/mayapuri/media/media_files/2025/12/23/dhurandhar-gaurav-gera-2025-12-23-11-01-35.jpg)
हाल ही में रिलीज़ हुई रणवीर सिंह (Ranveer Singh) स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त धमाल मचा रही है. दुनियाभर में फिल्म अब तक 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है और देशभर में इसके कई शोज़ अब भी हाउसफुल चल रहे हैं. रणवीर सिंह के साथ-साथ अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna), संजय दत्त (Sanjay Dutt), आर माधवन (R. Madhavan) और अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की परफॉर्मेंस को भी जमकर सराहा जा रहा है.
लेकिन इन सबके बीच जिस किरदार ने दर्शकों को सबसे ज्यादा चौंकाया है, वह है फिल्म में हिंदुस्तानी जासूस का रोल निभाने वाले गौरव गेरा (Gaurav Gera). फिल्म में गौरव पाकिस्तान के ल्यारी इलाके में मोहम्मद आलम (Mohammad Alam) के नाम से जूस की दुकान चलाते नज़र आते हैं और रणवीर सिंह के मिशन में अहम भूमिका निभाते हैं.इस किरदार के जरिए गौरव ने अपनी गहरी छाप छोड़ी है.
फिल्म की सफलता से बेहद खुश हैं गौरव
फिल्म को मिल रहे प्यार से गौरव गेरा काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है, “लोग फिल्म देख रहे हैं और मेरे काम की सराहना कर रहे हैं. किसी भी कलाकार के लिए इससे बड़ी उपलब्धि कुछ नहीं होती. ” इसके साथ ही उन्हें नए प्रोजेक्ट्स के ऑफर्स भी मिलने लगे हैं.
ऐसे मिला मौका
‘धुरंधर’ के आडिशन के लिए गौरव को कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के ऑफिस से फोन आया था. इस बारे में गौरव कहते हैं, “मुझे एक भारी-भरकम सीन दिया गया था. मैं एक तरीके का काम करता आया हूं, उसमें मुझे खुफिया एजेंट के रोल में देखने के लिए मुकेश को धन्यवाद कहूंगा, क्योंकि इंडस्ट्री में टाइपकास्टिंग होती है. मैं जो कर सकता हूं, उसकी कसर अपने वीडियो में निकाल लेता हूं. कई कलाकार हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में टाइपकास्टिंग को तोड़ा है, चाहे प्राण साहब हो या अमजद खान साहब. एक्टर को कुछ हटकर करने की जरूरत तो हमेशा महसूस होती है.”
/bollyy/media/post_attachments/9304769c-6fe.jpg)
दाढ़ी ने बदल दिया लुक
फिल्म के लिए गौरव को दाढ़ी बढ़ाने के लिए कहा गया. इस बारे में बताते हुए वे कहते हैं “कई बार मन में आया की कह दूं कि नकली दादी लगा लेते हैं, लेकिन फिर कहा नहीं. पिछले पूरे साल मैं दाढ़ी में ही रहा. दूसरे काम नहीं ले पाया .सबसे दूरी बनाए रखता था कि कहीं कोई फोटो न खींच ले. खैर दाढ़ी बढ़ाना बिल्कुल सही निर्णय था. पहली बार जब मैंने खुद को शीशे में देखा, तो बुड्ढा जैसा महसूस हुआ. मुझमें वह डर कभी नहीं रहा है कि कुछ दिन नहीं दिखूंगा तो क्या होगा. 25 साल से इंडस्ट्री में हूं. कई बार लोग मुझे भूले हैं. नया होता तो शायद ऐसा लगता.”
Also Read:कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे ने दिल्ली में बढ़ाया फिल्म ‘तू मेरी, मैं तेरा’ का प्रमोशनल उत्साह
विवाद पर कहा
फिल्म को लेकर जो विवाद चल रहा है, उस पर भी गौरव ने बात की. उन्होंने कहा, “रहमान डकैत को खौफ फैलाने के लिए जाना जाता था. फिल्म में जो दिखाया गया है, वो सही है.आज की पीढ़ी कंधार हाइजैक, संसद हमले के बारे में शायद ना जानती हो. इस फिल्म से लोगों को एक प्रोजेक्ट दे दिया है कि ढूंढो क्या हुआ था. जो दिमाग पर चश्मा लगाकर देखेंगे, उन्हें यह फिल्म प्रोपेगेंडा ही लगेगी. फिल्म की तरह देखें, तो बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.”
/bollyy/media/post_attachments/images/2025/12/09/article/image/gaurav-gera-Dhurandhar-look-1765280833639-315753.webp)
कौन हैं गौरव गेरा?
गौरव गेरा का जन्म 23 सितंबर 1973 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ था. उनकी शुरुआती पढ़ाई गुड़गांव में हुई और 1996 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से उन्होंने बीकॉम किया. इसके बाद दिल्ली की एक एकेडमी से फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा भी लिया. कॉलेज के दिनों से ही गौरव ड्रामा में हिस्सा लेते थे और कॉमेडी करते थे.करीब तीन साल तक गुड़गांव के किंगडम ऑफ ड्रीम्स में लाइव नाटक झुमरू में काम किया. कुछ समय के लिए रेडियो जॉकी का काम भी किया.
कॉमेडी से टीवी और फिल्मों तक
गौरव टीवी से उठे एक्टर हैं. उन्होंने 2001 में कॉमेडी शो लाइफ नहीं है लड्डू से टीवी डेब्यू किया. इसके बाद वे जो श्श्श..कोई है, जस्सी जैसी कोई नहीं, सीआईडी, द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो, बाथरूम सिंगर, देख इंडिया देख, बात हमारी पक्की है, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, नागिन, झलक दिखला जा, बिग बॉस 11, और किचन चैंपियन जैसे शो में दिखाई दिए. गौरव ने फिल्म क्यों हो गया ना से बॉलीवुड में कदम रखा और फिर नील एंड निक्की और द शौकींस जैसी फिल्म कीं. लेकिन अब जाकर उन्हें पहचान मिली है.
/bollyy/media/post_attachments/img/article-20251234217253762737000-546226.webp)
छुटकी के रोल निभाकर लोगों को हंसाया
‘धुरंधर’ में गंभीर किरदार निभाने वाले गौरव की कॉमेडी लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देती है. गौरव ने अलग रोल भले ही किए लेकिन कॉमेडी को कभी नहीं छोड़ा और हमेशा लोगों को हंसाने का काम किया. उनके शॉपकीपर और छुटकी वाले कॉमेडी वीडियोज को लोग सोशल मीडिया पर खूब देखते हैं.
/bollyy/media/post_attachments/2a80vbaa8u5g1-350402.jpeg)
मां से मिली मिमिक्री की प्रेरणा
अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनकी मां का ऑब्जर्वेशन बहुत अच्छा है और मिमिक्री का गुण भी उन्हें अपनी मां से ही मिला है. मिमिक्री की प्रेरणा उन्हें अपनी माँ से मिली है. उन्होंने इस बारे में बताते हुए कहा, “मेरी मां घर पर पड़ोसियों और रिश्तेदारों की नकल करती थीं. एक रिश्तेदार थोड़ा अलग तरीके से बात करते थे. मां उनकी मिमिक्री करती थीं जिसे देखकर मुझे बहुत मजा आता था.”
Also Read:‘Bigg Boss’ मेरे लिए एक इमोशनल और इंटरनल जर्नी रही’ — Ashnoor Kaur
/bollyy/media/post_attachments/2016/10/gaurav-gera-759-127445.jpg)
सोशल मीडिया पर रहते हैं एक्टिव
गौरव गेरा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. वे अपने दोस्त, मशहूर कॉमेडियन कीकू शारदा के साथ अक्सर मज़ेदार और फनी वीडियो शेयर करते रहते हैं, जिन्हें दर्शक खूब पसंद करते हैं. उनके इन्स्टाग्राम पर 548K फोलोवर्स है.
52 वर्षीय गौरव गेरा ने फिल्म ‘धुरंधर’ में अपने किरदार को बेहद खूबसूरती और गहराई से निभाया है. यही वजह है कि फिल्म की सफलता में उनके योगदान को भी अहम माना जा रहा है.
about ranveer singh | Dhurandhar Movie | Dhurandhar Movie Review | hindi | Bollywood Film not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/cover-2672-2025-12-19-19-56-51.png)