Advertisment

Film Devmanus Poster: मल्टी-स्टारर फिल्म देवमाणूस के प्रभावशाली कैरेक्टर पोस्टर आए सामने

Film Devmanus Poster: लव रंजन और अंकुर गर्ग की लव फिल्म्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित मराठी फिल्म देवमानुस के कैरेक्टर पोस्टर जारी कर दिए हैं, जिसका निर्देशन तेजस प्रभा विजय देओस्कर ने किया है...

New Update
Film Devmanus Poster मल्टी-स्टारर फिल्म देवमाणूस के प्रभावशाली कैरेक्टर पोस्टर आए सामने
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Film Devmanus Poster: लव रंजन और अंकुर गर्ग की लव फिल्म्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित मराठी फिल्म देवमाणूस (Devmanus) के कैरेक्टर पोस्टर जारी कर दिए हैं, जिसका निर्देशन तेजस प्रभा विजय देओस्कर ने किया है. Mahesh Manjrekar, Renuka Shahane, Subodh Bhave और Siddharth Bodke जैसे दमदार कलाकारों से सजी इस फिल्म के पोस्टर में प्रशंसकों को किरदारों के प्रभावशाली लुक की झलक देखने को मिली है, जिससे कल रिलीज होने वाले बहुप्रतीक्षित टीजर के लिए उत्सुकता बढ़ गई है.

Film Devmanus Poster Impressive character posters of multi-starrer film Devmanus revealed

Film Devmanus Poster Impressive character posters of multi-starrer film Devmanus revealed

देवमाणूस (Devmanus) के नए पोस्टर में फिल्म के मुख्य किरदारों की पहली झलक देखने को मिलती है. महेश मांजरेकर एक साधारण लेकिन गंभीर अवतार में दिखाई देते हैं, उनकी तीखी निगाहें उनके किरदार की गहराई का संकेत देती हैं. रेणुका शहाणे ने एक आकर्षक उपस्थिति के साथ शानदार एंट्री की है. सुबोध भावे पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में दृढ़ संकल्प दिखाते हैं, जबकि सिद्धार्थ बोडके अपनी मुस्कुराहट से रहस्य का माहौल बनाते हैं. पोस्टरों ने कल आने वाले टीज़र के लिए उत्सुकता बढ़ा दी है.

Film Devmanus Poster Impressive character posters of multi-starrer film Devmanus revealed

Film Devmanus Poster Impressive character posters of multi-starrer film Devmanus revealed

लव फिल्म्स की प्रस्तुति, देवमाणूस (Devmanus) का निर्देशन तेजस प्रभा विजय देओस्कर ने किया है और इसका निर्माण लव रंजन और अंकुर गर्ग ने किया है. यह फिल्म 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 Luv Films Unveils Devmanus

Read More

पोते की चाहत ने बुरे फंसे Chiranjeevi, कहा- 'लगता है कि मैं लेडीज हॉस्टल का वार्डन हूं...'

'गधे पर बैठाओ और उसका चेहरा काला कर दो', Ranveer Allahbadia पर जमकर बरसे Mukesh Khanna

Jaya Bachchan ने संसद में बॉलीवुड के लिए ‘दया’ की लगाई गुहार, कहा-‘आप इस इंडस्ट्री को खत्म...’

विवाद के बाद Ranveer Allahbadia का हुआ ब्रेकअप, कथित गर्लफ्रेंड Nikki Sharma ने शेयर किया रहस्यमयी पोस्ट

Advertisment
Latest Stories