी.

Search-The-Naina-Murder-Case-Trailer-Review

क्या आपको लगता है कि आज की सफलता का पैमाना — बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ओटीटी व्यूज़ — कलाकारों पर अनजाने में प्रेशर बढ़ा देता है?

नहीं, बिल्कुल नहीं. ये सारी चीज़ें हमारे कंट्रोल में होती ही नहीं. मेरा ध्यान सिर्फ इस बात पर रहता है कि मैं अपनी तैयारी पूरी रखूं, अपने को-एक्टर्स और डायरेक्टर के साथ ईमानदारी से काम करूं और वक्त पर सेट पर जाऊं बस यही मेरे हाथ में है. किसी फिल्म को ऑडियंस पसंद करती है या नहीं, ये मेरे बस में नहीं है, इसलिए उस पर सोचने का कोई मतलब नहीं. वैसे भी जब तक फिल्म रिलीज होती है, तब तक इतना टाइम गैप हो जाता है कि खुद-ब-खुद एक तरह का डिटैचमेंट आ जाता है और सच कहूं तो मुझे वो डिटैचमेंट अच्छा लगता है.

konkona sen sharma son

क्या कोई ऐसी समझ या आदत है जो आपने खुद विकसित की और अब उसे अपने बेटे में भी देखना चाहती हैं, जो आपके माता-पिता या दादा-दादी से नहीं आई?

हां, आजकल हम हेल्दी ईटिंग हैबिट्स के प्रति ज़्यादा जागरूक हैं. हमारे बचपन में यह बात उतनी नहीं थी. हम तो मैगी और जंक फूड भी खूब खाते थे लेकिन अब घर का खाना, हेल्दी फूड इस पर ध्यान है. मुझे खुशी है कि मेरा बेटा भी इस चीज़ को लेकर काफी कॉन्शियस है.

article-l-20251028211455542355000

आपके आने वाले प्रोजेक्ट कौन से है?

अभी तक कोई आधिकारिक अनाउंसमेंट नहीं हुई है, इसलिए ज्यादा कुछ नहीं कह सकती. लेकिन हाँ मेरे पास कुछ ऐसे प्रोजेक्ट्स हैं जिनको लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं, लेकिन जब तक मुझे उनका ग्रीन सिग्नल नहीं मिलता, तब तक चुप रहना ही बेहतर है.

search the naina murder case (2)

search the naina murder case (3)

search the naina murder case (4)

search the naina murder case (5)

Konkona Sen Sharma Movies

konkona sen sharma movies (2)

konkona sen sharma movies (1)

READ MORE

‘Ram Aur Shyam’ के लिए रणबीर कपूर के अलावा दो सुपरस्टार्स हुए शॉर्टलिस्ट

Rupali Ganguly: रुपाली गांगुली ने नम आंखों से दी सतीश शाह को अंतिम विदाई

​Salman Khan: बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग बताने पर सलमान को बताया आतंकी

Tags : The Naina Murder Case | The Naina Murder Case series | The Naina Murder Case show | The Naina Murder Case update | Konkona Sen | Konkona Sen Sharma | Konkona Sensharma 

Advertisment
Latest Stories