Advertisment

Excel Entertainment और UMG ने की साझेदारी, CM Devendra Fadnavis, Farhan Akhtar और Ritesh Sidhwani हुए शामिल

यूनिवर्सल म्यूज़िक इंडिया ने एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ बड़ा समझौता किया है, जिसके तहत कंपनी की वैल्यूएशन 2,400 करोड़ रुपये तय हुई और यूनिवर्सल को 30 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलेगी।

New Update
Excel Entertainment और UMG ने की साझेदारी, CM Devendra Fadnavis, Farhan Akhtar और Ritesh Sidhwani हुए शामिल
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भारतीय मनोरंजन उद्योग के लिए यह साल की सबसे अहम घोषणाओं में से एक मानी जा रही है. यूनिवर्सल म्यूज़िक ग्रुप (Universal Music Group – UMG) और एक्सेल एंटरटेनमेंट (Excel Entertainment) ने एक ऐतिहासिक साझेदारी की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य भारतीय संगीत और कहानियों को वैश्विक मंच तक पहुँचाना है. इस बड़े ऐलान की घोषणा सोमवार को मुंबई में आयोजित एक खास कार्यक्रम के दौरान की गई. इस मौके पर रितेश सिधवानी (Ritesh Sidhwani) और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis), यूनिवर्सल म्यूज़िक ग्रुप इंडिया के चेयरमैन एवं सीईओ देवराज सान्याल (Devraj Sanyal) और दिग्गज गीतकार-कवि जावेद अख्तर (Javed Akhtar) सहित इस समझौते से जुड़े कई प्रमुख चेहरे मौजूद रहे.

Advertisment

Universal Music Completes $1.9 Billion EMI Recorded Music Acquisition

Farhan Akhtar, Ritesh Sidhwani, Devendra Fadnavis, Javed Akhtar, Adam  Granite, Devraj Sanyal, Kassim Jagmagia at Excel Entertainment and Universal  Music Group collaboration event / Kassim Jagmagia - Bollywood Photos

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने इस डील के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को श्रेय देते हुए कहा कि इस समझौते के बीज साल  2025 में आयोजित WAVES समिट (WAVES Summit 2025) के दौरान बोए गए थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर बधाई संदेश साझा करते हुए लिखा कि यह सरकार हमेशा से रचनात्मकता को बढ़ावा देने में विश्वास रखती है और मुंबई जैसे क्रिएटिव पावरहाउस के लिए यह समझौता पूरी तरह उपयुक्त है.
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि यूनिवर्सल म्यूज़िक ग्रुप जैसी वैश्विक कंपनी का भारत में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करना यह दर्शाता है कि भारत की क्रिएटिव इकॉनमी अब वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी है. उन्होंने कहा कि मुंबई अब सिर्फ ग्लोबल मीडिया इकोसिस्टम का हिस्सा नहीं है, बल्कि उसे आकार भी दे रही है. उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि मुंबई सिर्फ प्रतिस्पर्धा न करे, बल्कि नेतृत्व करे. मुख्यमंत्री के मुताबिक, वैश्विक निवेशक किसी भी देश या शहर को चुनते समय टैलेंट, पॉलिसी स्टेबिलिटी, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी के प्रति सम्मान, काम की गति और मजबूत इकोसिस्टम जैसे पांच अहम पहलुओं को देखते हैं—और मुंबई व महाराष्ट्र इन सभी मानकों पर खरे उतरते हैं. अपने बयान के अंत में मुख्यमंत्री ने कहा, “मुम्बई ने हमेशा भारत की कहानियां दुनिया तक पहुंचाई हैं और अब यह पूरी दुनिया की कहानियां सुनाने के लिए तैयार है.”

Adam Granite, UMG’s CEO of Africa, Middle East and Asia (AMEA)

फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने कहा 

यहीं पर फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ यह स्वाभाविक साझेदारी सामने आई. फरहान अख्तर ने कहा कि सिनेमा एक भावनात्मक अनुभव है और संगीत उसकी आत्मा. संगीत न सिर्फ कहानी के आने की घोषणा करता है, बल्कि सालों  तक यादों में बना रहता है.
वहीं रितेश सिधवानी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि जब कहानियां स्थानीय होती हैं, तो वे वैश्विक बन जाती हैं. UMG की अंतरराष्ट्रीय पहुँच और एक्सेल की रचनात्मक सोच मिलकर भारतीय संस्कृति, संगीत और फिल्मों को दुनिया भर के दर्शकों तक पहुँचाने का काम करेगी.

Ritesh Sidhwani & Farhan Akhtar's Excel Entertainment To Partner With Universal  Music Group In A Landmark Minority Deal - IMDb

इस दौरान एक्सेल एंटरटेनमेंट के फाउंडर रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने कहा कि भारतीय एंटरटेनमेंट की दुनिया लगातार बढ़ रहा है, और यह सही समय है कि हम दुनिया भर में अच्छी पार्टनरशिप करें. हम UMG के साथ हाथ मिलाने को लेकर बहुत खुश हैं और मानते हैं कि यह एक क्रिएटिबलव और बदलाव लाने वाला कदम होगा, जो म्यूजिक, फिल्म और नए फॉर्मैट्स में आर्टिस्ट्स और उनके काम के लिए नए मौके देगा. साथ में हमारा मकसद है कि हमारी सांस्कृतिक कहानियों को पूरी दुनिया तक पहुँचाया जाए.

At the heart of this collaboration is a shared belief in the power of music  and storytelling. As Indian stories continue to resonate with audiences  globally, Universal Music Group and Excel Entertainment

इसके अलावा यूएमआई ने बयान में कहा, “समझौते के तहत एक्सेल का मूल्य 2,400 करोड़ रुपये (25.7 करोड़ यूरो) आंका गया है जिसके तहत यूएमआई एक्सेल में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ एक महत्वपूर्ण अल्पांश शेयरधारक बन जाएगी.’’ इस समझौते से यूएमआई और एक्सेल के बीच एक नई रणनीतिक साझेदार की नींव रखी जाएगी. इससे एक्सेल की वृद्धि में तेजी आएगी और महत्वपूर्ण भारतीय बाजार में यूएमआई की स्थिति और मजबूत होगी. 

देवराज सान्याल और एडम ग्रेनाइट ने कहा

देवराज सान्याल, यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया और साउथ एशिया के चेयरमैन और सीईओ और अफ्रीका, मिडल ईस्ट और एशिया में स्ट्रेटेजी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, इस समझौते के तहत एक्सेल एंटरटेनमेंट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल होंगे. वहीं, एक्सेल के फाउंडर रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर आगे भी क्रिएटिव दिशा और कंटेंट से जुड़े फैसलों को तय करेंगे.
यूएमजी के अफ्रीका, पश्चिम एशिया एवं एशिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एडम ग्रेनाइट ने कहा, ‘‘आज की घोषणा भारत में यूएमजी की स्थिति को और मजबूत करती है जो वैश्विक स्तर पर समूह के लिए एक गतिशील और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण संगीत बाजार है.’’

Vishal Ramchandani, CEO, Excel Entertainment

क्या है एग्रीमेंट?

यूनिवर्सल म्यूज़िक इंडिया  (Universal Music Group) (UMI), जो यूनिवर्सल म्यूज़िक ग्रुप (UMG) का हिस्सा है, ने भारत की जानी-मानी फिल्म और डिजिटल कंटेंट कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट (Excel Entertainment)  के साथ एग्रीमेंट किया है. इस एग्रीमेंट के तहत एक्सेल की कीमत ₹2,400 करोड़ (करीब €257 मिलियन) तय की गई है और UMI को इसमें 30 फीसद हिस्सेदारी मिलेगी. इस डील से UMI और एक्सेल के बीच नई पार्टनरशिप शुरू होगी, जिससे एक्सेल का काम आगे बढ़ेगा और भारत में UMI की मौजूदगी और मज़बूत होगी.

Universal Music India Buys 30% Stake in Excel Entertainment

एग्रीमेंट के तहत, UMG को एक्सेल के स्वामित्व या नियंत्रण वाले प्रोजेक्ट्स के लिए बनाए जाने वाले सभी भविष्य के ओरिजिनल साउंडट्रैक्स के ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन के अधिकार मिलेंगे. इस साझेदारी में एक खास एक्सेल म्यूज़िक लेबल लॉन्च करना भी शामिल है, जिसे UMG दुनिया भर में डिस्ट्रीब्यूट करेगा. 

Also Read: Hrithik के इस भावनात्मक पत्र ने सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल छू लिया

Ritesh Sidhwani and Farhan Akhtar, Founders of Excel Entertainment

javed akhtar at event

यही नहीं, यूनिवर्सल म्यूज़िक पब्लिशिंग ग्रुप को एक्सेल एंटरटेनमेंट का एक्सक्लूसिव म्यूज़िक पब्लिशिंग पार्टनर बनाया गया है. इस साझेदारी से UMG और UMI के मौजूदा कलाकारों और क्रिएटर्स को एक्सेल की आने वाली फिल्मों और डिजिटल प्रोजेक्ट्स में काम करने के नए अवसर मिलेंगे, जिससे म्यूज़िक और स्टोरीटेलिंग के बीच का रिश्ता और मजबूत होगा. समझौते के अनुसार, एक्सेल के स्वामित्व या नियंत्रण वाली परियोजनाओं के लिए भविष्य में बनाए जाने वाले सभी मूल गीत के वैश्विक वितरण अधिकार यूएमजी को प्राप्त होंगे. इस समझौते के तहत एक्सेल नाम से अलग से संगीत लेबल की शुरुआत भी की जाएगी जिसका वैश्विक वितरण यूएमजी द्वारा किया जाएगा.

Also Read: The Raja Saab: ‘Nache Nache’ Song Launch Event बना खास, Malavika–Nidhhi–Riddhi की रही मौजूदगी

भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए यह एक ऐतिहासिक क़दम माना जा रहा है.  इस डील का असर म्यूजिक इंडस्ट्री, फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बनने वाली सीरीज पर पड़ेगा. दोनों कंपनियों की डील से मनोरंजन जगत का दायरा और बढ़ेगा और भारत के मनोरंजन को ग्लोबल लेवल पर देखा जाएगा. इस डील के तहत एक्सेल एंटरटेनमेंट की कीमत करीब 2,400 करोड़ आंकी गई है. डील में यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया को 30 फीसदी हिस्सेदारी मिली है. फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट मनोरंजन जगत में अपने अलग कंटेंट के लिए जानी जाती है. इस कंपनी के बैनर तले ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur), ‘ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा’ (Zindagi Na Milegi Dobara), ‘फुकरे’ (Fukrey), ‘डॉन’ (Don) और ‘मेड इन हेवन’ (Made in Heaven) जैसे शानदार प्रोजेक्ट्स का निर्माण हुआ है.

Mirzapur: Season 1 | Rotten Tomatoes

Zindagi Na Milegi Dobara: Amazon.in: Hrithik Roshan, Abhay Deol, Farhan  Akhtar, Katrina Kaif, etc, Zoya Akhtar, Hrithik Roshan, Abhay Deol: Movies  & TV Shows

Fukrey (2013) - IMDb

Don (2006) - IMDb

Made in Heaven (TV Series 2019– ) - IMDb

आपको बता दें कि एक्सेल की स्थापना 1999 में रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने की थी. इन्होंने मिलकर मनोरंजन उद्योग में 60 पुरस्कार और सम्मान प्राप्त किए हैं. स्टूडियो ने 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दिल चाहता है’ (Dil Chahta Hai)  से लेकर अब तक 40 से अधिक फिल्में और मौलिक पटकथा रिलीज की हैं.

download

FAQ

Q1. यूनिवर्सल म्यूज़िक इंडिया और एक्सेल एंटरटेनमेंट के बीच क्या समझौता हुआ है?

यूनिवर्सल म्यूज़िक इंडिया ने एक्सेल एंटरटेनमेंट में रणनीतिक निवेश किया है, जिसके तहत उसे कंपनी में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलेगी।

Q2. इस डील में एक्सेल एंटरटेनमेंट की वैल्यूएशन कितनी तय हुई है?

इस समझौते के अनुसार एक्सेल एंटरटेनमेंट की वैल्यूएशन 2,400 करोड़ रुपये तय की गई है।

Q3. यह डील भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए क्यों अहम है?

यह डील म्यूज़िक और फिल्म इंडस्ट्री के बीच बढ़ते सहयोग को दर्शाती है और ग्लोबल म्यूज़िक कंपनियों की भारतीय कंटेंट मार्केट में बढ़ती रुचि को दिखाती है।

Q4. इस साझेदारी से एक्सेल एंटरटेनमेंट को क्या फायदा होगा?

इससे एक्सेल एंटरटेनमेंट को ग्लोबल म्यूज़िक नेटवर्क, अंतरराष्ट्रीय वितरण और नए डिजिटल अवसरों तक पहुंच मिलेगी।

Q5. यूनिवर्सल म्यूज़िक इंडिया को इस डील से क्या मिलेगा?

यूनिवर्सल म्यूज़िक इंडिया को भारतीय फिल्मों और डिजिटल कंटेंट के म्यूज़िक राइट्स, क्रिएटिव कोलैबोरेशन और तेजी से बढ़ते भारतीय एंटरटेनमेंट मार्केट में मजबूत मौजूदगी मिलेगी।

 about Excel Entertainment | Entertainment Industry Deal not present in content

Advertisment
Latest Stories