/mayapuri/media/media_files/2025/02/12/17hvyPx3Y1IKMXuv8Yoc.jpg)
Film Devmanus Poster: लव रंजन और अंकुर गर्ग की लव फिल्म्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित मराठी फिल्म देवमाणूस (Devmanus) के कैरेक्टर पोस्टर जारी कर दिए हैं, जिसका निर्देशन तेजस प्रभा विजय देओस्कर ने किया है. Mahesh Manjrekar, Renuka Shahane, Subodh Bhave और Siddharth Bodke जैसे दमदार कलाकारों से सजी इस फिल्म के पोस्टर में प्रशंसकों को किरदारों के प्रभावशाली लुक की झलक देखने को मिली है, जिससे कल रिलीज होने वाले बहुप्रतीक्षित टीजर के लिए उत्सुकता बढ़ गई है.
देवमाणूस (Devmanus) के नए पोस्टर में फिल्म के मुख्य किरदारों की पहली झलक देखने को मिलती है. महेश मांजरेकर एक साधारण लेकिन गंभीर अवतार में दिखाई देते हैं, उनकी तीखी निगाहें उनके किरदार की गहराई का संकेत देती हैं. रेणुका शहाणे ने एक आकर्षक उपस्थिति के साथ शानदार एंट्री की है. सुबोध भावे पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में दृढ़ संकल्प दिखाते हैं, जबकि सिद्धार्थ बोडके अपनी मुस्कुराहट से रहस्य का माहौल बनाते हैं. पोस्टरों ने कल आने वाले टीज़र के लिए उत्सुकता बढ़ा दी है.
लव फिल्म्स की प्रस्तुति, देवमाणूस (Devmanus) का निर्देशन तेजस प्रभा विजय देओस्कर ने किया है और इसका निर्माण लव रंजन और अंकुर गर्ग ने किया है. यह फिल्म 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Read More
पोते की चाहत ने बुरे फंसे Chiranjeevi, कहा- 'लगता है कि मैं लेडीज हॉस्टल का वार्डन हूं...'
'गधे पर बैठाओ और उसका चेहरा काला कर दो', Ranveer Allahbadia पर जमकर बरसे Mukesh Khanna
Jaya Bachchan ने संसद में बॉलीवुड के लिए ‘दया’ की लगाई गुहार, कहा-‘आप इस इंडस्ट्री को खत्म...’