Advertisment

Fragile X Syndrome : सेलेब्स ने दिखाई एकजुटता, शॉर्ट फिल्म के ज़रिए फ्रैजाइल एक्स सिंड्रोम को दी आवाज़

हाल ही में ‘फ्रेजाइल एक्स सिंड्रोम’ पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रजनीश दुग्गल (Rajneesh Duggal) और अमृता खानविलकर (Amruta Khanvilkar) की शॉर्ट फिल्म ‘फ्रेजाइल’ (Fragile) की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया...

New Update
Red Carpet Screening Of Short Film Fragile X S
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

हाल ही में ‘फ्रेजाइल एक्स सिंड्रोम’ पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रजनीश दुग्गल (Rajneesh Duggal) और अमृता खानविलकर (Amruta Khanvilkar) की शॉर्ट फिल्म ‘फ्रेजाइल’ (Fragile) की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. यह फिल्म एक दुर्लभ लेकिन बेहद अहम न्यूरोडेवलपमेंटल डिसऑर्डर पर केंद्रित है, जिससे भारत में अब तक बहुत कम लोग परिचित हैं.

Fragile Celebs showed solidarity gave voice to Fragile X Syndrome through a short film (8)

Fragile Celebs showed solidarity gave voice to Fragile X Syndrome through a short film (7)

‘फ्रेजाइल’ की विशेष स्क्रीनिंग में फिल्म और टेलीविजन की दुनिया की कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं. इस दौरान रजनीश दुग्गल, हितेन तेजवानी (Hiten Tejwani), शरद मल्होत्रा (Sharad Malhotra), विक्की कौशल के पिता श्याम कौशल (Sham Kaushal), रोहित रॉय (Rohit Roy), सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और दीप्ति साधवानी (Deepti Sadhwani) सहित कई अन्य फेमस सेलेब्स मौजूद रहें. इस मौके पर सभी ने इस फिल्म और इसके उद्देश्य की सराहना करते हुए इसे एक ‘सोच बदलने वाली कोशिश’ बताया.

Fragile Celebs showed solidarity gave voice to Fragile X Syndrome through a short film (1)

Fragile Celebs showed solidarity gave voice to Fragile X Syndrome through a short film (2)

रजनीश, हितेन और निर्माता ने कहा

इस मौके पर रजनीश दुग्गल ने कहा कि इस विषय पर फिल्म बनाना उनके लिए "ड्रीम कम ट्रू" जैसा है और उन्होंने इस बीमारी पर लोगों को जागरूक करने का इरादा जताया.

इसके अलावा हितेन तेजवानी ने कहा कि उन्हें पहले इस सिंड्रोम के बारे में जानकारी नहीं थी, लेकिन इस फिल्म के ज़रिए उन्हें समझ आया कि यह कितना गंभीर मुद्दा है.

Fragile Celebs showed solidarity gave voice to Fragile X Syndrome through a short film (3)

Fragile Celebs showed solidarity gave voice to Fragile X Syndrome through a short film (4)

वहीं निर्माता आनंद पाचिगर ने कहा कि यह एक आनुवांशिक तंत्रिका विकास विकार है, जो भारत में बेहद कम लोगों को पता है इसलिए इसके बारे में जानकारी देनी ज़रूरी है.

‘फ्रेजाइल’ को Flow Like Water Films के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है, और इसे रजनीश दुग्गल व आनंद पाचिगर (Anand Pachigar) का समर्थन प्राप्त है. यह भारत की पहली फिल्म है जो खासतौर पर ‘फ्रेजाइल एक्स सिंड्रोम’ पर केंद्रित है—एक ऐसा ‘अनुवांशिक तंत्रिका विकास संबंधी विकार’ (genetic neurodevelopmental disorder), जिससे प्रभावित बच्चों को मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक स्तर पर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.

Fragile Celebs showed solidarity gave voice to Fragile X Syndrome through a short film (5)

Fragile Celebs showed solidarity gave voice to Fragile X Syndrome through a short film (6)

क्या है कहानी

इस फिल्म में अमृता खानविलकर और राजनीश दुग्गलने आरव नामक एक बच्चे के माता-पिता की भूमिका निभाई है, जो इस सिंड्रोम से ग्रस्त है. फिल्म की कहानी इन माता-पिता की आत्म-स्वीकृति और संघर्ष की यात्रा को दर्शाती है—कैसे वे अपने बेटे को समाज में वह इज़्ज़त, करुणा और समानता दिलाने की कोशिश करते हैं, जिसके वह पूर्ण रूप से हकदार है.

Fragile Celebs showed solidarity gave voice to Fragile X Syndrome through a short film (10)

Fragile Celebs showed solidarity gave voice to Fragile X Syndrome through a short film (9)

फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे इस सिंड्रोम से जूझते परिवार सामाजिक कलंक, अज्ञानता और असंवेदनशीलता से प्रभावित होते हैं. निर्देशक ने इन भावनाओं को इतनी सच्चाई और संवेदनशीलता से प्रस्तुत किया है कि दर्शक न केवल भावुक हो जाते हैं, बल्कि सोचने पर भी मजबूर होते हैं.

उम्दा अभिनय, संवेदनशील निर्देशन और एक ज़रूरी संदेश के साथ ‘फ्रेजाइल’ न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री, बल्कि समाज पर भी एक स्थायी छाप छोड़ने की क्षमता रखती है. 

Read More

Saiyaara Box Office Collection: Ahaan Panday और Aneet Padda की लव स्टोरी ने जीता फैन्स का दिल, फिल्म 'सैयारा' ने किया इतना कलेक्शन!

Aamir Khan Praise Saiyaara: आमिर खान ने सैयारा टीम को दी बधाई, कहा- 'Ahaan Pandey और Aneet Padda इतनी खूबसूरती से चमके'

Himesh Reshammiya Birthday: हिमेश रेशमिया के वो आइकॉनिक सॉन्ग जिन्होंने जीता दर्शकों का दिल!

Tanushree Dutta Viral Video: तनुश्री दत्ता ने रोते हुए लगाई मदद की गुहार, बोलीं- “अपने ही घर में हो रहा हैरेसमेंट"

Tags : Many Celebs At Red Carpet Screening Of Short Film Fragile X Syndrome | Red Carpet Screening Of Short Film Fragile X Syndrome | Screening Of Short Film Fragile X Syndrome 

Advertisment
Latest Stories