Advertisment

Farhana Bhatt Success Party:  रनर-अप होकर भी विनर बनीं फरहाना, जश्न में शामिल हुए BB कंटेस्टेंट

‘बिग बॉस 19’ की रनर-अप फरहाना भट्ट ने अपनी सफलता का जश्न मनाने के लिए एक ग्रैंड सक्सेस पार्टी का आयोजन किया। इस खास मौके पर टीवी, म्यूज़िक और सोशल मीडिया की दुनिया से कई नामचीन सितारे शामिल हुए।

New Update
Farhana Bhatt Success Party
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) में अपनी बेबाक राय, दमदार मौजूदगी और निडर अंदाज़ से लोगों के दिलों पर राज करने वाली फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt) भले ही ट्रॉफी न जीत पाईं हों, लेकिन फैंस की नजर में वही इस सीज़न की असली विनर रहीं. फिनाले में गौरव खन्ना (Gaurav Khanna)  से हार के बाद भी फरहाना की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई. इसी खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए फरहाना भट्ट ने 14 दिसंबर की रात मुंबई में एक ग्रैंड सक्सेस पार्टी होस्ट की, जिसमें टीवी, म्यूज़िक और सोशल मीडिया की दुनिया से कई नामचीन सितारे शामिल हुए.

Advertisment

ड्रीम गर्ल लुक में पहुंचीं फरहाना भट्ट

अपनी सक्सेस पार्टी में फरहाना भट्ट ‘ड्रीम गर्ल’ अवतार में नजर आईं. उन्होंने वाइन कलर की डिजाइनर ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस लग रही थीं. बालों में लगाए बड़े गुलाब के फूल उनके लुक को 90 के दशक की हीरोइन जैसा फील दे रहे थे. जहां कई लोगों ने उनके इस अंदाज़ की तारीफ की, वहीं कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने उन्हें ट्रोल भी किया—लेकिन फरहाना हमेशा की तरह बेफिक्र नजर आईं.

बिग बॉस 19 में रहकर सुर्खियां बटोरने वाली फरहाना भट्ट ने यह साबित कर दिया कि जीत सिर्फ ट्रॉफी से नहीं, लोगों के दिल जीतने से होती है. पार्टी में फरहाना की मां की मौजूदगी ने इस जश्न को और खास बना दिया. मां-बेटी की जोड़ी को देख फैंस भावुक भी नजर आए.

डांस, मस्ती और वायरल मोमेंट्स

इस पार्टी में फरहाना के साथ बिग बॉस में नजर आमें वाली कुनिका सदानंद अपने बेटे अयान लाल के साथ फरहाना के साथ जमकर डांस करती दिखीं.  कुनिका ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “मेरी फर्रो की सफलता का जश्न मना रही हूं, अपने बेबी अयान लाल के साथ.”

वहीं फरहाना और बसीर अली का एक डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. शो के दौरान दुश्मनी से दोस्ती में बदले इस रिश्ते को फैंस ने खूब पसंद किया था.

Bigg Boss 19' fame Farrhana Bhatt's Mumbai party: Actress's dance moves  with Kunickaa Sadanand's son, Ayaan Lall, go viral - Watch | - The Times of  India

इस मौके पर कुनिका को  नीलम गिरी के एनर्जेटिक डांस मूव्स करते हुए भी देखा गया. जिसने पार्टी में चार चांद लगा दिए. नीलम पार्टी में लहंगा पहने दिखाई दी. 

राखी सावंत का अलग ही अंदाज़

हमेशा कुछ हटकर करने वाली राखी सावंत भी  फरहाना की पार्टी में पहुंचीं. उन्होंने नीले रंग के बड़े ड्रम के पीछे चेहरा छुपाकर एंट्री ली, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया.

सेलेब्स के लुक्स 

फरहाना भट्ट की सक्सेस पार्टी में सिर्फ जश्न ही नहीं, बल्कि फैशन और स्टाइल का भी शानदार संगम देखने को मिला. पार्टी में पहुंचे हर सेलेब्रिटी ने अपने लुक से अलग पहचान बनाई और कैमरों की नजरों में बने रहे.

शहबाज बडेशा (Shehbaz Badesha)

 ब्लैक आउटफिट में नजर आए. उनका लुक सिंपल होने के बावजूद बेहद डैशिंग और क्लासी दिखाई दिया. ब्लैक अटायर में शहबाज का कॉन्फिडेंस साफ झलक रहा था, जिसने उनके पूरे लुक को और भी स्टाइलिश बना दिया.

अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj)

अभिषेक बजाज  ने भी क्लासिक ब्लैक लुक को चुना. उनका शार्प और स्मार्ट स्टाइल उन्हें भीड़ में अलग दिखा रहा था. मिनिमल एक्सेसरीज़ के साथ उनका ओवरऑल लुक काफी बैलेंस्ड और एलिगेंट नजर आया.

अमाल मलिक  (Amaal Mallik)

अमाल मलिक   सिंपल लेकिन बेहद एलिगेंट सफेद आउटफिट में दिखाई दिए. उनका मिनिमल और क्लीन लुक फैंस को काफी पसंद आया. बिना किसी तामझाम के अमाल का यह स्टाइल उनकी सिग्नेचर सादगी को बखूबी दर्शा रहा था.

नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama)

नेहल चुडासमा ब्लू शॉर्ट ड्रेस में बेहद स्टनिंग नजर आईं. उनका ग्लैमरस लुक और कॉन्फिडेंट बॉडी लैंग्वेज पार्टी में अलग ही चमक बिखेर रहा था, जिससे वह कैमरों की फेवरेट बनी रहीं.

अवेज़ दरबार और नगमा मीराजकर

हाल ही में बिग बॉस में नजर आए अवेज़ दरबार (Awez Darbar) और नगमा मीराजकर (Nagma Mirajkar) भी इस इवेंट का हिस्सा बने. दोनों का लुक बेहद एलिगेंट था. खास बात यह रही कि नगमा अपनी बहन के साथ पार्टी में पहुंचीं, जिसने उनके लुक को और भी खास बना दिया.

नतालिया जानोसजेक (Natalia Janoszek)

नतालिया जानोसजेक वाइट शॉर्ट ड्रेस में बेहद ग्लैमरस अवतार में दिखाई दीं. उनका फ्रेश और बोल्ड स्टाइल पार्टी के ग्लैमर को और बढ़ा रहा था, वहीं वह लगातार फोटोग्राफर्स का ध्यान खींचती रहीं.

Also Read: आसमान से समंदर तक, और मैदान-ए-जंग तक:The Border 2 teaser resonates, भारत की ताकत और जज़्बे को सलाम

सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan)

सारा अरफीन खान डिजाइनर आउटफिट में नजर आईं. उनका एलिगेंट और ग्रेसफुल लुक काफी सराहा गया. सारा की सादगी और क्लास ने उनके पूरे अवतार को बेहद रॉयल टच दिया.

विशाल पांडे (Vishal Pandey)

वहीं विशाल पांडे भी इस पार्टी में नजर आए. उनकी मौजूदगी ने इवेंट में और स्टार पावर जोड़ दी और उन्होंने फरहाना की सक्सेस पार्टी को और भी यादगार बना दिया.

इस पार्टी में  पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर श्रेया कालरा भी स्टाइलिश अंदाज़ में पहुंचीं. उनका ट्रेंडी और फैशनेबल लुक यूथ के बीच खासा चर्चा में रहा. फरहाना भट्ट की सक्सेस पार्टी सिर्फ एक जश्न नहीं, बल्कि उनकी लोकप्रियता और मजबूत फैन फॉलोइंग का प्रमाण बनी. सितारों की मौजूदगी, ग्लैमरस लुक्स और यादगार पलों से सजी यह शाम फरहाना के नए सफर की शानदार शुरुआत के रूप में याद की जाएगी. 

Also Read;मनीष पॉल ने पूरी की अपनी लोक-पौराणिक थ्रिलर 'वन - फ़ोर्स ऑफ़ द फॉरेस्ट’ का 2025 का शूटिंग शेड्यूल

'Bigg Boss 19 | Farhana Bhatt Bigg Boss 19 Party | Success party | TV Celebrities | Music Industry not present in content

Advertisment
Latest Stories