Advertisment

Anupam Kher द्वारा फिल्म Tanvi The Great Trailer Launch हुआ, दिखा Shubhangi का फ्रेश फेस, Kajol ने किया सपोर्ट

लगभग 23 साल बाद एक बार फिर एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने निर्देशन की कमान सम्भाली है और एक नए टेलेंट को दुनिया से मिलाने का ज़िम्मा उठाया है....

New Update
Tanvi The Great Trailer Launch
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

लगभग 23 साल बाद एक बार फिर एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने निर्देशन की कमान सम्भाली है और एक नए टेलेंट को दुनिया से मिलाने का ज़िम्मा उठाया है. आज, सोमवार यानी 28 अप्रैल 2025 को अनुपम खेर ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'तन्वी द ग्रेट' (Tanvi The Great) का टीजर लॉन्च किया गया. इस इवेंट में उनके साथ फिल्म एक्ट्रेस काजोल (Kajol) भी मौजूद रही. काजोल ने ही तन्वी उर्फ़ फिल्म की एक्ट्रेस शुभांगी (Shubhangi) को मीडिया और कार्यक्रम में मौजूद लोगों से मिलवाया और बताया कि शुभांगी ‘तन्वी द ग्रेट’ में बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू कर रही हैं.

अनुपम खेर (Anupam Kher) ने कहा

Tanvi The Great Trailer Launch

'तन्वी द ग्रेट' (Tanvi The Great) के टीजर लॉन्च इवेंट के दौरान अनुपम खेर ने कहा “मैं इस मंच पर कई बार आ चुका हूँ, लेकिन आज की स्थिति अलग है. मुझे कभी भी कैमरे के सामने आते हुए घबराहट नहीं हुई, लेकिन जब मैंने 2002 में ‘ओम जय जगदीश’ 23 साल पहले डायरेक्ट किया था, तब मुझे अपने अंदर एक नई ऊर्जा और उत्साह महसूस हुआ था. यह फिल्म राहुल नंदा (Rahul Nanda) की कहानी थी और वाशु भगनानी (Vashu Bhagnani) द्वारा प्रोड्यूस की गई थी, इसलिए मेरी भावना सिर्फ एक अभिनेता की नहीं थी, बल्कि एक निर्देशक के रूप में फिल्म बनाने की थी.”

अनुपम खेर ने आगे कहा कि उन्होंने यह फैसला लिया था कि वह तब तक फिल्म नहीं बनाएंगे, जब तक उन्हें एक ऐसी कहानी नहीं मिलती, जो उनके दिल को छू जाए. 4 साल पहले एक बातचीत के दौरान उन्हें वह कहानी मिल गई, और इसके बाद उन्होंने एक अद्भुत टीम बनाई, जिसमें सिर्फ कुशल कलाकार ही नहीं, बल्कि दिल से अच्छे लोग भी शामिल थे. इस पर उन्होंने कहा कि आज फिल्म तैयार हो चुकी है और वह इसे दुनिया के सामने लाने के लिए उत्साहित हैं.

उन्होंने यह भी कहा, “मेरा पूरा परिवार, मेरे दोस्त, और एक्टिव रिपेयर्स के हमारे छात्र यहां मौजूद हैं, और आज इस यात्रा को साझा करना बेहद अद्भुत है.” अनुपम खेर ने कहा कि फिल्म के उद्घाटन के लिए वह अभिनेत्री को बुलाना चाहते थे, जिन्हें वह बहुत पसंद करते हैं और जो उन्हें एक बेहतरीन कलाकार लगती हैं. वह अभिनेत्री हैं, काजोल! काजोल को लेकर अनुपम ने कहा, “काजोल एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं.”

मानसिक रूप से फिट बताया

काजोल ने इस सम्मान को स्वीकार करते हुए कहा, “यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है कि मैं अनुपम खेर सर के साथ इस मंच पर खड़ी हूँ.” वह न केवल एक शानदार अभिनेता हैं, बल्कि एक मानसिक रूप से बहुत फिट व्यक्ति भी हैं. मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है.” काजोल ने अनुपम खेर की सराहना करते हुए कहा कि वह हमेशा अपने काम में सच्चाई को लेकर चलते हैं और यही उनका सबसे बड़ा गुण है.

Kajol ने दी सलाह 

इस इवेंट के दौरान जब काजोल से पूछा गया कि वह नई पीढ़ी के कलाकारों को क्या सलाह देना चाहेंगी, तो उन्होंने कहा, "सिर्फ खुद को व्यक्त करो. मेहनत करो, क्योंकि मेहनत के बिना सफलता नहीं मिलती और सबसे महत्वपूर्ण, खुद को कभी मत बदलो. यही तुम्हारी असली सफलता है।" अनुपम खेर ने भी इस पर सहमति जताते हुए कहा कि असल में यही राज है, जो कलाकारों को अपनी पहचान बनाए रखने में मदद करता है.

शुभांगी ने कहा 

फिल्म के टीचर लॉन्च के दौरान, एक्ट्रेस शुभांगी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “जब मैं पहली बार खुद को स्क्रीन पर देख रही थी, तो मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा था. मुझे याद है, जब मैं फिल्मों में जाने का सपना देखा करती थी, तब मैंने सोचा था कि एक दिन मेरा चेहरा भी स्क्रीन पर होगा. तन्वी के किरदार को निभाना एक शानदार और समृद्ध अनुभव रहा है. फिल्म में इतने सारे दिग्गजों के साथ काम करने से मेरी नींव मजबूत हुई है और मैं और भी कड़ी मेहनत करने के लिए दृढ़ संकल्पित हूँ.”

इस इवेंट के दौरान ही अनुपम जी ने बताया कि शुभांगी को उनके एक्टिंग स्कूल से ही इस फिल्म के लिए चुना गया है. जहां उन्होंने एक्टिंग की काफी ट्रेनिंग ली है. 

Tanvi The Great Trailer Launch

टैलेंट का लॉन्च, चेहरे का नहीं

आप भी बॉलीवुड के बाकी लोगों की तरह न्यू फेस को लॉन्च कर रहे हैं, जिसमें अब शुभांगी का भी नाम शामिल है, इस बारे में आप क्या कहेंगे?

मीडिया के इस सवाल का जवाब देते हुए अनुपम खेर ने कहा कि चेहरे लॉन्च करना नहीं, बल्कि टैलेंट लॉन्च करना चाहिए. उनके अनुसार, सिनेमा सिर्फ चेहरे दिखाने का नाम नहीं है, बल्कि यह असली प्रतिभा को खोजने और निखारने का काम है. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में आजकल प्रशिक्षित अभिनेता चाहिए, क्योंकि आजकल कास्टिंग सिर्फ एक रूप की नहीं, बल्कि विविधता की तलाश करती है. उन्होंने यह भी कहा कि हीरो या हीरोइन जैसी भूमिकाओं के बजाय, आजकल अभिनेता की जरूरत है.

‘मायापुरी मैगज़ीन’ के सीनियर पत्रकार चैतन्य पादुकोण ने किया सवाल

'तन्वी द ग्रेट' (Tanvi The Great) के लुक लॉन्च इवेंट में ‘मायापुरी मैगज़ीन’ के सीनियर पत्रकार चैतन्य पादुकोण ने अनुपम जी से सवाल किया कि आप इस फिल्म के म्यूजिक के बारे में क्या कहेंगे?

इसके जवाब में अनुपम ने कहा कि गाना फिल्म की आत्मा होते है और इस फिल्म की आत्मा भी इसके गाने है, जिसे ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाले एम.एम. कीरवानी (M.M. Keeravani) ने दिया है. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म बनाने से पहले उन्होंने इसके गाने के बारे में ही बात की थी. साथ ही यह भी बताया कि शुभांगी इस फिल्म में सिंगर का किरदार निभा रही है.

आपको बता दें कि 'तन्वी द ग्रेट' की कहानी अनुपम खेर ने ही लिखी है. जबकि, फिल्म का म्यूजिक ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाले एम.एम. कीरवानी (M.M. Keeravani) ने दिया है. इसके अलावा अनुपम खेर स्टूडियो के बैनर तले ही इसे प्रोड्यूस किया जा रहा है. वहीं, राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC) बतौर को-प्रोड्यूसर फिल्म के साथ जुड़ा है.

by PRIYANKA YADAV

Read More

Janki Bodiwala joins Mardaani 3: शैतान के बाद Rani Mukerji की फिल्म Mardaani 3 में नजर आएंगी Janki Bodiwala, एक्ट्रेस निभाएंगी ये किरदार

FWICE Ban Pakistani Stars in India: भारत के टुकड़ों पर नहीं पलेंगे पाकिस्तानी स्टार्स, FWICE ने लगाया बैन

Pahalgam Terror Attack: Manoj Muntashir ने की पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने की मांग, बोेले- 'अगर भारत चुप रहा...'

Abir Gulaal Delayed: पहलगाम आतंकी हमले के बाद Fawad Khan की फिल्म 'अबीर गुलाल' हुई पोस्टपोन, एक्टर ने लिखा इमोशनल नोट

Tags : CO-director Tanvi Jain | Anupam Kher directorial Film Tanvi: The Great | film Tanvi: The Great | Meet Tanvi | Tanvi: The Great First Look Out | Tanvi The Great PRESS CONFERENCE | Tanvi The Great Trailer | Tanvi The Great Trailer Launch 

Advertisment
Latest Stories