/mayapuri/media/media_files/2025/11/22/farhan-akhtar-2025-11-22-18-03-07.jpg)
Jee Le Zaraa: बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने साल 2021 में कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म ‘जी ले जरा’ (Jee Le Zaraa) की घोषणा की थी, लेकिन कलाकारों की डेट उपलब्ध न होने के कारण यह प्रोजेक्ट अभी शुरू नहीं हो पाया है. वहीं एक इंटरव्यू में फरहान अख्तर ने बताया कि फिल्म में चल रही देरी से उन्हें काफी तनाव हुआ और इस वजह से उनकी इनसिक्योरिटीज़ भी बढ़ गईं.
'जी ले जरा' को लेकर फरहान अख्तर को लेकर शेयर किए अपने विचार (Farhan Akhtar says Jee Le Zaraa delays were stressful for him)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/22/farhan-akhtar-jee-le-zara-2025-11-22-17-33-25.jpg)
दरअसल, फरहान अख्तर ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने जी ले जरा पर फोकस करने के लिए एक्टिंग रोल और दूसरे मौके ठुकरा दिए, लेकिन शूटिंग शेड्यूल आगे बढ़ता रहा. उन्होंने कहा, “तो मेरी फिल्म तूफान 2021 में रिलीज हुई. उसके ठीक बाद, मैं जी ले जरा नाम की एक फिल्म डायरेक्ट करने वाला था. इसमें बस देरी होती रही और उन दो सालों तक, मैं अपने पास आने वाले सभी दूसरे मौकों को मना करता रहा. मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि जब आपको डायरेक्ट करना होता है, तो आप सिर्फ उसी पर फोकस कर सकते हैं. अगर कोई एक्टिंग रोल आता, तो मैं उनसे कहता, ‘नहीं, मैं जल्द ही डायरेक्ट करने वाला हूं”.
120 Bahadur Movie Review: क्या ‘120 बहादुर’ की कहानी दर्शकों पर छोड़ पाई अपनी छाप?
एक्टर ने कही ये बात (Farhan Akhtar on Jee Le Zaraa)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/22/farhan-akhtar-2025-11-22-17-33-25.jpg)
इसके साथ- साथ एक्टर ने बताया कि कैसे जैसे-जैसे प्रोडक्शन की तारीखें बदलती रहीं, उनकी इनसिक्योरिटीज हावी होने लगीं. उन्होंने कहा, “यह बहुत स्ट्रेस वाला समय था क्योंकि मुझे लगा कि मैं टाइम वेस्ट कर रहा हूं और मुझे पता भी नहीं चला, ढाई साल बीत गए. कुछ पर्सनल इनसिक्योरिटीज भी थीं. मुझे लगने लगा था कि शायद लोग सोचेंगे कि मैं डायरेक्ट नहीं कर पाऊंगा. मुझे 12 साल हो गए थे जब मैंने कोई फिल्म डायरेक्ट नहीं की थी. शायद लोग मेरी स्किल्स पर शक करने लगें. जब आप किसी थेरेपिस्ट के पास बैठते हैं और ये बातें बताते हैं, तो आपको एहसास होने लगता है कि ये सब बातें कहां से आ रही हैं. क्योंकि मैं यह नहीं कहना चाहता था, ‘मुझे इस फिल्म से आगे बढ़ने दो”.
120 Bahadur Box Office Collection: फरहान अख्तर की '120 बहादुर' ने बॉक्स ऑफिस पर चलाया जादू?
रोड-ट्रिप फिल्म हैं 'जी ले जरा'
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/22/jee-le-zaraa-2025-11-22-17-34-55.jpg)
जी ले जरा एक रोड-ट्रिप फिल्म है, जो महिलाओं की दोस्ती, खुद को खोजने और अपने फैसले खुद लेने की हल्की-फुल्की कहानी है. जब पहली बार इस फिल्म की घोषणा हुई थी, तो इसने खूब चर्चा बटोरी थी. इस साल सितंबर में, फरहान ने इशारा किया था कि आलिया, कैटरीना और प्रियंका अब कास्ट का हिस्सा नहीं हो सकती हैं. उन्होंने कहा, “मैंने फिल्म के लिए सभी लोकेशन स्काउट्स, रिकॉर्डेड म्यूज़िक पूरा कर लिया है. तो यह बस समय की बात है कि हम वापस आकर इसे फिर से करेंगे. मैं अब कास्ट पर कोई कमेंट नहीं कर सकता, जैसे कि वह क्या होगी और वह कब आएगी. लेकिन क्या फिल्म बनेगी? हां, बनेगी”.
फरहान अख्तर का वर्कफ्रंट (Farhan Akhtar Workfront)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/18/120-bahadur-news-2025-11-18-10-34-50.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो फरहान अख्तर फिल्म 120 बहादुर में नजर आ रहे हैं. इस हिस्टोरिकल वॉर ड्रामा में फरहान मेजर शैतान सिंह का रोल कर रहे हैं, उनके साथ राशि खन्ना, विवान भटेना और अंकित सिवाच भी अहम रोल में हैं. फिल्म रेज़ांग ला की लड़ाई के बारे में है जो चीन-भारत युद्ध की बड़ी लड़ाइयों में से एक है. इसके बाद फरहान अख्तर साल 2026 में डॉन 3 पर काम शुरू करने वाले हैं. फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में होंगे, जबकि फीमेल लीड अभी कन्फर्म नहीं हुई है.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1: फरहान अख्तर ने फिल्म की देरी को लेकर क्या कहा? (What did Farhan Akhtar say about the delays in Jee Le Zaraa?)
उत्तर 1: फरहान ने बताया कि फिल्म में लगातार हो रही देरी से उन्हें काफी तनाव हुआ और इससे उनकी इनसिक्योरिटीज़ भी बढ़ गईं.
प्रश्न 2: जी ले ज़रा में देरी क्यों हो रही है? (Why is Jee Le Zaraa getting delayed?)
उत्तर 2: कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा की डेट्स मैच न होने के कारण प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ पा रहा है.
प्रश्न 3: जी ले ज़रा की घोषणा कब हुई थी? (When was Jee Le Zaraa announced?)
उत्तर 3: इस फिल्म की घोषणा 2021 में की गई थी.
प्रश्न 4: फिल्म का निर्देशन कौन कर रहा है? (Who is directing the film?)
उत्तर 4: इस फिल्म का निर्देशन फरहान अख्तर कर रहे हैं.
प्रश्न 5: क्या फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है? (Has the shoot started?)
उत्तर 5: नहीं, शेड्यूलिंग समस्याओं के चलते शूटिंग अभी तक शुरू नहीं हो पाई है.
Tags : Farhan Akhtar | Farhan Akhtar film | Farhan Akhtar film Jee Le Zaraa | Farhan Akhtar film Jee Le Zara | Jee Le Zaraa | Farhan Akhtar Jee Le Zaraa | Jee Le Zaraa film | Jee Le Zaraa This film of Farhan Akhtar
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)